Day: December 8, 2022

  • India vs bangladesh ODI: रोहित शर्मा ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, कितनी खतरनाक है चोट? जानिए कप्तान ने क्या कहा

    India vs bangladesh ODI: रोहित शर्मा ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, कितनी खतरनाक है चोट? जानिए कप्तान ने क्या कहा

    India vs Bangladesh ODI: बांग्लादेश ने भारत को दूसरा वनडे में पांच रन से हरा दिया है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 266 रन बना सकी। इस मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। उनके बाएं अंगूठे में फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद रोहित को अस्पताल भी ले जाया गया था।

                                  India vs Bangladesh ODI

    वह स्टेडियम में लौटे, लेकिन उनके बाएं अंगूठे में पट्टी लगी थी। ऐसे में वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। साथ ही ओपनिंग करने भी नहीं आए। रोहित नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने वहां से मैच लगभग पलट दिया था। चोटिल अंगुली के बाद भी रोहित ने 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। भारत को आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी। गेंद मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में थी और रोहित स्ट्राइक पर थे। 

    पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी और तीसरी गेंद पर रोहित ने लगातार दो चौके जड़े। इसके बाद चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। आखिरी दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर रोहित ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर ने यॉर्कर बॉल फेंकी और कोई रन नहीं बना। इस तरह बांग्लादेश ने जीत हासिल की। मैच का टर्निंग पॉइंट 48वां ओवर रहा, जिसमें मोहम्मद सिराज स्ट्राइक पर थे और रहमान ने यह ओवर मेडन निकाला। इस ओवर में कोई रन नहीं बना और भारत के लिए गेमचेंजर साबित नहीं हुआ।

    BCCI on Twitter: “Gets hit Comes back for the teamWalks in at No.9 in a run-chase Scores 51*(28) to get us close to the target Take a bow captain!

    मिडिल ओवर्स में गेंदबाजों ने काफी निराश किया

    यही वजह है कि मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की गेंदबाजी पर सबसे ज्यादा गुस्सा निकाला. उन्होंने हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि गेंदबाजी में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी. 69 रन पर 6 विकेट निकाल लिए थे, लेकिन फिर मिडिल ओवर्स और आखिर में गेंदबाजों ने निराश किया है.

    रोहित ने मैच के बाद क्या कहा?

    रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह (अंगूठे की चोट) बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उसमें कुछ चोट जरूर है, लेकिन अच्छी बात है कि फ्रैक्टर नहीं है. यही कारण था कि मैं बैटिंग कर सका. जब आप मैच हारते हैं, तो पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों चीजें होती हैं. 69/6 से उन्हें (बांग्लादेश) को 270 तक का स्कोर बनाने देना, हमारे गेंदबाजों की कमी दिखाता है. हमारी शुरुआत ठीक थी, लेकिन मिडिल ओवर्स और आखिर में थोड़ी निराशा हुई है. पिछले मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. इस पर हमें काम करने की जरूरत है.

    Read – https://newsdiggy.com/supreme-court-judges-donate-50000-50-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%be/

  • 50 हजार का मुआवजा: कोरोना से मौत होने पर मिलेगा मुआवजा मिलने तक की पूरी प्रोसेस जानिए आवेदन करने से लेकर

    50 हजार का मुआवजा: कोरोना से मौत होने पर मिलेगा मुआवजा मिलने तक की पूरी प्रोसेस जानिए आवेदन करने से लेकर

    कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार का मुआवजा केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। कोरोना से मौत का सर्टिफिकेट इसके लिए दिखाना अनिवार्य होगा। आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ये राशि जिला की तरफ से जारी की जाएगी। कोरोना से मौत की कुछ दिन पहले ही सरकार ने परिभाषा भी तय की थी। कोरोना से मौत होने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 50 हजार का मुआवजा के भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ही गाइडलाइन बनाने को कहा था।

     

    सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने क्या कहा है?

    कोरोना की वजह से मरने वालों के परिजनों को सुप्रीम कोर्ट ने NDMA को जून में आदेश दिया था कि वो मुआवजे के भुगतान के लिए गाइडलाइन बनाए। 6 हफ्ते का वक्त इसके लिए NDMA को दिया गया था। NDMA को ही मुआवजे की रकम भी तय करनी थी। NDMA ने ये गाइडलाइन इसी के बाद बनाई। कोरोना से मौत पर परिवार को 50-50 हजार रुपए का केंद्र सरकार ने बुधवार को कोर्ट को बताया कि मुआवजा दिया जाएगा।

     

    मुआवजा किसे मिलेगा?

    आधार से जुड़े खाते में मुआवजे की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। कोरोना की वजह से मरने वाले के निकटतम परिजन को मुआवजा मिलेगा।

     

    प्रोसेस क्या होगी आवेदन करने की

    (DDMA) की तरफ से जारी एक फॉर्म भरकर जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी या जिला प्रशासन को आवेदन करना होगा। सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ लगने वाली आवेदन के इस फॉर्म पर जानकारी भी देनी होगी। सबसे जरूरी कोरोना से हुई मौत का डॉक्युमेंट्स में डेथ सर्टिफिकेट होगा। साथ ही जिसे मुआवजा मिलना है, मृतक का आधार कार्ड भी उसका देना होगा। DDMA ऑफिस में या आप कलेक्ट्रेट कार्यालय में ये आवेदन जमा कर सकते हैं। जिला स्तर पर कमेटी का इसके लिए सरकार ने गठन किया है।

     

    इस कमेटी में चीफ मेडिकल ऑफिसर, एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (अगर जिले में है तो) और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, सब्जेक्ट एक्सपर्ट शामिल होंगे। आवेदन की जांच ये कमेटी ही करेगी और शिकायतों का निपटारा भी इस पूरी प्रक्रिया में आ रही करेगी। आप अपने जिले के इन अधिकारियों से ज्यादा जानकारी के लिए बात कर सकते हैं।

     

    क्या ये अलग से मुआवजा दे रहे हैं

    कई राज्य कोरोना से मौत पर फिलहाल असम,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,बिहार,मध्यप्रदेश,कर्नाटक,हरियाणा, समेत मुआवजा दे रहे हैं।

     

    आपको दोनों योजनाओं का ऐसे में क्या लाभ मिलेगा?

    कुछ भी इस बारे में स्पष्ट नहीं है, लेकिन ये राशि राज्य सरकार के ही स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड से केंद्र सरकार के एफिडेविट के मुताबिक ये दी जाएगी। कोई एक राशि ही इस वजह से राज्य दो में माना जा रहा है कि मुआवजे के तौर पर दे सकते हैं।

     

    डॉ. केके शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य निदेशालय राजस्थान के निदेशक अभी केंद्र सरकार ने मुआवजे की केवल घोषणा की है। केंद्र सरकार की तरफ से कोई राज्य में इसको लेकर गाइडलाइन नहीं आई है। कैसे इसका इम्प्लीमेंटेशन का पता चलेगा कि गाइडलाइन आने के बाद ही किया जाएगा।

     

    कब तक मुआवजे की राशि मिलेगी?

    आवेदन करने के 30 दिन के भीतर ही मृतक के परिवार के मामले का निपटारा करना होगा। 30 दिन के भीतर आपको यानी अगर कागजात सही पाए जाते हैं तो मुआवजा मिल जाएगा। आपका आवेदन रिजेक्ट होता है तो आपको 30 दिन के अंदर ही सूचना दी जएगी। आपको ये भी बताया जाएगा कि साथ ही आपका आवेदन रिजेक्ट क्यों हुआ।

     

    केरल और राजस्थान ने इस कदम पर केंद्र सरकार के विरोध भी जता चुके हैं। केंद्र सरकार राज्यों को इसके लिए कहना है कि राज्यों को अलग से फंड दें। फिलहाल जो उसमें फंड की व्यवस्था की गई है वो राज्यों के पास से ही जाना है। इससे राज्य सरकारों पर 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा का माना जा रहा है कि आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

  • Gujrat and Himachal Election Result 2022: गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत, हिमाचल में कांग्रेस की झोली

    Gujrat and Himachal Election Result 2022: गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत, हिमाचल में कांग्रेस की झोली

    Gujrat and Himachal Election Result Report

    Election Results 2022 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 139 सीटों पर जीत हासिल की है और 17 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है, और 1985 के विधानसभा चुनावों में 149 सीटों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार दिख रही है। इस बीच, कांग्रेस, भाजपा के साथ करीबी मुकाबले के बाद हिमाचल प्रदेश चुनाव को फिर से जीतने में सफल रही है, जो पहाड़ी राज्य में प्रवृत्ति को कम करने की उम्मीद कर रही थी। 

    नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

    धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता। 

    Narendra Modi on Twitter: “Thank you Gujarat. I am overcome with a lot of emotions seeing the phenomenal election results. People blessed politics of development and at the same time expressed a desire that they want this momentum to continue at a greater pace. I bow to Gujarat’s Jan Shakti.

    कांग्रेस ने अपने खराब प्रदर्शन के लिए आप और एआईएमआईएम को जिम्मेदार ठहराया जबकि राहुल गांधी ने जनादेश स्वीकार किया और वादा किया कि पार्टी कड़ी मेहनत करेगी।

    आप का प्रदर्शन उनके चुनाव प्रचार की चकाचौंध की तुलना में कम रहा। लेकिन गुजरात के वोटों ने इसे एक राष्ट्रीय पार्टी बना दिया जिसके लिए आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को धन्यवाद दिया।

    हम गुजरात के लोगों का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।

    हम पुनर्गठन कर, कड़ी मेहनत करेंगे और देश के आदर्शों और प्रदेशवासियों के हक़ की लड़ाई जारी हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2022 लाइव अपडेट भाजपा को हराने और हिमाचल प्रदेश में सत्ता में वापसी के रास्ते पर कांग्रेस के साथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि वह लोगों द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यपाल के कार्यालय जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद।

    सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है।

    फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।

    Rahul Gandhi on Twitter: “हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है।फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।

    गुजरात चुनाव: पार्टीवार रुझान और परिणाम

    Gujrat election result 2022

     

    बीजेपी – 156 (जीत- 141, लीड- 15)

    कांग्रेस – 17 (जीत- 15, लीड- 2)

    आप – 5 (जीत – 5; लीड – 0)

    समाजवादी पार्टी – 1 (जीत – 1; लीड – 0)

    इंडिपेंडेंट – 3 (जीत- 3; लीड- 0)

    जबकि कांग्रेस एक विनाशकारी प्रदर्शन के बावजूद प्रमुख विपक्ष के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल रही है। नवीनतम रुझान के अनुसार, कांग्रेस विधानसभा की ताकत के दसवें हिस्से से भी कम 17 सीटों पर सीमित हो सकती है।

    हिमाचल चुनाव: पार्टीवार रुझान और परिणाम

    Himachal pradesh election result 2022

    कांग्रेस – 40 (जीत- 39, लीड- 1)

    बीजेपी – 25 (जीत- 18, लीड- 7)

    निर्दलीय – 3

    इसके बाद वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में लगभग 1.92 लाख मतों के अंतर से भारी जीत दर्ज की। गृह मंत्री अमित शाह ने पहले कहा था कि अगर भाजपा अपने गढ़ में एक और जीत दर्ज करती है तो श्री पटेल मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे।

    आइए जानते हैं कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती थीं?

    अपनी बड़ी तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रित कांग्रेस को गुजरात में एक सांकेतिक अभियान के रूप में देखा गया, जहां उसने 2017 में 77 सीटें जीतीं, और हिमाचल प्रदेश में, जहां पिछले कुछ दशकों का रुझान उसे बोनस अंक देता है। दिल्ली निकाय चुनावों में जिसमें हिमाचल प्रदेश से अधिक मतदाता थे। कांग्रेस ने केवल नौ सीटों पर जीत हासिल की।

    Read – https://newsdiggy.com/delhi-mcd-election-results-2022-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80/