पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल अपनी नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ (Ikk Kudi) के साथ स्क्रीन पर वापसी कर चुकी हैं। फिल्म में शहनाज ने हर सीन में जान डाल दी है और उनके फैंस इस फिल्म को देखकर काफी खुश होंगे। हालांकि, केवल फैंस के भरोसे फिल्म चलना मुश्किल है; न्यूट्रल ऑडियंस को यह पसंद आए तो ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी।
क्या है Ikk Kudi कहानी
फिल्म इक कुड़ी (Ikk Kudi) की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शादी से डर लगता है क्योंकि उसके परिवार में किसी की शादी सफल नहीं रही। उसकी दादी बार-बार उससे कहती हैं कि शादी सोच-समझकर करनी चाहिए। जब उसकी शादी तय होती है, तो वह यह पता लगाने की कोशिश करती है कि उसका मंगेतर सही है या नहीं।
इक कुड़ी (Ikk Kudi) फिल्म में एक नया कान्सेप्ट अपनाने कि कोशिश कि गई है जिसमे दो प्रेम कहानियाँ एक साथ चल रही है, जिसमे एक कहानी 1950 के दशक की तो दूसरी कहानी आज के माहौल पर आधारित है । कहानी में ट्विस्ट और कैसे सब होगा, इसे देखने के लिए थिएटर जाना ही पड़ेगा।
फिल्म के दो पहलू
‘इक कुड़ी’ (Ikk Kudi) को आप एक वन टाइम वॉच फिल्म कह सकते हैं। फर्स्ट हाफ में कॉमेडी सीन और बढ़िया पेस आपको बांधे रखते हैं, लेकिन इंटरवल से पहले फिल्म थोड़ी स्लो हो जाती है। सेकेंड हाफ भी धीमा है और कहानी में नया पन देखने को नहीं मिलता। लेकिन शहनाज गिल की एक्टिंग फिल्म को उठाए रखती है। उनके बिना यह फिल्म मुश्किल से चल पाती।
कैसी है अदाकारी?
शहनाज गिल ने हर इमोशन को शानदार तरीके से निभाया है। चाहे कॉमेडी सीन हों, इमोशनल सीन हों या अपने मंगेतर के साथ सीन, उन्होंने अपने किरदार को पूरी तरह जीवंत बना दिया है।
शहनाज ने अपनी दादी के जवानी वाले सीन में भी कमाल किया है। शहनाज के अलावा निर्मल ऋषि का भी काम शानदार है। उनकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म में जान डालती है। इसके अलावा फिल्म में किसी और किरदार में कुछ ऐसा यादगार नहीं है।
निर्देशन और कहानी
फिल्म के लेखक और निर्देशक अमरजीत सिंह सेरोन हैं। उनका काम एवरेज है। कहानी में नया पन नहीं है और डायरेक्शन सिर्फ औसत ही कहा जा सकता है। शहनाज गिल का इस्तेमाल सही किया गया है, लेकिन राइटिंग में जो सबसे ज्यादा सुधार की जरूरत थी, वो नहीं किया गया।
कुल मिलाकर ‘इक कुड़ी’ (Ikk Kudi) में शहनाज गिल की एक्टिंग देखने लायक है। अगर आप उनके फैन हैं तो यह फिल्म जरूर देखें। कहानी या डायरेक्शन में कोई नया ट्विस्ट नहीं है, इसलिए इसे केवल वन टाइम वॉच फिल्म के तौर पर ही देखा जा सकता है।


