G20 Summit 2023
भारत की अध्यक्षता में G20 Summit शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को बैठकें आयोजीत की गई। इस समिट में कई देशों के प्रमुख ने हिस्सा लिया, जिसमें इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी व अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हुए, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैको समेत दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता शामिल हुए।
G20 Summit शिखर सम्मेलन को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की खास सुंदर ढंग से सजाया गया था। स्कूल कॉलेज बंद होने के साथ ही दिल्ली के कई इलाकों की आवाजाही को भी सीमित कर दिया गया था, इसके साथ सुरक्षा की भी कूडी पाबंदी लगाई गई थी। मेहमानों के स्वागत की जिम्मेदारी केंद्रीय राज्यमंत्रियों को दी गई थी।
देश के कई बड़े नेताओं के साथ हुई बैठक
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत देश के कई राष्ट्रध्यक्ष शुक्रवार 8 सितंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। 8 सितंबर को मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठकें की थी। वही बता दे की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस सम्मेलन में भाग नहीं लिया।
पीएम मोदी ने भारत मंडपम पर किया नेताओं का स्वागत
सितंबर को शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई। विश्व के प्रमुख नेताओं का स्वमेलन स्थल भारत मंडपम पहुंचने पर पीएम मोदी द्वारा स्वागत किया गया। सम्मेलन का पहला प्रमुख सूत्र शनिवार सुबह 10.30 बजे के बाद शुरू हुआ था। इस समिट के तीन मुख्य सेशन ‘एक पृथ्वी’ एक परिवार और एक भविष्य’ के विषय पर आधारित था।
ये भी पढ़ें: G20 Summit:- जी20 की अध्यक्षता, भारत को सौंपी गई, द्विपक्षीय बैठकों का सिलसिला समापन
अफ्रीकी संघ को बना G20 का नया सदस्य देश
शिखर सम्मेलन के पहले सेशन में पीएम मोदी द्वारा अफ्रीकी संघ का G20 के सदस्य बनाने के प्रस्ताव को सभी सदस्यो ने स्वीकार किया। पीएम मोदी को ग्रुप के सभी सदस्य की कि सबके साथ की भावना को ध्यान में रखकर, भारत ने अफ़्रीकी संघ को G20 की स्थायी सदस्यता प्रदान करने का प्रस्ताव पेश किया है। मेरा विश्वास है कि आपकी सहमति से हम सब सहमत हैं। इस प्रस्ताव पर सहमत हैं।
गांधी को श्रद्धांजलि देते समय भावुक क्यों हुए ब्राजीली राष्ट्रपति
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा, ‘जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उठा।’
क्या कहा पीएम मोदी ने?
शनिवार को G20 Summit के नेताओं से पीएम मोदी ने वैश्विक विश्वास की कमी को खत्म करने का आग्रह किया।
18 वें G20 शिखर सम्मेलन के सूत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सभी तथा नैतिक भलाई के लिए एकसाथ चलने का समय है। कोरोना महामारी वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बाद पुरे विश्व को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ा और यूक्रेन के युद्ध के कारण ये और बढ़ गई । इसलिए हमे यह याद रखना चाहिए कि हम कोविड जैसी महामारी को हरा सकते हैं तो हम इस विश्वास की कमी की चुनौती पर भी जीत हासिल कर सकते।
पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी G20 की अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी है। उन्होंने इसके लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई भी दी। बता दें कि भारत को बीते साल इंडोनेशिया से G20 की अध्यक्षता मिली थी। फिलहाल G20 सम्मेलन का तीसरा सत्र चल रहा है। इस सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भी चर्चा हुई।