सुहानी शाह और बागेश्वर: बाबा बागेश्वर धाम के बाद,अब जादूगर दीदी का बोल बाला।

सुहानी शाह और बागेश्वर

सुहानी शाह और बागेश्वर : क्या तुम्हारे चाचा का नाम? वाले बागेश्वर बाबा के बाद अब इंडिया की ऑन एंड ऑनली फीमेल मैजिशियन “सुहानी शाह” देश भर की मीडिया मे चर्चित हैं। जो देश भर मे अपनी माइंड रीडिंग से सबको चमत्कार कर रही हैं।

 

आखिर है कोन सुहानी शाह

बाबा बागेश्वर धाम के बाद अब देश भर मे भारत की ऑन एंड ऑनली फीमेल मैजिशियन न्यूज मे चर्चित हो रही हैं। जिन्होंने युट्यूबर संदीप माहेश्वरी के शो मे आकर काफी पॉपुलैरिटी गईं करी है। सुहानी शाह 33 वर्षीय 29 जनवरी,1990 मे उदयपुर, राजस्थान मे एक मिडल क्लास फैमिली मे जन्मी एक लड़की हैं।

जिन्होंने 2nd क्लास मे ही अपना स्कूल छोड़ दिया था और दुनिया घूमने के लिए निकल गई थी क्योंकि उन्हें लगता था की कोई भी स्कूल उन्हें वो एक्सपीरियंस नही दे सकता जो उन्हें दुनिया घूमने का एक्सपीरियंस ने दिया है। इसी वजह से सुहानी ने कभी भी प्रॉपर स्कूलिंग नही करी है। उन्होंने सिर्फ अपने पैशन के लिए गुजरात मे एक मैजिशियन और माइंड रीडिंग का कोर्स ही किया है।

 

ये भी पढ़े: Mohan Bhagwat: मोहन भागवत ने कहा कि पुरोहितों ने जातियां और संप्रदाय बनाए, भगवान नहीं

 

सुहानी शाह के 5000+ मैजिशियन शोज़

सुहानी शाह मे मैजिशियन बनने की इतनी लगन थी की मात्र 7 साल की उम्र मे 1997 मे ठकोरभाई देसाई हाल, अहमदाबाद मे हुआ था। जिसके लिए सुहानी को ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन की तरफ से जादूपरी का खिताब भी मिला था। उसके बाद सुहानी एक यूट्यूब क्रिएटर भी बनी और देश दुनिया घूम कर अलग अलग जगह घूम कर 2019 तक 5000 से ज्यादा शोज़ कर चुकी हैं और अपनी एक किताब “Unlesh your Hidden Powers” के नाम से पब्लिश भी करा चुके हैं और माइंड रीडिंग के टॅलेंट से बोहोत लोगो को चौंका भी चुकी हैं।

 

सुहानी शाह का करेंट पेश

हर चीज़ का एक्सपीरिएंस फिर वो चाहे मैजिशियन हो चाहे इल्यूसियनिस्ट हो या माइंड रीडर का लेकर हलफिलहाल मे सुहानी गोवा मे “सुहानी माइंडकेयर” के नाम से एक क्लिनिक चला रही हैं और वहां मेंटालिस्ट के रूप मे काम कर रही हैं।

Scroll to Top