NEWS DIGGY

news diggy

Bihar Covid Case: आगरा के बाद बिहार के गया में कोरोना की एंट्री, विदेश से आए 4 लोग कोविड से संक्रमित

बिहार

Bihar Covid Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटे शख्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने से आतंक मचा ही था कि अब बिहार के गया में चार संक्रमित मिले हैं. गया एयरपोर्ट पर RTPCR देख – रेख के दौरान इंग्लैंड और म्यांमार से आए चार पर्यटक कोविड संक्रमित मिले हैं. इसके बाद गया का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. इन चारों यात्री के संपर्क में आये लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: चीन में कोरोना ने मचाया तूफ़ान एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख लोगों के संक्रमित होने की आशंका

 

किस तरह से पता चला कि बिहार में  चार पर्यटक कोरोना से संक्रमित हैं?

गौरतलब है कि बिहार में  गया में दो दिवसीय बौद्ध सेमिनार होने वाला है. इस सेमिनार में दलाई लामा भी जुड़ेंगे सेमिनार में विश्व कि कई जगह से बौद्ध भिक्षु आ रहे हैं. इस कारण से गया एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. इसी टेस्ट के दौरान चार पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद से तहलका मच गया है।

गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने क्या बताया?

बिहार में गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए विमान पर सवार यात्रियों की कोरोना की जांच आरटीपीसीआर कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई, इनमें से तीन कोरोना संक्रमित मिले, तीनों इंग्लैंड के रहने वाले हैं, जिन्‍हें बोधगया के एक होटल में होम आइसोलेट कर दिया गया है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने किन नियमों का पालन करने की अपील की है?

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि म्यांमार से आया एक विदेश पर्यटक भी कोरोना संक्रमित मिला है, जो गया से पटना जाकर दिल्ली रवाना हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन जरूर करें।