NEWS DIGGY

Blast In Afghanistan : अफगानिस्तान में बस में जोरदार धमाके से अब तक पांच की मौत और कई घायल

अफगानिस्तान

Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में सड़क हादसे की घटना सामने आई हैं। बता दें कि बस में अचानक धमाका हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई घायल होने की खबर हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई लोगों के ङायल होने की खबर हैं। उत्तरी बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों की थी।

क्या इससे पहले भी अफगानिस्तान ऐसी ही किसी घटना का सामना करना पड़ा था?

इससे पहले नॉर्थ अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट की खबर सामने आई थी जिसमें 10छात्र समेत 16लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके से धरती दहली थी।जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोग इस धमाके में घायल बताए जा रहे थे हालांकि इस हमले की जिम्मे,दारी किसी ने नहीं ली थी। बता दें कि जब से तालिबान का अफगानिस्तान का कब्जा हुआ हैं तभी से देश में मासूमों की जान जा रही हैं। 

Read – https://newsdiggy.com/india-gdp-growth-rate-decreasing-continuously-for-the-last-5-6-years-by-world-bank/