Blog

  • Delhi MCD Election Results 2022 : एमसीडी चुनाव में जीत के बाद AAP की केजरीवाल बोले – मत करो अहंकार

    Delhi MCD Election Results 2022 : एमसीडी चुनाव में जीत के बाद AAP की केजरीवाल बोले – मत करो अहंकार

    Delhi MCD Election 2022 के लिए जारी मतगणना पूरी हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 104 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में कुल 1349 उम्मीदवार थे।

    जीत के बाद बधाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं। 

    वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 वर्ष लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 वर्ष लंबे (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंका। इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं।‘

    कांग्रेस ने कहा हम अपनी हार स्वीकार करते हैं, लेकिन हमारा वोट शेयर बढ़ाए।

    एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं। अरविंद केजरीवाल को जीत पर बधाई। उम्मीद है कि अब बहानेबाजी नहीं की जाएगी। विधानसभा चुनावों की तुलना में कांग्रेस के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है। भारत जोड़ो यात्रा अगर दिल्ली के करीब होती या गुजर रही होती तो हो सकता है कि हमें ज्यादा फायदा मिलता। 

    AAP की जीत

    दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 104 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी कब्जा जमाया है।नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

    दिल्ली सरकार CM केजरीवाल ने क्या कहा?

    सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हमने दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार ख़त्म किया, वैसे ही MCD में लूटपाट और लैंटर से वसूली बंद करेंगे। कई बड़े नेता कहते थे कि स्कूल-हॉस्पिटल से वोट नहीं मिलते। दिल्ली की जनता ने देश को संदेश दे दिया है कि स्कूल-अस्पताल से भी वोट मिलते हैं।

    अंहकार मत करो, AAP की जीत के बाद बोले केजरीवाल

    एमसीडी चुनाव बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पार्टी दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश फूंका और मैसेज दिया कि अहंकार मत करो। अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है और वो इसे जरूर निभाएंगे।

    MCD Election Results: जीते उम्मीदवारों की लिस्ट

    वार्ड- 1 नरेला से श्वेता खत्री (आप)

    वार्ड- 2 बांकेर से दिनेश कुमार (आप)

    वार्ड- 3 होलंबी कला से नेहा (आप)

    वार्ड- 4 अलीपुर से योगेश (बीजेपी)

    वार्ड- 5 बख्तावरपुर से जनता देवी (बीजेपी)

    वार्ड- 6 बुराड़ी से अनिल कुमार त्यागी (बीजेपी)

    वार्ड- 7 कादीपुर से मुनेश देवी (आप)

    वार्ड- 8 मुकुंदपुर से गुलाब सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 9 संतनगर से रूबी (आप)

    वार्ड- 10 झड़ोदा से गगन चौधरी (आप)

    वार्ड- 11 तिमारपुर से प्रोमिला गुप्ता (आप)

    वार्ड- 12 मलकागंज से रेखा (बीजेपी)

    वार्ड- 13 मुखर्जी नगर से राजा इकबाल सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 14 धीरपुर से नेहा अग्रवाल (आप)

    वार्ड- 15 आदर्श नगर से मुकेश कुमार गोयल (आप)

    वार्ड- 16 आजादपुर से सुमन कुमारी (बीजेपी)

    वार्ड- 17 भलस्वा से अजीत सिंह यादव (आप)

    वार्ड- 18 जहांगीरपुरी से टिम्सी शर्मा (आप)

    वार्ड- 19 स्वरूप नगर से जोगिंदर सिंह (आप)

    वार्ड- 20 समयपुर बादली से गायत्री देवी (बीजेपी)

    वार्ड- 21 रोहिणी-ए से प्रदीप मित्तल (आप)

    वार्ड- 22 रोहिणी-बी से सुमन सिंह राणा (आप)

    वार्ड- 23 रिठाला से नरेंद्र कुमार सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 24 विजय विहार से पुष्पा (आप)

    वार्ड- 25 बुद्ध विहार से अमृत जैन (आप)

    वार्ड- 26 पूठ कलां से रितु मुकेश कुमार (आप)

    वार्ड- 27 बेगमपुर से जयभगवान यादव (बीजेपी)

    वार्ड- 28 शाहबाद डेयरी से राम चंदर (आप)

    वार्ड -29 पूठ खुर्द से अंजु देवी (बीजेपी)

    वार्ड- 30 बवाना से पवन कुमार (आप)

    वार्ड- 31 नांगल ठाकरन से बबीता (बीजेपी)

    वार्ड- 32 कंझावला से संदीप (आप)

    वार्ड- 33 रानीखेड़ा से मनीषा कराला (आप)

    वार्ड- 34 नांगलोई से हेमलता (आप)

    वार्ड- 35 मुंडका से गजेंद्र सिंह दरल (स्वतंत्र)

    वार्ड- 36 निलोठी से बबीना शौकीन (आप)

    वार्ड- 37 किराड़ी से रमेश चंद (आप)

    वार्ड- 38 प्रेम नगर से नीला कुमारी (बीजेपी)

    वार्ड- 39 मुबारकपुर से राजेश कुमार गुप्ता (आप)

    वार्ड- 40 निठारी से ममता गुप्ता (आप)

    वार्ड- 41 अमन विहार से रविंद्र भारद्वाज (आप)

    वार्ड- 42 मंगोलपुरी से राजेश कुमार (आप)

    वार्ड- 43 सुल्तानपुरी-ए से बॉबी (आप)

    वार्ड- 44 सुल्तानपुरी-बी से दौलत (आप)

    वार्ड- 45 ज्वालापुरी से संतोष देवी (आप)

    वार्ड- 46 नांगलोई जाट से पूनम सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 47 निहाल विहार से मंदीप सिंह (कांग्रेस)

    वार्ड- 48 गुरु हरकिशन नगर से मोनिका गोयल (बीजेपी)

    वार्ड- 49 मंगोलपुरी-ए से धर्म रक्षक (आप)

    वार्ड- 50 मंगोलपुरी- बी से सुमन (आप)

    वार्ड- 51 रोहिणी- सी से धर्मवीर शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 52 रोहिणी- एफ से रितु गोयल (बीजेपी)

    वार्ड- 53 रोहिणी- ई से प्रकाश वाही (बीजेपी)

    वार्ड- 54 रोहिणी- डी से स्मिता (बीजेपी)

    वार्ड- 55 शालीमार बाग-ए से जलज कुमार (आप)

    वार्ड- 56 शालीमार बाग-बी से रेखा गुप्ता (बीजेपी)

    वार्ड- 57 पीतमपुरा से अमित नागपाल (बीजेपी)

    वार्ड- 58 सरस्वती विहार से शिखा भारद्वाज (बीजेपी)

    वार्ड- 59 पश्चिम विहार से विनिता वोहरा (बीजेपी)

    वार्ड- 60 रानी बाग से ज्योति अग्रवाल (बीजेपी)

    वार्ड- 61 कोहाट एंक्लेव से अजय रवि हंस (बीजेपी)

    वार्ड- 62 शकरपुर से किशन लाल (बीजेपी)

    वार्ड- 63 त्रि-नगर से मीनू गोयल (बीजेपी)

    वार्ड- 64 केशवपुरम से योगेश वर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 65 अशोक विहार से पूनम शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 66 वजीरपुर से चित्रा विद्यार्थी (आप)

    वार्ड- 67 संगम पार्क से सुशीला (बीजेपी)

    वार्ड- 68 मॉडल टाउन से विकास सेठी (बीजेपी)

    वार्ड- 69 कमला नगर से रेणु अग्रवाल (बीजेपी)

    वार्ड- 70 शास्त्री नगर से मनोज कुमार जिंदल (बीजेपी)

    वार्ड- 71 किशन गंज से पूजा (आप)

    वार्ड- 72 सदर बाजार से उषा शर्मा (आप)

    वार्ड- 73 सिविल लाइंस से विकास (आप)

    वार्ड- 74 चांदनी चौक से पूरणीदीप सिंह (आप)

    वार्ड- 75 जामा मस्जिद से सुल्ताना आबिद (आप)

    वार्ड- 76 चांदनी महल से मोहम्मद इकबाल (आप)

    वार्ड- 77 दिल्ली गेट से किरण बाला (आप)

    वार्ड- 78 सीताराम बाजार से राफिया माहिर (आप)

    वार्ड- 79 बल्लीमारन से मोहम्मद सादिक (आप)

    वार्ड- 80 रामनगर से कमल बागड़ी (बीजेपी)

    वार्ड- 81 कुरैश नगर से शमीम बानो (आप)

    वार्ड- 82 पहाड़गंज से मनीष चड्ढा (बीजेपी)

    वार्ड- 83 करोल बाग से उर्मिला देवी (आप)

    वार्ड- 84 देव नगर से महेश कुमार (आप)

    वार्ड- 85 वेस्ट पटेल नगर से कविता चौहान (आप)

    वार्ड- 86 ईस्ट पटेल नगर से शैली ओबरॉय (आप)

    वार्ड- 87 रंजीत नगर से अंकुश नारंग (आप)

    वार्ड- 88 बलजीत नगर से रुणाक्षी शर्मा (आप)

    वार्ड- 89 कर्मपुरा से राकेश जोशी (आप)

    वार्ड- 90 मोती नगर से अलका ढींगरा (आप)

    वार्ड- 91 रमेश नगर से पुनीत राय (आप)

    वार्ड- 92 पंजाबी बाग से सुमन त्यागी (बीजेपी)

    वार्ड- 93 मादीपुर से साहिल गंगवाल (आप)

    वार्ड- 94 रघुवीर नगर से उर्मिला गंगवाल (बीजेपी)

    वार्ड- 95 विष्‍णु गार्डन से मीनाक्षी चंदेला (आप)

    वार्ड- 96 राजौरी गार्डन से शशि तलवार (बीजेपी)

    वार्ड- 97 चौखंडी नगर से सुनील कुमार चंदा (आप)

    वार्ड- 98 सुभाष नगर से मंजू सेतिया (आप)

    वार्ड- 99 हरी नगर से राजेश कुमार लाडी (आप)

    वार्ड- 100 फतेह नगर से रमिंदर कौर (आप)

    वार्ड- 101 त‍िलक नगर से अशोक कुमार मन्नू (आप)

    वार्ड- 102 ख्‍याला से शिल्पा कौर (आप)

    वार्ड- 103 केशोपुर से हरीश ओबरॉय (बीजेपी)

    वार्ड- 104 जनकपुरी साउथ से डिंपल आहूजा (आप)

    वार्ड- 105 महावीर एंक्‍लेव से प्रवीण कुमार (आप)

    वार्ड- 106 जनकपुरी वेस्‍ट से उर्मिला चावला (बीजेपी)

    वार्ड- 107 विकासपुरी से साहिब कुमार (आप)

    वार्ड- 108 हस्तसाल से राखी यादव (आप)

    वार्ड- 109 विकास नगर से अशोक पांडेय (आप)

    वार्ड- 110 कुंवर सिंह नगर से राज बाला (आप)

    वार्ड- 111 बापरौला से रविंदर (आप)

    वार्ड- 112 सैनिक एंक्‍लेव से निर्मला कुमारी (आप)

    वार्ड- 113 मोहन गार्डन से सुरेंद्र कौशिक (आप)

    वार्ड- 114 नवादा से निर्मला देवी (आप)

    वार्ड- 115 उत्‍तम नगर से दीपक वोहरा (आप)

    वार्ड- 116 बिंदापुर से कृष्ण कुमार राघव (आप)

    वार्ड- 117 डाबरी से तिलोत्मा चौधरी (आप)

    वार्ड- 118 सागरपुर से सिम्मी यादव (आप)

    वार्ड- 119 मंगलापुरी से नरेंद्र कुमार (आप)

    वार्ड- 120 द्वारका-बी से कमलजीत सहरावत (बीजेपी)

    वार्ड- 121 द्वारका-ए से राम निवास (बीजेपी)

    वार्ड- 122 मट‍ियाला से अनुराधा शर्मा

    वार्ड- 123 ककरोला से सुदेश कुमार (आप)

    वार्ड- 124 नंगली सकरावत से सविता (बीजेपी)

    वार्ड- 125 छावला से शशि यादव (बीजेपी)

    वार्ड- 126 ईसापुर से मीना देवी (स्वतंत्र)

    वार्ड- 127 नजफगढ़ से अमित खड़खड़ी (बीजेपी)

    वार्ड- 128 द‍िचाऊं कलां से नीलम (बीजेपी)

    वार्ड- 129 रोशनपुरा से देवेंद्र (बीजेपी)

    वार्ड- 130 द्वारका-सी से सुनीता (आप)

    वार्ड- 131 ब‍िजवासन से जयवीर सिंह राणा (बीजेपी)

    वार्ड- 132 कापसहेड़ा से आरती यादव (आप)

    वार्ड- 133 मह‍िपालपुर से इंद्रजीत सहरावत (बीजेपी)

    वार्ड- 134 राज नगर से पूनम भारद्वाज (आप)

    वार्ड- 135 पालम से सीमा पंडित (बीजेपी)

    वार्ड- 136 मधु व‍िहार से सुषमा राठी (बीजेपी)

    वार्ड- 137 महावीर एन्‍क्‍लेव से अजय कुमार राय (आप)

    वार्ड- 138 साध नगर से इंदर कौर (बीजेपी)

    वार्ड- 139 नारायणा से उमंग बजाज (बीजेपी)

    वार्ड- 140 इंद्रपुरी से ज्योति गौतम (आप)

    वार्ड- 141 राज‍िन्‍दर नगर से आरती चावला (आप)

    वार्ड- 142 दर‍ियागंज से सारिका चौधरी (आप)

    वार्ड- 143 स‍िद्धार्थ नगर से सोनाली (बीजेपी)

    वार्ड- 144 लाजपत नगर से अर्जुनपाल सिंह मारवाह (बीजेपी)

    वार्ड- 145 एन्‍ड्रयूगंज से अनिता बसोया (आप)

    वार्ड- 146 अमर कालोनी से शरद कपूर (बीजेपी)

    वार्ड- 147 कोटला मुबारकपुर से कुसुम लता (बीजेपी)

    वार्ड- 148 हौज खास से कमल भारद्वाज (आप)

    वार्ड- 149 मालवीय नगर से लीना कुमार (आप)

    वार्ड- 150 ग्रीन पार्क से सरिता फोगाट (आप)

    वार्ड- 151 मुनीरका से राज बाला टोकस (आप)

    वार्ड- 152 आरके पुरम से धर्मवीर सिंह (आप)

    वार्ड नं.153 वसंत व‍िहार से हिमानी जैन (आप)

    वार्ड- 154 लाडो सराय से राजीव सनसनवाल (आप)

    वार्ड- 155 महरौली से रेखा महेंद्र चौधरी (आप)

    वार्ड- 156 वसंत कुंज से जगमोहन अहलावत (बीजेपी)

    वार्ड- 157 आया नगर से वेदपाल चौधरी (कांग्रेस)

    वार्ड- 158 भाटी से सुंदर सिंह (आप)

    वार्ड- 159 छतरपुर से पिंकी त्यागी (आप)

    वार्ड- 160 सैदुलाजाब से उमेद सिंह (आप)

    वार्ड- 161 देवली से अनीता (बीजेपी)

    वार्ड- 162 तिगड़ी से ज्योति प्रकाश जरवाल (आप)

    वार्ड- 163 संगम व‍िहार-ए से चंदन कुमार चौधरी (बीजेपी)

    वार्ड- 164 दक्ष‍िण पुरी से प्रेम चौहान (आप)

    वार्ड- 165 मदनगीर से गीता (आप)

    वार्ड- 166 पुष्‍प व‍िहार से अरुण नवारिया (आप)

    वार्ड- 167 खानपुर से ममता यादव (बीजेपी)

    वार्ड- 168 संगम व‍िहार-सी से पंकज गुप्ता (आप)

    वार्ड- 169 संगम व‍िहार-बी से काजल सिंह (आप)

    वार्ड- 170 तुगलकाबाद व‍िस्‍तार से भागबीर (आप)

    वार्ड- 171 च‍ितरंजन पार्क से आशु ठाकुर (आप)

    वार्ड- 172 च‍िराग द‍िल्‍ली से कृष्ण जाखड़ (आप)

    वार्ड- 173 ग्रेटर कैलाश से शिखा राय (बीजेपी)

    वार्ड- 174 श्रीन‍िवासपुरी से राजपाल (बीजेपी)

    वार्ड- 175 कालकाजी से योगिता सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 176 गोव‍िंदपुरी से चंद्र प्रकाश (बीजेपी)

    वार्ड- 177 हरकेश नगर से ममता (आप)

    वार्ड- 178 तुगलकाबाद से सुंगधा (आप)

    वार्ड- 179 पुल प्रहलादपुर से राकेश लोहिया (आप)

    वार्ड- 180 बदरपुर से मंजु देवी (आप)

    वार्ड- 181 मोलड़बंद से हेमचंद गोयल (आप)

    वार्ड- 182 मीठापुर से गुड्डी देवी (बीजेपी)

    वार्ड- 183 हरी नगर व‍िस्‍तार से निखिल चपराना (आप)

    वार्ड- 184 जेतपुर से हिमा (आप)

    वार्ड- 185 मदनपुर खाद ईस्‍ट प्रवीण कुमार (आप)

    वार्ड- 186 मदनपुर खाद वेस्‍ट से ब्रहम स‍िंह (बीजेपी)

    वार्ड- 187 सरिता विहार से नीतू (बीजेपी)

    वार्ड- 188 अबुल फजल एन्‍क्‍लेव से अरीबा खान (कांग्रेस)

    वार्ड- 189 जाक‍िर नगर से नाजिया दानिश (कांग्रेस)

    वार्ड- 190 न्‍यू अशोक नगर से संजीव कुमार सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 191 मयूर व‍िहार फेज-1 से बीना गौतम (आप)

    वार्ड- 192 त्रिलोकपुरी से विजय कुमार (आप)

    वार्ड- 193 कोंडली से मुनेश (बीजेपी)

    वार्ड- 194 घरोली से प्रियंका गौतम (आप)

    वार्ड- 195 कल्‍याणपुरी से धीरेंद्र कुमार बंटी गौतम (आप)

    वार्ड- 196 मयूर व‍िहार फेज-2 से देवेंद्र कुमार (आप)

    वार्ड- 197 पटपड़गंज से रेनू चौधरी (बीजेपी)

    वार्ड- 198 विनोद नगर से रविंद्र सिंह नेगी (बीजेपी)

    वार्ड- 199 मंडावली से शशि चांदना (बीजेपी)

    वार्ड- 200 पांडव नगर से यशपाल सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 201 ललिता पार्क से श्‍वेता निगम जनमित्रा (आप)

    वार्ड- 202 शकरपुर से रामकिशोर शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 203 लक्ष्‍मी नगर से अलका राघव (बीजेपी)

    वार्ड- 204 प्रीत विहार से रमेश कुमार गर्ग (बीजेपी)

    वार्ड- 205 आई पी एक्‍सटेंशन से रचना (आप)

    वार्ड- 206 आनंद विहार से मोनिका पंत (बीजेपी)

    वार्ड- 207 व‍िश्‍वास नगर से ज्‍योति रानी (आप)

    वार्ड- 208 अनारकली से मीनाक्षी शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 209 जगतपुरी से राजू सचदेवा (बीजेपी)

    वार्ड- 210 गीता कालोनी से नीमा भगत (बीजेपी)

    वार्ड- 211 कृष्‍णा नगर से संदीप कपूर (बीजेपी)

    वार्ड- 212 गांधी नगर से प्रिया कंबोज (बीजेपी)

    वार्ड- 213 शास्‍त्री पार्क से समीर अहमद (कांग्रेस)

    वार्ड- 214 आजाद नगर से नीलम (बीजेपी)

    वार्ड- 215 शाहदरा से भारत गौतम (बीजेपी)

    वार्ड- 216 झिलमिल से पंकज लूथरा (बीजेपी)

    वार्ड- 217 द‍िलशाद कालोनी से प्रीति (आप)

    वार्ड- 218 सुंदर नगरी से मोहिनी जीनवाल (आप)

    वार्ड- 219 दिलशाद गार्डन से बीएस पंवार (बीजेपी

    वार्ड- 220 नंद नगरी से रमेश कुमार ब‍िसाईयां (आप)

    वार्ड- 221 अशोक नगर से रीना माहेश्‍वरी (बीजेपी)

    वार्ड- 222 राम नगर ईस्‍ट से चंद्रप्रकाश शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 223 रोहताश नगर से शिवांगी पांचाल (आप)

    वार्ड- 224 वेलकम कालोनी से र‍ितेश सूजी (बीजेपी)

    वार्ड- 225 सीलमपुर से शकीला बेगम (निर्दलीय)

    वार्ड- 226 गौतमपुरी से सत्‍या शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 227 चौहान बांगर से शगुफता चौधरी जुबेर (कांग्रेस)

    वार्ड- 228 मौजपुरी से अनिल कुमार शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 229 ब्रहमपुरी से छाया गौरव शर्मा (आप)

    वार्ड- 230 भजनपुरा से रेखा रानी (आप)

    वार्ड- 231 घोंडा से प्रीति गुप्‍ता (बीजेपी)

    वार्ड- 232 यमुना विहार से प्रमोद गुप्‍ता (बीजेपी)

    वार्ड- 233 सुभाष मोहल्‍ला से मनीषा सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 234 कबीर नगर से जरीफ (कांग्रेस)

    वार्ड- 235 गोरखपार्क से प्रियंका सक्‍सेना (आप)

    वार्ड- 236 कर्दमपुरी से मुकेश कुमार बंसल (बीजेपी)

    वार्ड- 237 हर्ष विहार से पूनम निर्मल (आप)

    वार्ड- 238 सबोली से जसवंत सिंह (आप)

    वार्ड- 239 गोकलपुरी से सोमवती चौधरी (आप)

    वार्ड- 240 जोहरीपुर से रोशन लाल (आप)

    वार्ड- 241 करावल नगर ईस्‍ट से शिमला देवी (बीजेपी)

    वार्ड- 242 दयालपुर से पुनीत शर्मा (बीजेपी)

    वार्ड- 243 मुस्‍तफाबाद से सबीला बेगम (आप)

    वार्ड- 244 नेहरू व‍िहार से अरुण सिंह भाटी (बीजेपी)

    वार्ड- 245 बृजपुरी से नाजिया खातून (कांग्रेस)

    वार्ड- 246 श्रीराम कालोनी से मोहम्‍मद आमिल मलिक (आप)

    वार्ड- 247 सादतपुर से नीता बिष्‍ट (बीजेपी)

    वार्ड- 248 करावल नगर वेस्‍ट से सत्‍यपाल सिंह (बीजेपी)

    वार्ड- 249 सोनिया विहार से सोनी पांडेय (बीजेपी)

    वार्ड- 250 सभापुर से बृजेश सिंह (बीजेपी)

    दिल्ली नगर निगम में पिछल 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी काबिज है. लेकिन इस बार के चुनावों में यह समीकरण पलटता नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी ने जहां दिल्ली में कूड़े के ढेर, नगर निगम कर्मचारियों की सुविधाएं और अन्य बातों को मुद्दा बनाया था, वहीं बीजेपी ने तीन बार से शासन में किए गए कामों को जनता के सामने रखा.

    Read – https://newsdiggy.com/rbi-monetary-policy-repo-rate/

  • RBI Monetary Policy: महंगाई पर आरबीआई का एक और प्रहार, रेपो में की इतनी बढ़ोतरी, बढ़ेगी आपकी लोन की ईएमआई

    RBI Monetary Policy: महंगाई पर आरबीआई का एक और प्रहार, रेपो में की इतनी बढ़ोतरी, बढ़ेगी आपकी लोन की ईएमआई

    विस्तार में जानते हैं

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बुधवार को मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) के फैसलों का एलान किया गया है। एमपीसी ने इस बार भी महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। एमपीसी ने समीक्षा बैठक में रेपो रेट में इजाफा किया है। 

    वहीं, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आज अपनी बैठक में liquidity adjustment facility (LAF) के तहत पॉलिसी रेपो दर को 35 आधार अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। आज हुई बढ़ोतरी को मिला दिया जाए तो पिछले सात महीनों में आरबीआई (RBI) की ओर से ब्याज दरों में की गई पांचवीं वृद्धि है। केंद्रीय बैंक ने मई में 0.40 प्रतिशत, जून, अगस्त और सितंबर में 0.50-0.50-0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ईएमआई में होगा इजाफा, एफडी वालों को फायदा

    रेपो रेट में इजाफा होने का सीधा असर आपकी होम लोन, ऑटो लोन और दूसरे अन्य सभी प्रकार के लोन महंगे हो जाएंगे। जब भी आरबीआई (RBI) की ओर से ब्याज दरों में इजाफा किया जाता है, तो इसका सीधा असर लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के तौर पर देखने को मिलता है। इसके कई कमर्शियल बैंकों की ओर से भी ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है।

    इससे आम जनता पर क्या होगा असर?

    आपके लिए जानना जरूरी है कि इसके बाद आपके लोन की ईएमआई में इजाफा होने वाला है और आपके लिए लोन लेने महंगे हो जाएंगे. रेपो रेट बढ़ने से बैंकों के कर्ज की दरें बढ़ती हैं जिसका असर ग्राहकों पर आ जाता है.

    इकोनॉमी को लेकर शक्तिकांत दास ने क्या कहा?

    शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अभी भी सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बनी रहेगी और भारत के मैक्रो इकोनॉमिक फंडामेंटल मजबूत हैं. सरकार के केपैक्स से इकोनॉमी को फायदा मिला है.  

    आरबीआई (RBI) का क्या रुख है?

    आरबीआई (RBI) का मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर ‘विड्रॉल ऑफ अकोमडेशन’ का रुख बरकरार है और आज की पॉलिसी में बैंक रेट और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसलिटी की दरों में भी 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके बाद बैंक रेट और एमएसएफ 6.50-6.50 फीसदी पर आ चुके हैं.

    आरबीआई पिछली तीन एमपीसी बैठक में बढ़ा चुका है 1.90 फीसदी दरें

    रिजर्व बैंक अपनी पिछली तीन मौद्रिक नीति समिति की बैठक में कुल मिलाकर 1.90 फीसदी का इजाफा रेपो रेट में कर चुका है. इसमें से मई में 40 बेसिस पॉइंट और जून व अगस्त में 50-50 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया था. आज से पहले रेपो रेट 5.90 फीसदी पर था और आज रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी पर आ चुका है.

    Read – https://newsdiggy.com/shraddha-kapoor-based-on-true-story-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0/

  • श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म में बनेगी कश्मीरी लड़की रुखसाना।

    श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म में बनेगी कश्मीरी लड़की रुखसाना।

    अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के पास बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स के साथ उनकी प्लेट भरी हुई है। पिंकविला के अनुसार, स्टार अपनी आने वाली फिल्मों में एक कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाएंगी। वह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी को मारने वाली महिला साहसी रुखसाना कौसर की भूमिका में कदम रखेगी।

    इस आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नही दी जा रही हैं, एक सूत्र ने दावा किया, “फिल्म के निर्माता किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो रुखसाना की भूमिका निभाने के लिए 20 वर्षीय ऑनस्क्रीन दिखे। श्रद्धा कपूर निस्संदेह भूमिका के साथ न्याय करेंगी और इसलिए उन्हें फिल्म में लिया गया है। फिल्म में श्रद्धा की भूमिका पूरी तरह से विपरीत है जिसे उन्होंने अपनी अधिकांश फिल्मों में चित्रित किया है।

    सितंबर 2009 में लश्कर के एक आतंकवादी को मारने के बाद रुखसाना रातों-रात हीरो बन गई और उसकी बहादुरी के लिए उसकी प्रशंसा की गई। इसके बाद, आतंकवादियों का एक समूह रुखसाना के घर में घुस गया, लेकिन उसने आतंकवादियों में से एक राइफल छीन ली और उसे गोली मार दी। उसने एक अन्य आतंकवादी को घायल भी कर दिया।

    इस बीच, श्रद्धा कपूर ने हाल ही में आई भेड़िया फिल्म के गाने ठुमकेश्वरी में कैमियो किया, जिसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया। इसके बाद, अभिनेत्री के खाते में दो बड़ी फिल्में आ गई हैं, स्त्री 2 और रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की आने वाली फिल्म जिसका शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया हैं।

    इसके अलावा, हाल ही में यह खबर भी आई थी कि दिशा पटानी को एकता कपूर की के-टीना से हटा दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिशा के प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद, एकता अब मुख्य भूमिका के लिए श्रद्धा कपूर से संपर्क करने की योजना बना रही हैं। एक के बाद एक बड़ी फिल्मों के साथ जुड़ने के बाद आने वाला साल श्रद्धा कपूर के लिए जरूर शानदार साबित होगा। बता दे की बतौर मुख्य अदाकारा श्रद्धा कपूर की आखरी फिल्म 2020 में आई थी स्ट्रीट डांसर और बागी 3।

    Read – https://newsdiggy.com/blast-in-afghanistan-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8/

  • Blast In Afghanistan : अफगानिस्तान में बस में जोरदार धमाके से अब तक पांच की मौत और कई घायल

    Blast In Afghanistan : अफगानिस्तान में बस में जोरदार धमाके से अब तक पांच की मौत और कई घायल

    Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में सड़क हादसे की घटना सामने आई हैं। बता दें कि बस में अचानक धमाका हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई घायल होने की खबर हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी हैं।

    जानकारी के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई लोगों के ङायल होने की खबर हैं। उत्तरी बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों की थी।

    क्या इससे पहले भी अफगानिस्तान ऐसी ही किसी घटना का सामना करना पड़ा था?

    इससे पहले नॉर्थ अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट की खबर सामने आई थी जिसमें 10छात्र समेत 16लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके से धरती दहली थी।जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोग इस धमाके में घायल बताए जा रहे थे हालांकि इस हमले की जिम्मे,दारी किसी ने नहीं ली थी। बता दें कि जब से तालिबान का अफगानिस्तान का कब्जा हुआ हैं तभी से देश में मासूमों की जान जा रही हैं। 

    Read – https://newsdiggy.com/india-gdp-growth-rate-decreasing-continuously-for-the-last-5-6-years-by-world-bank/

     

  • India GDP Growth: पिछले 5 वर्ष से लगातार घट रही देश की विकास दर, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने चेताया

    India GDP Growth: पिछले 5 वर्ष से लगातार घट रही देश की विकास दर, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने चेताया

    पिछले पांच वित्त वर्षों में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (India GDP Growth Rate) को लेकर विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु (Kaushik Basu) ने सवाल खड़े किये हैं। बसु ने कहा कि इस दौरान देश की आर्थिक विकास दर लगातार घटी है। बसु ने हाल ही में देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर भी चेताया था। बसु ने कहा था कि भारत की समग्र वृहद आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन विकास शीर्ष स्तर पर ही केंद्रित है, जो एक चिंताजनक ट्रेंड है।

    आइए विस्तार में जानते हैं।

    बिगड़ते बाहरी वातावरण के बीच वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले साल के मुकाबले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि में बड़ी गिरावट की उम्मीद है। विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में GDP विकास दर घटकर 6.9% रहने की उम्मीद है जो कि 2021-22 के 8.7% के मुकाबले बड़ी गिरावट मानी जा रही है। हालांकि, अक्तूबर के अनुमान के मुकाबले इसमें सुधार हुआ है, क्योंकि विश्व बैंक ने अक्तूबर में 2022-23 की जीडीपी के लिए 6.5 फीसदी का ही अनुमान लगाया था।

    आने वाले समय में आर्थिक मोर्चे पर मिलेंगी चुनौतियां 

    विश्व बैंक ने कहा है कि आने वाले दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ये परिस्थितियां ग्लोबल हैं, लेकिन इनका असर भारत पर भी देखने को मिल सकता है। अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी हुआ है। इसके साथ ही विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा महंगाई 7.1% पर रहेगी।  

    बढ़ती महंगाई के कारण जीडीपी पर क्या असर पड़ रहा?

    बढ़ती महंगाई को नियंत्रण करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक समेत दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। इसका सीधा असर देश की सकल घरेलू उत्पाद पर पड़ रहा है। इसके साथ ही चीन में कोरोना लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया के सप्लाई चेन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. ऐसे में पूरी दुनिया में मंदी की आशंका बढ़ गई है।

    आखिर क्यों GDP पर पड़ रहा असर?

    बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए दुनिया भर के तमाम सेंट्रल बैंको के साथ ही रिजर्व बैंक भी लगातार ब्याज दरों में बढोतरी कर रहा है। इसका असर देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पर पड़ रहा है। इसके अलावा चीन में कोरोना लॉकडाउन की वजह से सप्लाई चेन भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। यही वजह है कि दुनियाभर में मंदी की आशंका जताई जा रही है।

    महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI ने बढ़ाई ब्याज दरें 

    बता दें कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था जुलाई-स‍ितंबर त‍िमाही में 6.3% की दर से बढ़ी। वहीं बढ़ती महंगाई का काबू पाने के ल‍िए आरबीआई (RBI) की तरफ से इस साल मई से लेकर अब तक ब्‍याज दर में 190 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि जनवरी, 2022 से लेकर अब तक महंगाई अब भी सरकार के संतोषजनक लेवल से ऊपर बनी हुई है। 

    ये जीडीपी (GDP) होती क्या है?

    ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कुल वैल्यू को कहते हैं। जीडीपी आर्थिक गतिविधियों के स्तर को दिखाता है और इससे यह पता चलता है कि किन सेक्टरों की वजह से इसमें तेज़ी या गिरावट आई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय, भारत सरकार जीडीपी का मूल्यांकन करती है।

    कितने तरह की होती है GDP?

    GDP दो प्रकार की होती है। पहली रियल GDP और दूसरी नॉमिनल GDP। रियल GDP में गुड्स (सामान) और सर्विस (सेवाओं) के मूल्य की गणना बेस ईयर की वैल्यू या स्थिर मूल्य पर की जाती है। फिलहाल GDP को कैलकुलेट करने के लिए बेस ईयर 2011-12 है। यानी 2011-12 में गुड्स और सर्विस के जो दाम थे, उस हिसाब से कैलकुलेशन। वहीं नॉमिनल GDP का कैलकुलेशन करेंट प्राइस पर किया जाता है।

  • Kuldeep Sen ODI Debut: टीम इंडिया को मिली बांग्लादेश के खिलाफ हार पर पिता नहीं देख पाए कुलदीप सेन का ड्रीम डेब्यू

    Kuldeep Sen ODI Debut: टीम इंडिया को मिली बांग्लादेश के खिलाफ हार पर पिता नहीं देख पाए कुलदीप सेन का ड्रीम डेब्यू

    Kuldeep Sen ODI Debut: कुलदीप सेन के पिता अपने बेटे का भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मैच नहीं देख सके। रविवार को भी वह हर रोज की तरह काम करने के लिए सुबह सैलून निकल गए थे।

    बीते कल 4 दिसंबर रविवार को पहले वनडे मैच में ढाका के मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत कुलदीप सेन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और साथ ही अपना शानदार प्रदर्शन किया है। एक ओवर में कुलदीप ने 2 विकेट झटके है।

    कुलदीप सेन ने अपने पहले मैच में 2 विकेट लिए

    कुलदीप सेन को 5 ओवर बॉलिंग करने का पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अवसर मिला। इस दौरान कुलदीप ने 37 रन देकर 2 विकेट रीवा के लाल ने चटकाए है। औसत 7.40 कुलदीप का रहा है। बांग्लादेश के अफीफ हुसैन को 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। छह रन अफीफ बना सके। इसके बाद इबादत हुसैन पांचवीं गेंद पर हिट विकेट हो गए। खाता भी नहीं इबादत खोल सके।

    दीवाली जैसा माहौल कुलदीप के घर में रहा

    रविवार को कुलदीप सेन के घर में दीपाली जैसा माहौल रहा है। मध्यप्रदेश के रीवा जिला शहर के समीपी ग्राम हरिहरपुर में जन्मे हैं। कुलदीप के कमरे में टीवी लगाकर दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन, तीसरे नंबर के भाई जगदीप सेन सहित बचपन के दोस्त राघवेंद्र सेन ने पदार्पण मैच के दौरान मैच देखा है। घर में बधाईयां देने वालों का वहीं दूसरी तरफ तांता लगा है। टीवी में देखकर पहली बार कुलदीप सेन को गांव वाले खुशी जता रहे है।

    पिता नहीं देख पाया अपने बेटे का डेब्यू मैच

    कुलदीप सेन के पिता अपने बेटे का भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मैच नहीं देख सके। भारत के लिए खेलना किसी भी पिता के लिए बेटे का सबसे गौरवान्वित पल होता है और गवाह बनने को सबकुछ करने को वह उस पल का तैयार होता है। हालांकि, इस मौके का लुत्फ कुलदीप सेन के पिता नहीं उठा सके। दरअसल, अपने सैलून पर काम करने के लिए घर से निकले थे। जबतक कुलदीप के डेब्यू की खबर जब आई, रामपाल सेन वह एक सैलून चलाते हैं। जो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सुभाष चौक इलाके में स्थित है।

    रविवार को भी सुबह हर रोज की तरह वह चले गए। एक इंटरव्यू में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे उन्होंने कहा, दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ‘मैंने प्रिंट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नॉन-स्टॉप इंटरव्यू दिए। कुलदीप के प्रदर्शन पर मैं इसलिए टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, क्योंकि मैंने मैच नहीं देखा है। उन्होंने कहा-इन दिनों लोग ट्रेंडी हेयरकट पसंद करते हैं, और मैं बूढ़ा हो रहा हूं। मेरी दुकान पर इसलिए ज्यादातर नहीं आते हैं।

    न्यूजीलैंड और एशिया कप के लिए चयन हो चुका है

    3 माह पहले एशिया कप और हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के लिए रेवांचल एक्सप्रेस नाम से मशहूर कुलदीप का चयन हुआ था। बीसीसीआई ने बाद में टीम को बदल दिया। जिससे कुलदीप को मौका डेब्यू करने का नहीं मिल पाया। भारत VS बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए अब एक बार फिर टीम में शामिल किया गया। अंतिम एकादश में जहां पहली बार शामिल किया था। सभी के भरोसे पर ऐसे में कुलदीप खरे उतरे है।

    अब तक प्रदर्शन

    – रणजी ट्रॉफी (फर्स्ट क्लास) 17 मैच 52 विकेट
    – विजय हजारे (लिस्ट ए) 13 मैच में 25 विकेट
    – टी 20 (20 ओवर) 30 मैच 22 विकेट

    हाल ही में प्रदर्शन
    – विजय हजारे ट्रॉफी 6 मैच 18 विकेट
    – वनडे मैच 1 मैच 2 विकेट

  • Jai Shankar and Annalena Baerbock talk: आज चीन से संबंध और रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा!

    Jai Shankar and Annalena Baerbock talk: आज चीन से संबंध और रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चा!

    Jai Shankar and Annalena Baerbock talk: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जर्मनी की विदेश एनालेना बेयरबॉक के बीच (सोमवार) होने वाली वार्ता में चीन के साथ भारत के संबंध और यूक्रेन पर रूस के युद्ध के नतीजों पर चर्चा होने की संभावना है. बेयरबॉक दो दिवसीय यात्रा पर आज सुबह दिल्ली पहुंचेंगी. जर्मनी के दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार,

    बेयरबॉक ऐसे वक्त में भारत की यात्रा कर रही हैं, जब यूक्रेन पर रूस के युद्ध के वैश्विक नतीजे सामने आ रहे हैं.बर्लिन में जर्मनी के संघीय विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेल, कोयला और गैस के अलावा ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर भी बातचीत की जाएगी. दूतावास ने कहा, भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ बेयरबॉक की वार्ता में चीन के साथ भारत के संबंधों के साथ ही यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध और उसके नतीजों पर चर्चा किए जाने की संभावना है, उदाहरण के लिए ऊर्जा क्षेत्र में.

    एनालेना बेयरबॉक से फोन पर कि बातचीत।

    हालांकि इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 22 अक्टूबर को अपनी जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी. इसमें यूक्रेन संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. जर्मनी की विदेश मंत्री की ओर से ही यह कॉल की गई थी.

    ये भी पढ़े:  China-USA: चीन की जबरदस्त रणनीति के खिलाफ अमेरिका ने सीमा पर भारत को सहमति का दावा किया

    यूक्रेन संघर्ष पर  हुई चर्चा

    एस. जयशंकर ने ट्वीट किया था, कि जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई. हमारे द्विपक्षीय संबंधों, सतत विकास और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की. बात जारी रखने के लिए उन्होंने सहमति जतायी.

    Dr. S. Jaishankar on Twitter: “A wide ranging conversation today with FM @ABaerbock of Germany. Took forward our frequent exchanges, this time in greater detail.Reviewed our bilateral ties and shared perspectives on a number of important regional and global issues.

    जम्मू कश्मीर पर क्या दिया था बयान?

    पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर पर बेयरबॉक की टिप्पणियों को लेकर भारत के कड़ा विरोध जताए जाने के करीब दो हफ्ते बाद यह बात हुई थी. जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए जर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा था कि उनका मानना है कि विवादों को सुलझाने में दुनिया के हर देश की अपनी भूमिका और जिम्मेदारी है.

  • तालिबान ने भारत से लगाई मदद की गुहार,रुके हुए प्रोजेक्ट फिर से शुरू करने की मांग की, सुरक्षा की दी गारंटी

    तालिबान ने भारत से लगाई मदद की गुहार,रुके हुए प्रोजेक्ट फिर से शुरू करने की मांग की, सुरक्षा की दी गारंटी

    काबुल: अफगानिस्तान में अब तालिबान सत्ता में है। ऐसे में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके निवेश और परियोजनाओं को फिर से शुरू करना है। इसे लेकर पिछले सप्ताह तालिबान ने एक मीटिंग की और निवेश मांगा है। इस मीटिंग में तालिबान ने भारतीय निवेश और भारत के समर्थन वाले बुनियादी ढांचा परियोजना को फिर से शुरू करने की मांग की है। बैठक तालिबान के शहरी विकास और आवास मंत्री हमदुल्ला नोमानी और देश में भारत की टेक्निकल टीम के प्रमुख भरत कुमार के बीच हुई।

    WION न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के सुहैल शाहीन ने कहा, ‘यह बैठक भारत की पहले शुरू की गई अधूरी परियोजनाओं को फिर से शुरु करने के मुद्दे पर केंद्रित थी। इसके साथ ही भारतीय निवेश से नया काबुल शहर बनाने पर भी बात हुई।‘ बैठक में भारतीय निवेश की सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। तालिबान के सत्ता में आने से पहले भारत काबुल में संसद भवन से लेकर हेरात में भारत-अफगानिस्तान मैत्री बांध तक देश की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को बनाता रहा है।

    अफगानिस्तान के सभी 34 राज्यों में लगभग 433 परियोजनाएं किसकी मदद से बनाई गई हैं?

    अफगानिस्तान के सभी 34 राज्यों में लगभग 433 परियोजनाएं भारत की वित्तीय मदद से बनाई गई हैं, जो लोगों के इस्तेमाल में आती हैं। पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद परियोजनाओं का कार्यान्वयन प्रभावित हुआ था। तालिबान के देश में आने के बाद भारत ने अपने राजदूतों को देश से निकाल लिया था। भारत अभी भी तालिबान की सरकार को मान्यता नहीं देता है। जून में भारत ने घोषणा की थी कि वह मानवीय सहायता के लिए अपनी टेक्निकल टीम को तैनात करेगा

    भारत की टेक्निकल टीम से जुड़े अधिकारियों ने बातचीत की।

    विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘भारत का अफगान लोगों के साथ ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंध हैं। मानवीय सहायता के प्रभावी वितरण के लिए और अफगान लोगों के साथ हमारा जुड़ाव जारी रखने के लिए और हितधारकों के प्रयासों की बारीकी से निगरानी के लिए एक टेक्निकल टीम काबुल पहुंच गई है।‘ इस टेक्निकल टीम में राजनयिक और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

  • BAN vs IND: वनडे में कौन है किस पर भारी, भारत या बांग्लादेश, भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर

    BAN vs IND: वनडे में कौन है किस पर भारी, भारत या बांग्लादेश, भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर

    BAN vs IND: कल यानी रविवार 4 दिसंबर से मीरपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज से पहले जानिए हेड टू हेड आंकड़े.

    भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे के बाद अब बांग्लादेश के दौर पर हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज यहां टीम इंडिया को खेलना है. 4 दिसंबर जिसकी शुरूआत से होने वाली है. बांग्लादेश ने इस सीरीज के पहले वनडे श्रंख्ला में भारत को आखिरी बार हराया था. आपको बताएंगे की ऐसे में आज हम भारत या बांग्लादेश में कोन सी टीम वनडे में कौन किस पर भारी रहा है.

    ये भी पढ़े: कुलदीप सेन का ड्रीम डेब्यू

     

    वनडे में हेड टू हेड भारन बनाम बांग्लादेश 

    अबतक कुल 35 वनडे भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले हुए हैं. इसमें बांग्लादेश पर काफी भारी टीम इंडिया का पलड़ा रहा है. दरअसल, इन 35 वनडे मैचों में 30 मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं. वहीं भारत से सिर्फ 5 वनडे मैच बांग्लादेश ने जीत सका है. ऐसे में बांग्लादेश पर भारत का पलड़ा आंकड़ों को देखते हुए भारी लग रहा है.

    आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश वनडे सीरीज के भारत 4 साल पहले लिए गई थी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को उस सीरीज में 1-2 से शिकस्त दी थी. ऐसे में पिछले वनडे सीरीज की तरह भारत को हराकर सभी को बांग्लादेश की टीम इस बार भी चौंकाना चाहेगी. वहीं अपनी पिछली सीरीज का हार का बदला लेने के इरादे से भारतीय टीम उतरेगी. 

    कप्तान रोहित शर्मा के साथ धुरंधरों की वापसी हुई है.

    4 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत और बांग्लादेश के बीच शुरूआत होने जा रही है, इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज की धुरंधरों की वापसी हुई है.

    इंडिया टीम की कप्तानी इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा करेंगे. बतौर कप्तान भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेक के बाद वापसी की है.

    पहला वनडे मैच कब, कहां और कैसे देखें

    4 दिसंबर (रविवार) को मीरपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा. सुबह 11:30 बजे से पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार खेला जाएगा.

    टीवी पर किस लाइव टेलीकास्ट चैनल पर देख सकते हैं?

    टीवी पर आप लाइव टेलीकास्ट भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच का सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर आप देख सकते हैं.

    ये भी पढ़े: रोहित शर्मा ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा

     

    भारतीय टीम, बांग्लादेश दौरे के लिए 

    भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

    बांग्लादेश की टीम, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए

    बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.

  • Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनावों के ज्यादातर प्रत्याशी पैसे से अमीर लेकिन शिक्षा में गरीब।

    Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनावों के ज्यादातर प्रत्याशी पैसे से अमीर लेकिन शिक्षा में गरीब।

    Delhi MCD Election(MCD) के चुनावों में धन बल का महत्व स्पष्ट है क्योंकि दो प्रमुख दलों – आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 60 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं।

    बीजेपी उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये और आप उम्मीदवार की 3.74 करोड़ रुपये है।

    इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के विश्लेषण के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.98 करोड़ रुपये है। एडीआर एक अराजनीतिक एनजीओ है, जो चुनावी और राजनीतिक सुधारों के लिए काम कर रहा है।

    Delhi MCD Election एमसीडी चुनाव 2022 लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपए है। 2017 के एमसीडी चुनाव में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.61 करोड़ रुपये थी।

    विशेष रूप से, भाजपा 2007 से एमसीडी पर शासन कर रही है। 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक बजट वाले एमसीडी के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा।

    शीर्ष के दो सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड 79 (बल्लीमारान) के राम देव शर्मा की कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपये है, इसके बाद मालवीय नगर की नंदिनी शर्मा की कुल संपत्ति 49.84 करोड़ रुपये है। तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार आप से जितेंद्र बंसाला के पास 48.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

    शिक्षा के मोर्चे पर, उम्मीदवार गरीब हैं। अधिकांश उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता खराब है। लगभग 56 प्रतिशत उम्मीदवारों ने कक्षा V और XII के बीच शैक्षिक योग्यता घोषित की है। कम से कम 36 प्रतिशत उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि वे या तो स्नातक हैं या बारहवीं कक्षा से ऊपर हैं। केवल 12 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और 22 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं। कई लोगों को हैरानी हुई कि 60 उम्मीदवार निरक्षर हैं।

    Read – https://newsdiggy.com/gujarat-himachal-elections-result-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4/