Blog

  • वाराणसी एनकाउंटर: BJP नेता की हत्या में वांछित 307 गैंग का सरगना समेत दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली।

    वाराणसी एनकाउंटर: BJP नेता की हत्या में वांछित 307 गैंग का सरगना समेत दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली।

    वाराणसी में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या में वांछित 307 गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो बदमाशों को सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में रविवार की सुबह गिरफ्तार किया। लहरतारा स्थित डीआरएम भवन के पीछे हुए मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी। घायल बदमाशों को पुलिस ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने मुठभेड़ टीम से जानकारी ली।

    सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि पशुपति नाथ सिंह की हत्या और बेटे राजन पर जानलेवा हमले में वांछित मुख्य आरोपित चंदुआ छित्तूपुर निवासी राहुल, सरोज और पवन दोनों जय प्रकाश नगर कॉलोनी से होकर लहरतारा की ओर भागने वाले हैं।

    क्राइम ब्रांच कॉस्टेबल को लगी गोली।

    वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच आज तड़के मुठभेड़ हो गई। वारणसी के रिंग रोड पर ये एनकाउंटर हुआ है। बताया गया है कि वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में ये मुठभेड़ हुई। शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत घेराबंदी की। अपने को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। इस फायरिंग में क्राइम ब्रांच के कॉस्टेबल शिव बाबू को गोली लग गई। 

    क्या बदमाशों को डॉक्टर ने किया मृत घोषित?

    पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनो की डेड बॉडी मोर्चरी में रखवा दी गई है। दोनो की शिनाख्त के कोशिश जारी है। प्रथम दृष्टया दोनों बाहरी राज्य के लग रहे हैं। पुलिस को इन बदमाशों के पास से एक 9 mm ब्राउनिंग पिस्टल और एक 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। इसके अलावा एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं। 

    बदमाशों ने कब शुरू कि फायरिंग?

    इस पर सर्विलांस सेल प्रभारी अंजनी पांडेय और सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह की टीम ने घेराबंदी की तो दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर अचेत हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया।

    307 नंबर गैंग का मास्टरमाइंड कौन आया सामने?

    307 नंबर गैंग का मास्टरमाइंड राहुल आया सामने जबकि पवन उसकी संगत में आकर लोगों को धमकाने और मारपीट करता था। खुद को 307 गैंग का बताकर छात्रों और दुकानदारों पर रंगबाजी जमाते थे। मुठभेड़ में नदेसर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय, विवेकमणि आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। 

    अब तक कितने आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार?

    अब तक हत्या और हत्या के प्रयास में नामजद 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य सात नामजद और अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही हैं। शनिवार की रात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पशुपतिनाथ सिंह के घर सांत्वना देने पहुंचे थे और रविवार की सुबह में बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। 

    Read – https://newsdiggy.com/odisha-train-accident-%e0%a4%93%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%be/

  • Odisha Train Accident: जाजपुर कोरेई रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी ने दो लोगों को रौंदा, सात बुरी तरह घायल।

    Odisha Train Accident: जाजपुर कोरेई रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी ने दो लोगों को रौंदा, सात बुरी तरह घायल।

    ओडिशा में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जाजपुर जिले के कोरेई स्टेशन पर एक मालगाड़ी के यात्री प्रतीक्षालय में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6:40 पर ये हादसा हुआ।

    तो सबसे पहले तो हम ये जान लेते है कि हादसा किस समय हुआ?

    कब, कैसे और कहां हुई ये दुर्घटना ?

    ओडिशा ,जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन पर आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि सात से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हैं। राहत बचाव कार्य में आरपीएफ पुलिस एवं दमकल वाहिनी की टीम नियोजित की गई है।

    यात्रियों के वेटिंग हॉल में जा घुसी पटरी से उतरी मालगाड़ी

    बताया जा रहा है कि संतुलन खोने के बाद इनमें से 3-4 बोगियां यात्रियों के लिए बने वेटिंग हॉल में घुस गईं। जिससे तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस घटना में स्टेशन पर बना फुट ओवर ब्रिज भी बुरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

    डिब्‍बे के नीचे और लोगों के भी दबे होने की आशंका। 

    भुवनेश्वर से एक्सीडेंट रिलीफ टीम भेजी गई है। खुर्दा डीआरएम दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दुर्घटना के बाद पूरा स्टेशन परिसर को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। माना जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बे के नीचे और कुछ लोग दबे हो सकते हैं।

    पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि यह एक दुखद हादसा है, और साथ ही यह भी कहा किस वजह से यह दुर्घटना हुई है जांच के निर्देश दिए गए हैं।

    कैसे एक के बाद एक डब्बे पलटते गए?

    एक अनियंत्रित मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर कर प्लेटफार्म के ऊपर लोगों को रौंदेते हुए टिकट काउंटर को धक्का मारा। इसके बाद एक के बाद एक डब्बे पलट गए। और इस दुर्घटना ने दो लोगों का शव निकाल लिया, 4 लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।

    सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान क्या ये सच है?

    हां ये सच है ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कोराई मालगाड़ी के पटरी से उतरने के पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों के लिए पर्याप्त उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री प्रमिला मलिक को घटनास्थल का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है।

    Read – https://newsdiggy.com/fifa-world-cup-2022-qatar-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%aa-2022/

  • FIFA World Cup 2022: एक मैच के टिकट की कीमत सुनकर क्यों चौंके?

    FIFA World Cup 2022: एक मैच के टिकट की कीमत सुनकर क्यों चौंके?

    फीफा वर्ल्ड कप 2022 फुटबॉल का खुमार अब शुरू होने जा रहा है. फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस बार कतर की मेजबानी में हो रहा है. आमतौर पर इतना बड़ा इवेंट स्टेडियम में बैठकर देखने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन, फीफा के टिकट की कीमत सुनकर आप चौंक सकते हैं. आमतौर पर क्रिकेट या हॉकी खेल देखने आए फैंस के लिए टिकट खरीदना आसान भी होता है और फुटबॉल के मामले में किफायती भी. लेकिन फीफा के टिकट की कीमत सुनकर आप इसे घर बैठकर टीवी पर ही देखना पसंद करेंगे.

    क्या बुक हो चुके हैं ज्यादातर टिकट?

    FIFA की वेबसाइट के मुताबिक, ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के ज्यादातर टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. FIFA की वेबसाइट पर ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक के टिकट्स मौजूद हैं. अभी ग्रुप स्टेज के मैचों के टिकट ऑनलाइन हैं. ऑफलाइन टिकट्स भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिकेंगे.

    क्या है चौंकाने वाली टिकट्स की कीमत?

    कतर ने वर्ल्ड कप टिकेट की कीमत ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक अलग-अलग कैटेगरी में रखी है. इसके अलावा स्टेडियम और सिटिंग कैपेसिटी के हिसाब से भी कीमत तय की गई हैं. ये टिकट फीफा की वेबसाइट्स के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलेंगे. हर जगह कीमत अलग-अलग हो सकती हैं. साथ ही कतर ने अपने देशवासियों और विदेशी फैन्स के लिए अलग-अलग टिकट विंडो दी हुई है।

    कतर पर क्यों लग रहे मानवाधिकार हनन के आरोप?

    कतर को साल 2010 में सेप ब्लाटर के कार्यकाल के दौरान ही मेजबानी सौंपी गई थी. तब से ही आरोप लगता आया है कि मेजबानी के लिए जारी की जाने वाली निविदा प्रक्रिया में धोखाधड़ी हुई थी. कतर पर हालिया महीनों में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगे हैं. मानवाधिकार संगठनों के आरोपों के मुताबिक वहां पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए निर्माण कार्यों में काम कर रहे श्रमिकों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार किया जाता है. यही नहीं फीफा वर्ल्ड कप के लिए निर्माण कार्यों में भी करप्शन की खबरें मीडिया में फैली थीं.

    कब होगा फाइनल मुकाबला?

    20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच मैच से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. फाइनल मुकाबले की बात करें तो यह 18 दिसंबर को खेला जाएगा. इस पीढ़ी के कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह फीफा विश्व कप आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार और गैरेथ बेल अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

    फीफा वर्ल्ड कप 2022 का क्या है एंथम सॉन्ग? और कौन परफॉर्म कर रहा है इस एंथम सॉन्ग पर?

    फीफा वर्ल्ड कप 2022 का एंथम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज किया जा चुका है. खास बात यह है कि लाइट द स्काई’ गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांस नोरा फतेही ने भी परफॉर्म किया है. नोरा फतेही इस गाने में डांस करती और गाना गाती नजर आ रही हैं. ‘लाइट स्काई’ गाने का निर्माण रेडऑन ने किया।

    दूसरी और अब ये भी जान लेते हैं कि कौनसे खिलाड़ी फुटबॉल को कह सकते हैं अलविदा?

    दुनिया के दो महानतम फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि कतर में होने वाला फीफा विश्व कप इन दोनों खिलाड़ियों को लिए आखिरी बड़ा इंटरनेशनल टूर्नामेंट साबित हो. मेसी ने तो इस बात को कन्फर्म भी कर दिया है कि कतर में आयोजित होने वाला वर्ल्ड कप उनका आखिरी होगा। और पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने संकेत दिया है कि वह अगले साल संन्यास ले सकते हैं। रोनाल्डो इटली लीग की मौजूदा चैंपियन जुवेंटस से खेल रहे हैं। रोनाल्डो ने कहा शायद मैं अपना करिअर अगले साल समाप्त कर सकता हूं….या फिर मैं 40 या 41 साल तक भी खेल सकता हूं।

    लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जो मुकाम हासिल किया है उस तक पहुंचना मौजूदा प्लेयर्स के लिए काफी मुश्किल होगा।

    Read – https://newsdiggy.com/latamairlines-crash-accident-latam-%e0%a4%8f%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8/

  • LATAM एयरलाइंस का विमान पेरू के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त, किसी के मारे जाने की खबर नहीं

    LATAM एयरलाइंस का विमान पेरू के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त, किसी के मारे जाने की खबर नहीं

    पेरू की राजधानी लीमा में हवाई अड्डे से उड़ान भर रहे LATAM एयरलाइंस के एक विमान ने शुक्रवार को रनवे पर एक दमकल ट्रक से टक्कर मार दी और उसमें आग लग गई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, अधिकारियों ने कहा कि विमान के यात्री और चालक दल सभी सुरक्षित थे, लेकिन ट्रक में सवार दो दमकलकर्मी दुर्घटना में मारे गए।

    मंत्रालय ने क्या कहा?

    मंत्रालय ने कहा कि जॉर्ज शावेज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 61 लोगों को पास के क्लीनिक और अस्पतालों में ले जाया गया है। यह स्पष्ट नहीं था कि यह चोट के कारण हुआ या एहतियात के तौर पर।

    राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने ट्विटर पर एक क्या बयान दिया?

    राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने ट्विटर पर एक बयान में दो अग्निशामकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन घायलों के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

    उन्होंने सोशल मीडिया पर अग्निशामकों को श्रद्धांजलि दी।

    यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जब विमान उड़ान भर रहा था तब दमकल का ट्रक रनवे में क्यों घुसा। अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि वह इस घटना की संभावित हत्या के रूप में जांच कर रहा था।

    LATAM एयरलाइंस ने क्या कहा?

    LATAM एयरलाइंस ने कहा कि यह अग्निशामकों की मौत पर शोक व्यक्त करती है और बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्रभावित यात्रियों को लचीलापन प्रदान करेगी। लेकिन उसने कहा कि उसे नहीं पता कि दमकल का ट्रक रनवे पर क्यों था।

    LATAM एयरलाइंस का विमान कितने बजे राजधानी लीमा के जॉर्ज चावेज़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टकराया?

    LATAM एयरलाइंस का विमान शुक्रवार को 15:30 (20:30 GMT) से ठीक पहले राजधानी लीमा के जॉर्ज चावेज़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रक से टकरा गया।

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में क्या – क्या देखा जा सकता है?

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान रनवे से नीचे जा रहा है, आग पकड़ रहा है और रुकते समय धूम्रपान कर रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित और पेरू के मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रसारित वीडियो के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि जेटलाइनर रनवे पर एक वाहन से टकरा गया था।

    इसके अलावा यह भी बताया गया है अग्निशमन अधिकारी मारियो कासारेटो ने आरपीपी नोटिसियास को बताया कि विमान ने अपने लैंडिंग गियर में गड़बड़ी की सूचना दी थी।

    इससे पहले भी एयरलाइन के एक विमान का हिस्सा एक भयंकर तूफान के दौरान नष्ट हो गया था। आइए थोडा उसके बारे में भी जानें।

    हाल में इस एयरलाइन के एक विमान का हिस्सा एक भयंकर तूफान के दौरान नष्ट हो गया था. इसके बाद आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।बता दें कि हाल में दिल्ली एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लगने का मामला सामने आया. यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ. विमान के इंजन में आग लगने का पता चलते ही पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

    Read – https://newsdiggy.com/ipl2023-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%97-2023/

  • IPL Retention 2023: सभी टीमों ने जारी किए रिटेन खिलाड़ियों की सूची

    IPL Retention 2023: सभी टीमों ने जारी किए रिटेन खिलाड़ियों की सूची

    इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अभी भी छह महीने दूर है, कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली आईपीएल मिनी-नीलामी से पहले ही तैयारी जोरों पर है। वार्षिक सुधार के हिस्से के रूप में, सभी 10 फ्रैंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को जाने देने का फैसला किया है – जिनमें से मुंबई इंडियंस ने कुल 12 क्रिकेटरों को रिलीज किया है – ताकि अगले महीने अपडेटेड टीम के साथ अपने फ्रैंचाइजी को बल्क किया जा सके। कीरोन पोलार्ड ने पहले ही दिन में अपनी आईपीएल सेवानिवृत्ति की घोषणा करने के बाद, आईपीएल रिटेंशन से सबसे बड़ी उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद से केन विलियमसन, पंजाब किंग्स से मयंक अग्रवाल और चेन्नई सुपर किंग्स से ड्वेन ब्रावो की रिहाई थी।

    इंडियन प्रीमियर लीग 2023

    कुल 87 खिलाड़ी, जिन्हें ट्रेड किया गया था, को छोड़कर, फ्रेंचाइजी भर में जारी किया गया है क्योंकि वे नीलामी में अपनी टीमों को रीसेट करने के महान अवसर और उपलब्ध धन की अच्छी राशि के साथ जाते हैं। नीचे उन खिलाड़ियों की पूरी सूची दी गई है जिन्हें संबंधित फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज और रिटेन किया गया है और उनके पास शेष राशि है

    चेन्नई सुपर किंग्स में कौन-कौन से खिलाड़ी रिटेन किए गए:

    एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना , सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा

    मुंबई इंडियंस के मौजूदा टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

    सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक। 

    राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मौजूदा टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप।

    लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

    गुजरात टाइटन्स के मौजूदा टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद।

    कोलकाता नाइट राइडर्स के  मौजूदा टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह। 

    पंजाब किंग्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल। 

    दिल्ली कैपिटलस के रिटेन किए गए खिलाड़ी:

    ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एन्रीच नॉर्टजे, चेतन साकरिया, कमलेश नगरकोटि, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिज़ूर रहमान अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ऑस्टवाल। 

  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे हादसे में 5 की मौत

    मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे हादसे में 5 की मौत

    प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे दुर्घटना कार के चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई

    5 लोग घायल,3 की मौत

    शुक्रवार की सुबह पनवेल में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार के दूसरे वाहन से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पनवेल के खोपोली थाना क्षेत्र की है।

    क्या हैं पूरा मामला?

    बताया जा रहा है कि नौ सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक कंटेनर वाहन को टक्कर मार दी. कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई। शेष चार लोगों को पनवेल के कमोठे के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

    पुलिस ने कार चालक के खिलाफ खोपोली थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना कार के चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई।

    ये जानलेवा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे सड़क दुर्घटनाएं अकसर बड़ी लापरवाही के चलते होती हैं. हाल में मध्य प्रदेश के इंदौर में लापरवाही ने एक लड़के की जान ले ली. सोमवार रात को दो लड़के अपनी महिला मित्र के साथ एक्टिवा से घूमने निकले थे. तभी लड़के ने सिगरेट जलाने के लिए एक हाथ छोड़कर गाड़ी चलाना शुरू कर दिया.

    इस दौरान स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में गाड़ी चला रहे लड़के की मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठे उसके दोस्त और महिला मित्र को भी चोट आईं हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हादसे में जान गंवाने वाला लड़का चलती गाड़ी पर सिरगेट जलाने की कोशिश कर रहा था. इसलिए उसने गाड़ी का हैंडल एक हाथ से पकड़ रखा था.

    देश में कुछ सड़क हंस के बारे में

    देश में आए दिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. आंकड़े मोटे तौर पर बताते हैं कि हर साल लगभग 5,00,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके परिणामस्वरूप 1,50,000 से अधिक मौतें और 5,00,000 से अधिक लोग घायल होते हैं. इनमें से कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिनमें घायल व्यक्ति के अंग भंग भी हो जाते हैं. इन दुर्घटनाओं में शामिल ज्यादातर लोगों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होती है, जो कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग होते हैं.

    Read – https://newsdiggy.com/uunchai-movie-review-uunchai/

  • Uunchai- दोस्ती के लिए एवरेस्ट की उंचाई पर क्या जाएंगे अमिताभ बच्चन

    Uunchai- दोस्ती के लिए एवरेस्ट की उंचाई पर क्या जाएंगे अमिताभ बच्चन

    आइए जानें ‘Uunchai’ फिल्म की कहानी?

    फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक सूरज बडजात्या की Uunchai फिल्म के बारे में बता दें कि Uunchai फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। उनके अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन दिग्गज सितारों के अलावा परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। दरअसल, यह फिल्म चार दोस्तों पर आधारित फिल्म है। जिसमें लाइफ के हर अच्छे उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।

    फिल्म में दोस्तों की अहमियत को दर्शाया गया है लेकिन इनमें से एक दोस्त ऐसा है, जो अपने दोस्तों के साथ बचपन को दोबारा जीना चाहता है और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहता है, लेकिन उम्रदराज होने की वजह से उनके दोस्त उनके इस सपने का मजाक उड़ाकर उसे हंसी में टाल देते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके उस दोस्त की मृत्यु हो जाती है जिसका नाम डैनी रहता है।

    हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति में अपनी उंचाई (Uunchai) फिल्म के बारे में क्या कहा?

    अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति में अपने Uunchai के सह-कलाकारों अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता की मेजबानी की। विशेष एपिसोड के दौरान, उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ दर्शकों से भी विशेष अनुरोध किया, उन्हें फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में आने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “थिएटर जाकार, टिकट ख़रीद कर पिक्चर देखने का जो मज़ा है वो कुझ और ही होता है। कृपा करके जाए थिएटर में हमारी तस्वीर देखें, आजकल बड़ी मारामारी चल रही है, कोई जा ही नहीं रहा है थिएटर में। हाथ जोड़ते हैं हम आपके, टिकट लेकर जाएंगे। आप टिकट खरीदें और सिनेमाघरों में हमारी फिल्म देखें।

    इस फिल्म ने क्यों हंसने और रोने पर मजबूर किया?

    एक इमोशनल रोलर-कोस्टर जो आपको हंसने और रोने पर मजबूर कर देता है, सूरज बड़जात्या की Uunchai हमें ठंडी जलवायु में ले जाती है लेकिन हमें बहुत गर्मजोशी देती है। एक बार के लिए हमारे पास एक ऐसा आख्यान है जो वर्तमान पीढ़ी में दोषों को देखे बिना वृद्धों की चिंताओं को संबोधित करता है। यह दोस्ती की बात करता है जो देने और लेने के तराजू पर नहीं मापा जाता है। यह युवा और वृद्ध के बीच, और पति और पत्नी के बीच एक भाईचारा विकसित करने की बात करता है, जहां एक दूसरे पर निर्भर रहने के बजाय दूसरे की परवाह करता है।

    क्या फैंस के विशवाश पर खरे उतर पाएंगे सूरज बड़जात्या ?

    फिल्म अगर सूरज बड़जात्या कि है तो खास होती है..उनकी सारी फिल्में अलग होती हैं..ये भी अलग है। लेकिन इसे प्रेम से बनाया गया है..एक एक सीन में आपको ईमानदारी दिखती है। एक एक सीन आपके दिल को छूता है। और आप ये दोस्ती महसूस करते हैं..और ये मत सोचिएगा कि ये फिल्म सिर्फ बुजुर्गों के लिए है…यंगस्टर्स को भी ये फिल्म अच्छा मैसेज देगी..और पसंद भी आएगी।

    फिल्म में म्यूजिक  किसने दिया है और गाने कि पंक्ति किस प्रकार की है?

    राजश्री की हर फिल्म की तरह इस फिल्म का म्यूजिक भी कमाल का है ..अमित त्रिवेदी ने फिल्म का संगीत दिया है..अरे ओ अंकल और लड़की पहाड़ी जैसे गाने कमाल के बने हैं…फिल्म का हर गाना सीचुएशन पर फिट बैठता है और सबके बोल गजब के हैं।

    आवर-आल फिल्म ने हमें क्या बताया हैं।

    कुल मिलाकर ये फिल्म बताती है कि अच्छी फिल्में बन सकती हैं..साफ सुथरी फिल्में बन सकती हैं…और अगर ईमानदारी से फिल्में बनाई जाएं तो कंटेंट नई ऊंचाई पर जा सकता है।

  • सुप्रीम कोर्ट ने क्यों छोड़ा राजीव के हत्यारों को, क्या है उसके पीछे की ऐसी कहानी ?

    सुप्रीम कोर्ट ने क्यों छोड़ा राजीव के हत्यारों को, क्या है उसके पीछे की ऐसी कहानी ?

    आइए जानते हैं

    राजीव के हत्यारों को – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 1991 में की गई थी। दोषियों को सजा हुई और 31 साल बाद दोषीयो को रिहा करने का आदेश दिया गया है  इस मामले में कई मोड़ आए। राज्य सरकार के स्तर पर, राज्यपाल के लेवल और फिर केंद्र तक। अब सुप्रीम कोर्ट ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है।

    सुप्रीम कोर्ट ने राजीव के हत्यारों को क्या दिया आदेश?

    सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में जेल में बंद सभी 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर इन दोषियों पर कोई अन्य मामला नहीं है, तो इन्हें रिहा कर दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि लंबे समय से राज्यपाल ने इस पर कदम नहीं उठाया तो हम उठा रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दोषी करार दिए गए पेरारिवलन की रिहाई का आदेश बाकी दोषियों पर भी लागू होगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मई में पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था.

    कौन-कौन से 6 दोषी होंगे रिहा?

    राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार, और रॉबर्ट पॉयस को रिहा करने के आदेश दिया है. पेरारिवलन पहले ही इस मामले में रिहा हो चुके हैं.

    सुप्रीम कोर्ट ने क्या देखकर किया पेरारिवलन को रिहा?

    सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को जेल में अच्छे बर्ताव के कारण पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था. जस्टिस एल नागेश्वर की बेंच ने आर्टिकल 142 का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश दिया था.

    किस उम्र में हुआ था गिरफ्तार  पेरारिवलन और कब तक रहा जेल में बंद?

    हां तो बता दें कि पेरारिवलन को जब गिरफ्तार किया गया था तो वह 19 साल का था। वह 31 साल तक जेल में बंद रहा।

    क्या वजह थी जो पेरारिवलन को गिरफ्तार किया गया था?

    उसे ऐसी बैट्री खरीदने के लिए गिरफ्तार किया गया था जिनका इस्तेमाल बेल्ट बम बनाने में होता है। बेल्ट बम से ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई थी।

    क्या है संविधान का अनुच्छेद 142?

    संविधान में सुप्रीम कोर्ट को अनुच्छेद 142 के तहत स्पेशल पावर दी गई है। इसके लिए लंबे समय से लंबित न्याय के लिए कोर्ट जरूरी निर्देश दे सकता है। इस आर्टिकल के मुताबिक जब तक किसी अन्य कानून को लागू नहीं किया जाता तब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वोपरि रहेगा। इसके तहत कोर्ट ऐसे फैसले दे सकता है जो किसी लंबित पड़े मामले को पूरा करने के लिए जरूरी है।

    क्या ये सच है? 19 दोषी पहले हो चुके हैं रिहा विस्तार से जानिए।

    हां सच है 19 दोषी पहले हो चुके हैं रिहा।   ये फैसला टाडा कोर्ट का था, इसलिए इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. टाडा कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती थी. एक साल बाद सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने इस पूरे फैसले को ही पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 26 में से 19 दोषियों को रिहा कर दिया. सिर्फ 7 दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा गया था. बाद में इसे बदलकर उम्रकैद किया गया.

    जब दोषियों को उम्रकैद की सजा मिली तो रिहाई कैसे हो सकती है?

    दरअसल, कोई भी कैदी राज्य सरकार की निगरानी में होता है। ऐसे में राज्य सरकार देखती है कि  किस कैदी का कैसा आचरण है। उम्रकैद की सजा पाने वाले कैदियों को कम से कम 14 साल जेल में रहना ही पड़ता है। हां, इसके बाद ये सजा 16 साल, 30 साल या ताउम्र भी हो सकती है। लेकिन, 14 साल के बाद अगर राज्य सरकार सजा खत्म करने अपील करती है तो उसकी सुनी जाती है। इस मामले में भी यही हुआ। राजीव गांधी के हत्या के दोषी सातों मुजरिम 31 साल से जेल में बंद थे। ऐसे में सजा की एक लंबी अवधि पूरी हो चुकी है।

    राज्य सरकार ने अनुच्छेद-161 के तहत इन दोषियों की रिहाई के लिए प्रस्ताव पास किया था। इस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य के राज्यपाल के पास किसी ऐसे मामले से संबंधित किसी भी कानून के खिलाफ किसी भी अपराध के लिये दोषी ठहराए गए व्यक्ति की सजा को माफ करने, राहत देने या निलंबित करने, हटाने या कम करने की शक्ति होती है। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जाता है। राज्य सरकार के प्रस्ताव को मानने के लिए राज्यपाल बाध्यकारी होता है।

  • टी-20 विश्व कप की हार के बाद अब न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगा भारत

    न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगा भारत
    न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगा भारत

    भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने न्यूजीलैंड 2022 के आगामी भारत दौरे के लिए अपने दस्तों की घोषणा कर दी है। भारत का नेतृत्व एकदिवसीय श्रृंखला में शिखर धवन और टी20 श्रृंखला में हार्दिक पांड्या करेंगे। न्यूज़ीलैंड का नेतृत्व केन विलियमसन दोनों ODI और T20I श्रृंखला में करेंगे।

    टी-20 मैच के कप्तान होंगे ऑलराउंडर पांड्या

    न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की आगामी , जहां टीम स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगी, कई प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और यह टीम के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकती है। 2024 में अगले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ये मैच भारत के लिए एक नया दृष्टिकोण बन सकते हैं।

    हार्दिक की नेतृत्व शैली सर्वविदित है, जब से उन्होंने आईपीएल में अपने पहले सीज़न में गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाई। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गति और सटीकता से क्रिकेट प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संजू सैमसन और शुभमन गिल की पसंद से टीम में और ताजगी आएगी, जो पहले से ही सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे मजबूत हाथों का दावा करती है।

    काफी रोमांचक होगा ये दौरा: हार्दिक

    आगामी श्रृंखला के बारे में बोलते हुए, कप्तान पांड्या सकारात्मक दिखे और कई युवाओं को भारत की टी20 टीम में नियमित स्थान के लिए दावा करने का अवसर मिलने की संभावना से उत्साहित थे।आगामी श्रृंखला के बारे में बोलते हुए, कप्तान पांड्या सकारात्मक दिखे और कई युवाओं को भारत की टी20 टीम में नियमित स्थान के लिए दावा करने का अवसर मिलने की संभावना से उत्साहित थे।मुख्य खिलाड़ी यहां नहीं हैं।

    लेकिन साथ ही जो प्रतिभा उपलब्ध है, जो खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा हैं, वे काफी समय (1-1.5 साल) से खेल रहे हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को अभिव्यक्त करने और यह दिखाने के पर्याप्त मौके हैं कि उनके पास क्या है। नई टीम, नए लोगों, नए उत्साह, नई ऊर्जा के लिए बहुत उत्साहित हूं, इसलिए यह काफी रोमांचक होगा।

    बारिश डाल सकती हैं मैच में खलल

     टी-20 विश्व कप के झटके से आगे बढ़ने के लिए उत्सुक भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, बारिश के कारण शुक्रवार, 18 नवंबर को श्रृंखला के सलामी बल्लेबाज पर असर पड़ने की आशंका के साथ मौसम इस सड़क पर गतिरोध पैदा कर सकता है।

    द वेदर चैनल की मेट टीम के अनुसार, वेलिंगटन, न्यूज़ीलैंड में शुक्रवार के दौरान गीली स्थिति बनी रहेगी। वास्तव में, मध्यम से भारी बारिश मैच शुरू होने से कई घंटे पहले शुरू होने और कुछ घंटों के बाद तक जारी रहने की संभावना है।

    डीडी स्पोर्ट्स और अमेज़न पर दर्शक उठा सकेंगे मैच का लुफ्त

    डीडी स्पोर्ट्स ने आगामी भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं क्योंकि दोनों देश टी20ई और वनडे श्रृंखला में आमने-सामने हैं। डीडी स्पोर्ट्स (केवल मुफ्त कनेक्शन पर उपलब्ध) अब भारत में श्रृंखला का प्रसारण करेगा, इससे पहले जुलाई और अगस्त में भारत के वेस्टइंडीज दौरे में ऐसा किया गया था। डिजिटल अधिकार अमेज़न प्राइम के पास आरक्षित हैं।

  • “मुझे भी दुख है!’ ‘हेरा फेरी 3’ अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी

    “मुझे भी दुख है!’ ‘हेरा फेरी 3’ अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 नहीं करने पर तोड़ी चुप्पी

    आइए जानें।

    अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने से हर बॉलीवुड के प्रेमीयो का दिल टूट गया। प्रतिष्ठित कॉमेडी सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्की के बीच की दोस्ती के लिए जानी जाती थी। फ्रैंचाइज़ी 2000 में वापस शुरू हुई थी, लेकिन इसके मेम्स हर जगह वायरल हैं क्योंकि संवाद आज भी प्रासंगिक हैं! दुर्भाग्य से, कार्तिक आर्यन अब राजू के स्थान पर कदम रखेंगे और प्रशंसक इससे खुश नहीं हैं।

    नो अक्षय कुमार, नो हेरा फेरी 3 क्यों चलरा हैं ये ट्रेंड ?

    कल ही की बात है जब परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल पर अक्षय के बाहर निकलने की पुष्टि की। उन्होंने एक यूजर के सवाल पर प्रतिक्रिया दी और खुलासा किया कि कार्तिक आर्यन के तीसरी किस्त का हिस्सा होने की अफवाहें सच हैं। इसके तुरंत बाद ही ट्विटर पर ‘ नो अक्षय कुमार, नो हेरा फेरी ‘ ट्रेंड करने लगा।

    कैसे किया अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 को ना करने का खुलासा?

    अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने हेरा फेरी 3 से बाहर क्यों किया। उन्होंने खुलासा किया, “मुझे फिल्म की पेशकश की गई थी और मुझे इसके बारे में बताया गया था। लेकिन स्क्रीनप्ले, स्क्रिप्ट और सबकुछ, मैं इससे संतुष्ट नहीं था, इससे खुश नहीं था। मुझे वही करना है जो लोग देखना चाहते हैं और इसलिए मैं पीछे हट गया, मैं एक कदम पीछे हट गया। मेरे लिए, यह मेरा, मेरे जीवन का, मेरी यात्रा का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। मुझे भी बहुत दुख हो रहा है। मैं खुद भी बहुत दुखी हूं इस बात से कि मैं कर नहीं पा रहा हूं  इसलिए मैं पीछे हट गया”

    अक्षय कुमार ने चुनाव को लेकर भी क्या क्या बताया।

    चुनाव को लेकर भी अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘लोग अब जो देखना चाहते हैं, मैं सिर्फ उसके बारे में बात नहीं कर सकता, बल्कि अपने चुनाव में भी मुझे वो दिखाना पड़ेगा. यही कारण है कि मैंने ‘हेरा फेरी 3′ से खुद को अलग कर लिया.

    फैंस से अक्षय कुमार के माफ़ी मांगने का क्या कारण है।

    मैं अपने फैंस से भी माफी मांगना चाहता हूं कि मैं ये फिल्म नहीं कर पाया. कल ही की बात है, मैं देख रहा हूं कि फैंस ट्रेंड कर रहे हैं – No Akshay No Hera Pheri 3 कहना चाहता हूं कि जितने दुखी वो हैं, उतना ही दुखी मैं भी हूं।

    मेकर्स को क्यों लग रहा है कि अक्षय की फिल्मों को कार्तिक आर्यन संभाल सकते हैं?

    इस फिल्म का अब तीसरा पार्ट बनाने पर चर्चा चल रही है। हाल ही में फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल ने एक बयान दिया था कि हेरा-फेरी के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन होंगे। मेकर्स को  ऐसा  लग रहा कि अक्षय की फिल्मों को कार्तिक आर्यन  इसलिए संभाल सकते हैं क्योंकि इसकी यह भी वजह  हो सकती है। कार्तिक आर्यन इस साल भूल भुलैया-2 में भी दिखाई दिए थे। यह इस साल की उन चुनिंदा फिल्मों में से है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। पहले भाग में अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल में थे।

    फिल्म सुपरहिट हुई थी और आज भी इस फिल्म का अपना ही एक फैनबेस है। मेकर्स को लग रहा है कि अक्षय की फिल्मों को कार्तिक आर्यन संभाल सकते हैं। शायद इसी वजह से अब हेरा-फेरी 3 के लिए भी कार्तिक आर्यन को कास्ट करने का फैसला किया गया है। हालांकि अक्षय कुमार के फैंस इस बात से खफा हैं कि अक्षय की जगह कार्तिक को फिल्म में लिया गया है। और लोगो का कहना हैं कि अक्षय कुमार के बिना हेरा फेरी 3 बनाने का कोई फायदा नहीं है।