Bomb Threat: रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रही एक चार्टर्ड फ्लाइट में बम की जानकारी मिली है। फ्लाइट को इसके बाद उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया। पुलिस के अनुसार, विमान में 240 यात्री सवार हैं।
बताया गया है कि यह फ्लाइट दक्षिण गोवा के दबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4.15 बजे लैंड होने वाला था। बताया गया है कि विमान में यात्रियों के अलावा सात क्रू के मैंबर भी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्या क्या पता चला है?
Bomb Threat : रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट AZV2463 जिसका प्रतिपादन अजुर एयर की तरफ से किया जाता है, उसे भारतीय हवाई इलाके में पहुंचने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, दबोलिम एयरपोर्ट निदेशक को रात करीब 12.30 बजे एक ईमेल के माध्यम से इस फ्लाइट में बम रखे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद ही इसे डायवर्ट कराया गया।
ये भी पढ़े: Air India के सीईओ ने कर्मचारियों से कहा- फ्लाइट में किसी भी अनैतिक व्यवहार की सूचना तुरंत दें
गोवा एयरपोर्ट पर किस प्रकार बढ़ाई गई सुरक्षा?
वास्को के डिप्टी एसपी सलीम शेख के मुताबिक, बम की सूचना वाला ईमेल मिलने के बाद दबोलिम एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया और गोवा पुलिस, क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ डॉग स्क्वॉड को सावधानी के तौर पर नियुक्त कर दिया गया।
इससे पहले कब हुई थी ऐसी ही घटना (Bomb Threat)?
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले ही अजूर एयरलाइंस की ही मॉस्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट में भी बम रखे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। यहां तक कि तब बम की सूचना नक़ली निकली थी।