NEWS DIGGY

Cyclone Mandous: आज रात इन राज्‍यों से गुजरेगा चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’, चेन्‍नई में NDRF टीम तैयार

(Cyclone Mandous)

चेन्‍नई दक्षिण भारत के तम‍िलनाडु (Tamil Nadu) में आज रात्र‍ि को चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस‘ (Cyclone Mandous) के चेन्नई तट से गुजरने के आसार जताया गया है. शुक्रवार सुबह के वक्‍त इस ‘गंभीर चक्रवाती तूफान‘(Cyclone Mandous) के गुजरने के अलर्ट के बाद से नेशनल ड‍िजास्‍टर रेस्‍पांस फोर्स (NDRF) की टीम को चेन्‍नई (Chennai) में स्‍टैंडबाय मोड पर रखा गया है. एनडीआरएफ की टीम सभी उपकरणों के साथ लैस की गई हैं ज‍िससे कि क‍िसी भी अप्र‍िय घटना से न‍िपटा जा सकेगा.

एनडीआरएफ अधिकारियों का क्या कहना है(Cyclone Mandous)?

एनडीआरएफ अधिकारियों का यह भी कहना है क‍ि हालात खराब होने के दौरान राहत और बचाव कार्यों के ल‍िए नाव, हाई वोल्टेज मोटर, सकर मशीन, कटर मशीन आदि जैसे कई उपकरण तैयार रखे गए हैं. अध‍िकारियों का यह भी कहना है क‍ि मैंडूस चक्रवात के गंभीर होने और अधिक तीव्रता लेने की आशंका के मद्देनजर यह सब तैयार‍ियों की गई हैं.

अध‍िकार‍ियों की माने तों इससे पहले तमिलनाडु के 3 जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी क‍िया गया था. अलर्ट पर रहने वाले 3 जिलों में चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कांचीपुरम प्रमुख रूप से शामिल हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक बयान में क्या संभावना जताई गई है?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक बयान में यह भी संभावना जताई गई है क‍ि मैंडूस ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ की तीव्रता को बनाए रखने और उसके बाद धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान के रूप में कमजोर होता जाएगा. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के आस-पास पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के मध्‍य महाबलीपुरम के आसपास चक्रवाती तूफान के रूप में आज 9 द‍िसंबर की मध्यरात्रि और 10 द‍िसंबर की सुबह के वक्‍त 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्‍पीड से गुजरेगा.

कितने किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं ?

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवात मैंडूस (Cyclone Mandous) के ‘गंभीर’ चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव के कारण 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। शुक्रवार आधी रात के आसपास महाबलीपुरम के पास तमिलनाडु तट पर पहुंचने से पहले यह धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो जाएगा।

तम‍िलनाडु सरकार ने कई जिलों में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए।

तम‍िलनाडु सरकार ने कई राज्यों के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में भी आज छुट्टी घोषित की ।

Read – https://newsdiggy.com/kolkata-law-college-ragging-student-not-joining-tmc/