बाप ने 3 बेटियों के साथ की आत्महत्या

बाप ने 3 बेटियों के साथ की आत्महत्या

महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के, उन्हे परेशान करने के मामले हर रोज सामने आते हैं। लेकिन आपने कभी सुना हैं की एक आदमी किसी महिला से इस हद तक परेशान हो जाए की उसे आत्मत्या करनी पड़े।

 

क्या हैं पूरा मामला?

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। उज्जैन – नागदा के पास नई खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास से 40 वर्षीय तोलाराम के बेटे रवि(35) ने अपनी 3 बेटियों, अनामिका (12), आराध्या (7), और अनुष्का (4) के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। रवि के साथ उनकी 3 बेटियां भी थी, तीनों ही नाबालिग थी। रवि तीनों लड़कियों के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे। रवि ने बाइक को किनारे लगाकर रेलवे पटरियों का रुख किया और मालगाड़ी के आने का इंतजार किया।

 

जैसे ही मालगाड़ी नई खेड़ी रेलवे स्टेशन की पटरियों तक पहुंची उसके बाद ही रवि ने अपनी तीनों बेटियों के साथ ये कदम उठाया। घटना के मौके पर ही चारो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस, जीआरपीएफ और आरपीए घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के साथ-साथ कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। रवि के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला हैं जिसमे उन्होंने एक महिला का जिक्र किया हैं। सुसाइड नोट में रवि ने बताया हैं की महिला उन्हे बदनाम करने की धमकी दे रही थी। जिससे परेशान होकर रवि ने ये कदम उठाया।

 

जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस इस पूरे मामले को अभी आत्महत्या के नजरिए से ही देख रही हैं लेकिन सवाल ये हैं की अगर रवि को आत्महत्या करनी ही थी तो उन्होंने बेटियों को इसमें क्यों घसीटा? अब ये तो आने वाली जांच में ही साफ हो पायेगा की इस सामूहिक आत्म हत्या के पीछे आखिर किसका हाथ हैं?

Scroll to Top