NEWS DIGGY

Ind Vs PAK T20 WC: फैंस के लिए बुरी खबरी, मैच हो सकता है रद्द

Ind Vs PAK T20 World Cup

Ind Vs PAK T20 WC ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से मौसम विभाग के लिहाज से देखें तो क्रिकेट फैंस के लिए खबर अच्छी नहीं है, 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच है जो की बारिश के वज़ह से रद्द भी हो सकता है।

 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है और अब क्वालिफायर मुकाबले भी खत्म हो गई है 22 अक्टूबर से सुपर-12 का महामुकाबला सुरु हो जाएगा। जिसमें दो ग्रुप होगे और दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें होगे, 23 अक्टूबर यानी रविवार को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच खेलेगा और अपने पहले मिशन की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

 

टीम इंडिया को इस साल काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि 15 साल से इंतज़ार कर रहीं टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतज़ार कर रहीं हैं भारतीय टीम, इससे पहले भरत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 मैं पहली बार जीता था।

 

ये भी पढ़े: 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

 

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच कब और कहा किस पर प्रसारण होगा

टी-20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया मेजबानी कर रहीं है जो की ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों मैं खेला जाएगा, वही भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा य़ह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा जोकि मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेला जाएगा।

 

इस स्टेडियम मैं तकरीबन एक लाख लोगों के सामने दोनों देशों की बीच का महामुकाबला का युद्ध होगा क्योंकि दोनों ही देशों में बहुत ही लोकप्रिय खेल माना जाता है और यह मैच 23 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार, रविवार को दोपहर के 1 बजे टॉस होगा और दोपहर के 1.30 बजे से मैच शुरू होगा. और भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का प्रसारण डिज्नी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा।

 

23 अक्टूबर को मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम

दोनों देशों मैं क्रिकेट के काफी लोकप्रिय है और जब भारत और पाकिस्तान का मैच हो तो दोनों देशों के लोगों मै और भी लोकप्रिय बढ़ जाती है लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बुरी खबर आरहीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टाइम के अनुसार, भारत का मैच शाम को ही होना है।

 

इस दौरान मेलबर्न का तापमान 17 डिग्री तक हों सकता है. लेकिन मौसम विभाग के लिहाज से देखें तो क्रिकेट फैंस के लिए खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में 82 फीसदी है, कि मेलबर्न में बारिश की संभावना और घनघोर बारिश के आसार हैं. जो कि शाम होते-होते 99 फीसदी तक बारिश होने का संभावना के आसार हैं. जिससे फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। अगर बारिश होती है तो दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दिया जाएगा।

 

क्या मेलबर्न में भरत फिर पाकिस्तान को हरा कर इतिहास दोहराएगी

एक बार फिर होगा भारत और पाकिस्तान आमने-सामने 23 अक्टूबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड मैं होने वाले मैच के लिए लाखों की तादाद में फैंस पहुंचेंगे। मेलबॉर्न में दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच के लिए मेहनत कर रहे हैं। दोनों टीम ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला गया था।

 

य़ह मुकाबला दुबई में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। उस समय पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम थे, और भारत के कप्तान विराट कोहली थे, और अभी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही है लेकिन भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा है। देखना यह होगा की क्या भारत पिछले साल के वर्ल्ड कप का हार का बदला लेती है की नहीं।

 

जिस तरह से भारतीय टीम फॉर्म में है और ऐसा लगता है की 2021 टी-20 वर्ल्ड कप का बदला जरूर लेगी । इससे पहले अब तक जितना भी मुकाबला खेला गया है वर्ल्ड कप का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैं पाकिस्तान ने मात्र एक ही मैच जीता है वो भी पिछले साल का टी-20 वर्ल्ड कप का मैच और अब वक़्त आ गया है हार का बदला लेना का और जीत से अपनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आवाज़ करेगी भारतीय टीम।

 

क्या फिर 15 साल बाद दोहराएगी इतिहास भारत

15 साल का सूखा खत्म कर पाएगी की नहीं जिस तरह भारतीय टीम अपने लेय मैं है लगता है की एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप भारत अपने घर लासकती है जब टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हुया था तब भारत ने पहली बार 2007 मैं खिताब जीत कर अपने नाम किया था य़ह पहली बार साउथ अफ्रीका मैं आयोजित किया गया था और उस समय भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे जिसने भारत को अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था और फाइन मैं भारत और पाकिस्तान दोनों ही मैं पहुचे थे और भारत ने पाकिस्तान को हरा कर पहली बार खिताब जीता था।

 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड?

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

 

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।