IND vs SL: इंडिया ने जीत के साथ किया साल 2023 का प्रारंभ पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 2 रन से हराया

मैच india vs Srilanka t20 match

भारत के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने जहां बैटिंग से मैच गेम पलटा. वहीं शिवम मावी और उमरान मलिक ने गेंदबाजी बहुत अच्छी कि।

 

शिवम मावी और दीपक हुड्डा व अक्षर पटेल ने कैसे मैच पलटा?

शिवम मावी की विनाशक गेंदबाजी और दीपक हुड्डा व अक्षर पटेल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी कि कृपा से टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सांसें रोक देने वाले पहले टी20 में श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की रेखा से 1-0 की बढ़त भी बना ली।

 

भारतीय टीम को जवाब में श्रीलंकाई टीम ने कितने रन बनाए?

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिमित ओवरों में 160 रन ही बना सकी. भारत के लिए डेब्यू मैन शिवम मावी ने सबसे ज्यादा चार विकेट गिराए. वहीं स्पीड स्टार उमरान मलिक ने दो विकेट झटके।

 

ये भी पढ़े: एशिया कप 2022 : श्रीलंकाई शेरों ने खिताब पर कब्जा की

 

टीम इंडिया को जीत कोनसी गेंद पर मिली?

चमिका करुणारत्ने ने मैच तकरीबन श्रीलंका की झोली में डाल दिया था, लेकिन अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में बुद्धिमानी के साथ गेंदबाजी करते हुए आखिरी बॉल पर टीम इंडिया की जीत दिलाई। करुणारत्ने ने 16 गेंदों में दो छक्कों की कृपा से 23 रन बनाए, परंतु वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की ज़रूरत थी।

 

कैसी रही श्रीलंका की शुरुआत?

भारत से मिले 163 रनों के लक्ष्य उत्तर में श्रीलंका टीम की शुरुआत बहुत बुरी रही। ओपनर पथुम निसांका 01, तीन नंबर पर बैटिंग करने आए धनंजय डी सिल्वा 08 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चरिथ असालंका भी सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सेट हो चुके ओपनर कुसल मेंडिस भी 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए. इस लिए उन्होंने पांच चौके जड़े।

 

क्या उम्मीदो पर खरे उतरे भानुका राजपक्षे ?

51 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई फैंस को भानुका राजपक्षे से बड़ी उम्मीदें रही होंगी, लेकिन वह भी भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

 

किसने मैच का रूख बदला?

जहां एक तरफ नियमित रूप से विकेट गिर रहे थे. वहीं दूसरे और कप्तान दसुन शनाका बड़े बड़े शॉट्स लगाते रहे. एक समय उन्होंने और वानिंदु हसारंगा ने मैच में श्रीलंकाई टीम की वापसी करा दी थी, परंतु उमरान मलिक ने शनाका को मैच से बाहर कर मैच का रूख बदल दिया।

 

अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने एक के बाद पारी।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही। ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने केवल 2.3 ओवर में 27 रन बना डाले, परंतु मिडिल ओवर में एक के बाद विकेट गिरते रहे। वक्त टीम इंडिया 14.1 ओवर में 94 रनों पर 5 विकेट खोकर परिश्रम कर रही थी, लेकिन अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की निरंतर पारियों ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 162 रनों तक पहुंचाया। दीपक हुड्डा और शब्दों पटेल ने छठे विकेट के लिए 35 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की निरंतर साझेदारी की। हु्ड्डा ने 23 गेंदों में नाबाद 41 और पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए‌।

Scroll to Top