MI vs CSK IPL 2023: एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस की टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। इस रोमांच भरे मैच में अजिंक्य रहाणे ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी।
मुंबई इंडियन्स की रही खराब शुरूआत
मुंबई इंडियंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 157 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (21) को तुषार देशपांडे द्वारा बोल्ड किए जाने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए, मुंबई इंडियन्स की शुरुआत अच्छी रही। पांच बार की विजेता टीम ने फिर तेजी से तीन विकेट गंवाए और नौवें ओवर में चार विकेट पर 73 रन बनाकर परेशान हो गई। इशान किशन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
ये भी पढ़े: CSK vs LSG IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की 12 रनों से जीत, गायकवाड और मोइन आली ने बेहतरीन प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर ने मिलकर चटके 5 विकेट
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवरों के पूरे कोटे से 3/20 के उत्कृष्ट आंकड़े लौटाए, जबकि उनके बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी सहयोगी मिचेल सेंटनर ने 2/28 रन बनाए। इससे पहले, CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा की MI के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। CSK चोटिल बेन स्टोक्स और अस्वस्थ मोईन अली की जगह ड्वेन प्रिटोरियस और अजिंक्य रहाणे खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने एहतियातन कदम उठाते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां अपनी दूसरी जीत दर्ज की, वहीं मुंबई इंडियन्स को उसकी दूसरी हार मिली है। अब देखना होगा कि क्या अब मुम्बई इंडियन्स आने वाले मैच में अपनी हार का सिलसिला तोड़ पाएगी या नही, या फिर पिछले कुछ साल की तरह इस बार भी हार की हैट्रिक होगी। जहां चेन्नई का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से है, तो वहीं मुम्बई अपना अगला मैच दिल्ली के साथ खेलेगी।