पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह पंजाब विधानसभा के बाहर निकलते ही किसी ने उनकी तरफ जूता उछाल दिया।
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को हादसे के चलते चोट आई या नहीं?
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह पर मंगलवार को पंजाब विधानसभा के बाहर जूते से हमला किया गया। यहां तक कि घटना के समय अपनी कार में बैठे होने के कारण से उन्हें कोई चोट नहीं आई। हमलावर ने जब सनाउल्लाह की तरफ जूता उछाला, उस समय वह पंजाब विधानसभा से बाहर निकल रहे थे। पाकिस्तान के गृह मंत्री पर जूता फेकने वाले हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है। हमले के बाद सनाउल्लाह के ड्राइवर ने कुछ समय के लिए कार रोक दी लेकिन सिक्यॉरिटी गार्ड्स के इशारे के बाद वह आगे चले गए।
ये भी पढ़े: इस्लामाबाद में हुआ घाती हमला, कार रोकने पर हुआ संदेहजनक धमाका हादसे में हुई पुलिसकर्मी कि मौत
कहा गए थे सनाउल्लाह?
पाकिस्तान के पंजाब सूबे में विधानसभा के विघटन को लेकर फेंका -फेकी चल रही है। राणा सनाउल्लाह इन्हीं सब के चलते विधानसभा की कार्रवाई के लिए नेताओं से मिलने पहुंचे थे। पंजाब में पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ मतलब कि PTI की सरकार है। दूसरी तरफ केंद्र में मौजूद शहबाज सरकार हर हालत में पंजाब में अपना मुख्यमंत्री चाहती है। इसी अनबन के कारण से पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के स्पेशल मददगार अताउल्लाह तरार और पार्टी के कई नेताओं के साथ गृह मंत्री सनाउल्लाह को अवक्तव्य कर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्या सामने आया?
रिपोर्ट्स के अनुसार, PML-N नेताओं के साथ पुलिस और विधानसभा के कार्यकर्ता ने खींचातानी की। जबकि सनाउल्लाह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को उन्हें रोकने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने इन गैरकानूनी आज्ञा को नहीं माना। बता दें कि पंजाब में इमरान खान की पार्टी के सपोर्ट से परवेज इलाही मुख्यमंत्री हैं, और PML-N से गठबंधन सरकार का टकराव चल रहा है। इन्हीं सबके बीच सनाउल्लाह विधानसभा पहुंचे ही थे कि उनके ऊपर किसी ने जूते से हमला कर दिया।
क्या हमले के बाद बढ़ाई जाएगी सनाउल्लाह की सुरक्षा?
पाकिस्तान के गृह मंत्री पर जूते से हमले के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सनाउल्लाह ने पिछले दिनों बखान किया था।कि अगर आवश्यकता पड़ी तो पाकिस्तान की सेना तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए अफगानिस्तान की सीमा में भी हमला कर सकती है। इसके बाद तालिबान के नेताओं ने पाकिस्तान की सरकार में बैठे लोगों पर लगातार निशाना साधा था। यहां तक कि यह पता नहीं चल पाया है कि राणा सनाउल्लाह पर जूते से हमले का उनके इस बयान से कोई मेल है या नहीं।