Pathaan: किंग खान शाहरुख की मूवी पठान 1000 करोड़ के क्लब मे हुई शामिल,बाहुबली और दंगल जैसी फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड्स

Pathaan

Pathaan: भारत के किंग खान शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ हुई जो अपनी रिलीज़ होने से पहले ही कई विवादों में घिरी हुई थीl ट्रॉलर्स तो यहां तक कह रहे थे कि फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप जायेगी लेकिन हुआ इसका बिलकुल उल्टा। बड़े पर्दे पर आने से पहले ही पठान ने रिकॉर्ड बनाया, सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का और अब रिलीज़ के लगभग ३ हफ्ते बाद भी रिकॉर्ड बना रही हैं या यूँ कहे कि कई पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही हैंl

 

बॉयकॉट पठान से सुपरहिट Pathaan

शाहरूख खान की फिल्म पठान रिलीज़ होने से पहले ही कई विवादों में घिरी थी,कभी अपने गाने की वजह से तो कभी अभिनेत्री की ड्रेस की वजह से ।इसी वजह से देश भर में लोगो से लेकर नेताओं तक ने बॉयकॉट पठान के नारे लगाए और तो और अलग-अलग जगह शाहरूख खान के पुतले भी जलाए गए । इतना सब कुछ होने के बाद सब लोगो को यही लग रहा था कि पठान की नैया तो डूबी ही गई,लेकिन हुआ इसका बिलकुल उल्टाl पठान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत की कई फिल्मो के रिकार्ड्स भी तोड़ दिए हैंl

 

ये भी पढ़े: Pathaan Movie Review: पठान मूवी ने पहले ही दिन मचाई तबाही, पठान मूवी एक मनोरंजक, स्पाई और थ्रिलर से भरपूर

 

1000 करोड़ क्लब मे एंट्री

सबसे पहले तो KGF 2 को पीछे छोड़ पठान ने सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग का नया रिकॉर्ड रचा। उसके बाद पठान वीकेंड पर सिनेमा घरों मे सब से ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी और उसके बाद पठान भारत की सबसे तेज़,मात्र 7 दिनो मे 300 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनीl यहाँ भी ये गिनती रुकी नहींl दंगल और बाहुबली 2 जैसी फिल्म के साथ पठान एंट्री कर चुकी है 1000 करोड़ कमाने वाले क्लब मेl फैंस का कहना है कि अभी तो पठान और भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कराएगी।

 

शाहरूख के लिए फैंस का प्यार

रिलीज़ से पहले शाहरूख के फैंस यही कह रहे थे कि जीतना भी यह ट्रोलर्स पठान या शाहरूख को बदनाम कर रहे हैं इसका कोई फायदा नही होने वाला है। फैंस ने जैसा बोला था कि पठान ब्लॉकबस्टर साबित होगी और सारी फिल्मों के रिकॉर्ड् तोड़ेगी,वैसा ही हो रहा है। सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए पठान 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों मे शामिल हो गई हैl अब शाहरुख़ के फैंस इंतज़ार मे है किऔर कितने रिकॉर्ड्स पठान अपने नाम करेगी।

Scroll to Top