Siwan Hooch Tragedy: सीवान जिले में तीसरे दिन जहरीली शराब से तीन अलग लोगो की मौत हो गई. इस के बाद अब कुल मृतकों की संख्या 10 तक पहुंच गयी है। हादसे के संबंध में मघ निशेष विभाग के आईजी और सारण ज़िले के डीआई।
मृतकों में 40 वर्षीय दुलम रावत की मौत पीएमसीएच और सुरेंद्र प्रसाद की मौत पटना जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। दूसरी तरफ लछन देव राम ने लकड़ी नबीगंज पीएचसी में इलाज़ के दौरान अपना दम तोड़ दिया। सुरेंद्र प्रसाद के शव का पोस्टमार्टम पीएसमसीएच में किया गया। दूसरी तरफ मघ निषेध विभाग के आईजी अमृतराज सारण ज़िले के डीआईजी विकास की जानकारी ली।
ये भी पढ़े: कक्षा पहली के छात्र ने टीचर को मारी गोली, टीचर की हालत गंभीर और छात्र पुलिस कि हिरासत में
सीवान – क्या जांच के लिए रेफर गया था पटना?
तो जैसा की बताया जा रहा है की सदर अस्पताल में सोमवार को जब दुलम रावत और सुरेंद्र प्रसाद ने डॉक्टरों से ये शिकायत की उन्हें सही से दिखाई नहीं दे रहा है तो डॉक्टर एमए अखबर ने बताया की उनकी आखो की रौशनी धीरे – धीरे जारी है। उन्होंने दोनों मरीजों की वीईपी जाँच के लिए आइजीएमएस पटना रेफेर कर दिया गया।
किन- किन तीन लोगो को सीवान अस्पतालों से दी गयी थी छुट्टी ?
सोमवार की देर शाम एक-एक कर के दोनों मरीजों को पटना भेजा गया। जहां दुलम रावत की पीएमसीएच में पहुंच कर मौत हो गयी। हालांकि सुरेंद्र प्रसद की मौत पटना जाने के अनुसार हो गयी रास्ते में हो गयी दूसरी तरफ सोमवार की रात में सदर अस्पताल में स्वास्थय प्रसाशन ने जीतेन्द्र मांझी ,शंकर मांझी को अस्पताल से छुट्टी देदी।
जिला प्रसाशन ने अस्पताल से छुट्टी मिले लोगो को दोबारा से भर्ती कराया।
जहरीली शराब से अब तीन अन्य लोगों की मौत हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने निर्देश पर तीन लोगो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। उन्होंने दोबारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। वही मांझी और नीरज रावत को सीवान से पीएमसीएच रेफर किया गया है।