NEWS DIGGY

news diggy

बैठक के दौरान बायकॉट बॉलीवुड’ पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कि योगी आदित्यनाथ से अपील

सुनील शेट्टी Suniel Shetty and yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बायकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood) पर किए गए विनय पर प्रतिक्रिया दी है।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ कहाँ गए थे?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिनों के लिए मुंबई के दौरे पर गए थे। तब फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री से विनती की थी। कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को खत्म करने में मदद करें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ‌बायकॉट बॉलीवुड वाले अभियान से भी मुक्ति दिलाने की अपील की थी। जिसके बाद अब सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई है।

 

सुनील शेट्टी ने क्या क्या समस्याएं बताई?

योगी आदित्यनाथ को  सम्बोधित करते हुए शेट्टी ने कहा ये ट्विटर पर जो नए-नए ट्रेंड चलते है, वो कैसे रोकें जा सकते है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप कहें तो बहुत कुछ रोका जा सकता है।  शेट्टी ने कहा आज अगर हमें तकलीफ़ हो रही है, वो खर्च या सब्सिडी की नहीं हो रही है, हमें ऑडिएंस की तकलीफ़ हो रही है। जनता को थिएटर में बुलाना बहुत बहुत ज़रूरी है।

 

सुनील शेट्टी ने अपनी अच्छी फिल्में गिनवाते हुए क्या कहा?

उन्होंने कहा अभी लोगों के दिमाग़ में ये है। कि हिंदी सिनेमा अच्छा नहीं है। हमने अच्छी-अच्छी फ़िल्में भी की हैं। मैंने ‘बॉर्डर’ की है और भी बहुत अच्छी फ़िल्में की हैं। ये जो हमारे बारे में धारणा है कि, ये ‘बायकॉट बॉलीवुड’ चल रहा है, इसे हम इसको मिलकर कैसे रोक सकते हैं ये जो ट्विटर पर आएं दिन जो चलन चलता है उसे कैसे रोकें।

 

क्या है बॉलीवुड के विरोध का ट्रेंड?

मुझे ये बोलते हुए दुख होता है कि हमारे ऊपर कलंक है क्योंकि हममें से 99 प्रतिशत लोग ऐसे नहीं है। हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते, हम दिनभर गलत काम नहीं करते।अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े हैं.

भारत को अगर बाहर के देशों से और भारतीयता से किसी ने जोड़ा है तो वो है हमारा संगीत हमारी कहानियां मुझे लगता है कि अगर उस पर हम ध्यान दें और आप प्रधानमंत्री जी से इस बारे में कहें तो बहुत फ़र्क़ पड़ सकता है।सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बायकॉट बॉलीवुड का मुद्दा उठाया। हाल के सालों में बॉलीवुड का विरोध बढ़ा है और सोशल मीडिया पर कई बार बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड चलाया गया है।

Suniel Shetty on Twitter: “नीति दिखीनियत दिखी नतीजा दिख ही जाएगाआप मुंबई आए,हमारी बात सुनी, आपका दिल से धन्यवाद #UP फिल्म सिटी से आगे फिल्म स्टेट बने यही हमारी प्रार्थना है @myogiadityanath @myogioffice @uptourismgov @rahulmittra13 @ravikishann @nirahua1 @bindasbhidu @jackkybhagnani

किन-किन से मिले योगी आदित्यनाथ?

उन्होंने गुरुवार को सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ़, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर, कैलाश खेर, सोनू निगम, जैकी भगनानी, राजपाल यादव, रवि किशन, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, ओम राउत के साथ फ़िल्मी जगत से जुड़े कई लोगों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक का एजेंडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में फ़िल्म सिटी में शूटिंग और निवेश पर बात-चीत करनी थी परंतु सुनील शेट्टी ने इस मौके का इस्तेमाल फ़िल्म इंडस्ट्री की पीड़ा को योगी आदित्यनाथ के सामने पेश करने के लिए किया।

 

बात सुनने के बाद क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिने जगत के लोगों को विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश में उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। आदित्यनाथ ने कहा आप सबने देखा होगा कि साल 2017 से पहले यूपी में हर दिन दंगा  फसाद होता था। लेकिन अब राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बहुत मज़बूत है. हमने एंटी लैंड माफ़िया टास्क फ़ोर्स का गठन किया और 64 हज़ार हेक्टेयर भूमि को माफ़िया के क़ब्ज़े से फ्री कराया है।

 

फ़िल्म जगत के लोगों को यूपी में अभ्यागत करते हुए योगी ने कहा, आपके दो प्रतिनिधियों को हमने संसद भेजा हैं, हम आपकी परेशानियों को समझते हैं और जानते हैं ।कि क्या करना है। सिनेमा समाज को एकजुट करने और देश की भावों और राष्ट्रीय एकता के संरक्षण में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।