NEWS DIGGY

भारतीय रेलवे ने बदला नियम, अब कोहरे के कारण लेट हुई आपकी ट्रेन, कैंसिल करने पर मिलेगा तुरंत रिफंड

रेलवे

अगर आपकी रेलवे कोहरे की वजह से कैंसिल हो गई है या लेट हो रही है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप कुछ ही मिनटों में अपना टिकट रद्द कर सकते हैं।

टिकट वापसी: उत्तर भारत में इन दिनों ठंड बढ़ने के साथ कोहरा छाया हुआ है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण रेल और यातायात दोनों प्रभावित हो रहे हैं। खासकर उन यात्रियों को परेशानी हो रही है, जो ट्रेन से कहीं सफर करने जा रहे हैं। कोहरे की वजह से एक के बाद एक ट्रेनें या तो लेट हो रही हैं या कैंसिल हो रही हैं। अगर आपकी ट्रेन भी लेट या कैंसिल है तो आप अपने टिकट का रिफंड ले सकते हैं। यहां हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी ट्रेन कैंसिल या लेट हो जाती है तो आपको रिफंड कैसे मिलेगा?

ये भी पढ़े: Odisha Train Accident: जाजपुर कोरेई रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी ने दो लोगों को रौंदा, सात बुरी तरह घायल।

 

क्या आपकी ट्रेन भी लेट है?

साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है जहां ठंड काफी तेजी से बढ़ रही है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. लेकिन यात्रा करना मजबूरी है। कुछ लोग अपने काम के चलते ट्रेन से सफर करते हैं तो कुछ दर्शनीय स्थलों की यात्रा करते हैं। ऐसे यात्रियों पर ट्रेनों की आवाजाही और उनके रद्द होने का काफी असर पड़ रहा है। अगर आपकी ट्रेन लेट चल रही है तो आप पल भर में उसका रिमांड ले सकते हैं।

अगर ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है

अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे या इससे ज्यादा लेट है तो आप अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं। रेलवे के नियमों के मुताबिक 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होने वाली ट्रेन को कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाता है. अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो आपको उसका टिकट कैंसिल कराने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। अगर आपके पास काउंटर टिकट है तो बेहतर है कि आप रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर उसे कैंसिल करा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास आईआरसीटीसी से खरीदा टिकट है तो आपको वेबसाइट पर जाकर इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी

फ़ाइल करे ऑनलाइन टीडीआर

चार्ट बनने के बाद अगर आपकी ट्रेन लगातार लेट हो रही है तो आपको टिकट कैंसिल कराने के लिए टीडीआर फाइल करना होगा। बता दें कि जब तक चार्ट नहीं बनता तब तक आप IRCTC पर लॉगइन करके आसानी से ट्रेन टिकट कैंसिल करा सकते हैं.

1)टीडीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करें।

2)लॉगइन करने के बाद MY ACCOUNT पर क्लिक करें।

3)विकल्प में My Transaction में जाकर File TDR के विकल्प को चुनें। 4)आप यहां से अपना टिकट चुनकर टीडीआर फाइल कर सकते हैं।

टीडीआर फाइल करने के बाद, रेलवे आपके दावे का सत्यापन करेगा और आपकी धनवापसी राशि 5 से 7 कार्य दिवसों के भीतर आपके खाते में भेज दी जाएगी।