Day: December 4, 2022

  • BAN vs IND: वनडे में कौन है किस पर भारी, भारत या बांग्लादेश, भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर

    BAN vs IND: वनडे में कौन है किस पर भारी, भारत या बांग्लादेश, भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर

    BAN vs IND: कल यानी रविवार 4 दिसंबर से मीरपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज से पहले जानिए हेड टू हेड आंकड़े.

    भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे के बाद अब बांग्लादेश के दौर पर हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज यहां टीम इंडिया को खेलना है. 4 दिसंबर जिसकी शुरूआत से होने वाली है. बांग्लादेश ने इस सीरीज के पहले वनडे श्रंख्ला में भारत को आखिरी बार हराया था. आपको बताएंगे की ऐसे में आज हम भारत या बांग्लादेश में कोन सी टीम वनडे में कौन किस पर भारी रहा है.

    ये भी पढ़े: कुलदीप सेन का ड्रीम डेब्यू

     

    वनडे में हेड टू हेड भारन बनाम बांग्लादेश 

    अबतक कुल 35 वनडे भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले हुए हैं. इसमें बांग्लादेश पर काफी भारी टीम इंडिया का पलड़ा रहा है. दरअसल, इन 35 वनडे मैचों में 30 मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं. वहीं भारत से सिर्फ 5 वनडे मैच बांग्लादेश ने जीत सका है. ऐसे में बांग्लादेश पर भारत का पलड़ा आंकड़ों को देखते हुए भारी लग रहा है.

    आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश वनडे सीरीज के भारत 4 साल पहले लिए गई थी बांग्लादेश ने टीम इंडिया को उस सीरीज में 1-2 से शिकस्त दी थी. ऐसे में पिछले वनडे सीरीज की तरह भारत को हराकर सभी को बांग्लादेश की टीम इस बार भी चौंकाना चाहेगी. वहीं अपनी पिछली सीरीज का हार का बदला लेने के इरादे से भारतीय टीम उतरेगी. 

    कप्तान रोहित शर्मा के साथ धुरंधरों की वापसी हुई है.

    4 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत और बांग्लादेश के बीच शुरूआत होने जा रही है, इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज की धुरंधरों की वापसी हुई है.

    इंडिया टीम की कप्तानी इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा करेंगे. बतौर कप्तान भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेक के बाद वापसी की है.

    पहला वनडे मैच कब, कहां और कैसे देखें

    4 दिसंबर (रविवार) को मीरपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा. सुबह 11:30 बजे से पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार खेला जाएगा.

    टीवी पर किस लाइव टेलीकास्ट चैनल पर देख सकते हैं?

    टीवी पर आप लाइव टेलीकास्ट भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच का सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर आप देख सकते हैं.

    ये भी पढ़े: रोहित शर्मा ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा

     

    भारतीय टीम, बांग्लादेश दौरे के लिए 

    भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

    बांग्लादेश की टीम, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए

    बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.

  • Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनावों के ज्यादातर प्रत्याशी पैसे से अमीर लेकिन शिक्षा में गरीब।

    Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनावों के ज्यादातर प्रत्याशी पैसे से अमीर लेकिन शिक्षा में गरीब।

    Delhi MCD Election(MCD) के चुनावों में धन बल का महत्व स्पष्ट है क्योंकि दो प्रमुख दलों – आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 60 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं।

    बीजेपी उम्मीदवार की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये और आप उम्मीदवार की 3.74 करोड़ रुपये है।

    इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के विश्लेषण के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.98 करोड़ रुपये है। एडीआर एक अराजनीतिक एनजीओ है, जो चुनावी और राजनीतिक सुधारों के लिए काम कर रहा है।

    Delhi MCD Election एमसीडी चुनाव 2022 लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपए है। 2017 के एमसीडी चुनाव में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.61 करोड़ रुपये थी।

    विशेष रूप से, भाजपा 2007 से एमसीडी पर शासन कर रही है। 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के वार्षिक बजट वाले एमसीडी के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा।

    शीर्ष के दो सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड 79 (बल्लीमारान) के राम देव शर्मा की कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपये है, इसके बाद मालवीय नगर की नंदिनी शर्मा की कुल संपत्ति 49.84 करोड़ रुपये है। तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार आप से जितेंद्र बंसाला के पास 48.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

    शिक्षा के मोर्चे पर, उम्मीदवार गरीब हैं। अधिकांश उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता खराब है। लगभग 56 प्रतिशत उम्मीदवारों ने कक्षा V और XII के बीच शैक्षिक योग्यता घोषित की है। कम से कम 36 प्रतिशत उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि वे या तो स्नातक हैं या बारहवीं कक्षा से ऊपर हैं। केवल 12 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और 22 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं। कई लोगों को हैरानी हुई कि 60 उम्मीदवार निरक्षर हैं।

    Read – https://newsdiggy.com/gujarat-himachal-elections-result-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4/