रक्षाबंधन मूवी
पहले आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा तो अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की रक्षाबंधन मूवी दोनों ही फिल्मों को बॉयकॉट करने की चर्चा ने ज़ोर पकड़ा हुआ है।
आमिर खान और करीना कपूर की मूवी लाल सिंह चड्ढा की कॉन्ट्रोवर्सी, एक और शमशेरा क फ्लॉप रिटर्न मार्केट और अब इन सभी के बीच आता है #बॉयकोटरक्षाबंधन मूवी का टॉपिक।
दरअसल अक्षय कुमार की यह रक्षाबंधन मूवी भी इसी महीने के मौके पर रिलीज की जानी थी पर अब सोशल मीडिया पर अक्षय के पुराने वीडियो खंगाल खंगालकर शेयर किए जा रहे हैं और उन पर भी निशाना साधा जा रहा है जिसका सीधा खामियाजा अब उनकी अपकमिंग मूवी को झेलना पड़ रहा है।
जनता ने दिया हिपोक्रिट एक्टर का दर्जा
ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय किसी वजह से ट्रोलिंग के निशाने पर आए हैं कुछ दिन पहले पान मसाला का विज्ञापन करने पर इस एक्टर को कुछ लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी।
कॉफी विद करन शो के विवाद की अक्षय ने हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीज़न सेवन में इसका खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें लोग क्या कहते हैं और अब फ़िल्मऔर उनके विग्यापनों की बात करें तो जब वो इतनी हेल्थ कॉन्शस हैं तो वह इस तरह के तंबाकू आइटम्स को प्रमोट करने के स्थान पर उचित नहीं दिखने के साथ साथ उन्हें कनाडा कुमार की तरह कनिंग या हिपोक्रिट ऐक्टर का दर्जा भी दे दिया गया है।
कनिका ढिल्लों भी आई कड़े ट्रोलिंग की चपेट में
अब अक्षय के बाद बात करें फ़िल्म की लेखिका की तो यह कहानी मशहूर लेखिका कनिका ढिल्लों ने लिखी है। अक्षय के साथ जब फ़िल्म का मुख्य चेहरा कॉन्ट्रोवर्सीज की घेरे में था तो अब कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स की वजह से उनको भी जनता ने इसी कटघरे में खड़ा कर दिया।
इसके जरिए करती थी भारतीय जनता पार्टी को टारगेट
कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स को भी इसकी वजह बताया जा रहा है आपको बता दे की कनिका हिंदुत्व और सरकार को लेकर अक्सर अपने विचार रखती थी, लेकिन उनके इन ट्वीट्स को जनता ने लगातार एक पैटर्न में भारतीय जनता पार्टी और हिंदुत्व के खिलाफ़ जाते हुए देखा और उन्हें इसी बात के लिए अब हिपोक्रिट क्वीन भी कहा जा रहा है बस फर्क यह है कि अक्षय का चेहरा तो कनिका कलम इधर दोनों कटघरे में है।
कनिका ने अपने ट्वीट्स में अक्सर #सैफ्रॉनटेरर, #सीएए एनअारसी और #गोरक्षा जैसे मुद्दों पर बात की थी और इन सबके चलते सरकार यानी भारतीय जनता पार्टी को टारगेट किया था अब देखना यह है कि इन सबके चलते उन्हें और किन किन चीजों का सामना करना पड़ेगा।
इसी सब के चलते ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट रक्षा बंधन भी ट्रेंड होने लगा।
पिछले कई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड देखें तो साउथ की फ़िल्मों और ओटीटी मार्केट का रिटर्न्स बॉलीवुड से काफी ज़्यादा देखने को मिला है अब चाहे वो शमशेरा हो एक विलन का सिक्वल हो या और कुछ जिधर एक तरफ टॉलीवुड ने अपनी पकड़ मज़बूत की है तो इन छोटी छोटी कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते बॉलीवुड अपना मार्केट लूज़ कर रहा है। अब देखने वाली बात यह है की ये फ़िल्म भी फ्लॉप होगी या अच्छे रिटर्न्स देने में कामयाब होंगी।