श्रीकांत त्यागी धमकियों के 4 दिन बाद पुलिस ने दबोचा

shri kant tyagi

कॉल रिकॉर्ड्स के ज़रिए आए नोएडा पुलिस की चपेट में

श्रीकांत त्यागी बीजेपी के नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर पिछले चार दिनों से फरार थे और इस सबके बीच अब नोएडा पुलिस ने उन्हें मेरठ से उन के कॉल रिकॉर्ड्स के जरिए ढूंढ निकाला है।

 

आरोपी के साथ साथ किया उनके तीन साथियों को गिरफ्तार

बता दें कि सिर्फ आरोपी को ही नहीं बल्कि इनके साथ इनकी तीन साथियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। नोएडा के सेक्टर 93बी में ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में और गाली गलौज करने के मामले में इनके खिलाफ़  गैंगस्टर ऐक्ट लगाया गया और इसी के बाद से ये फरार थे।

 

घंटे की कड़ी पूछ्ताछ में थी पत्नी शामिल

वह बीते 4 दिन से फरार चल रहे थे। जब श्रीकांत त्यागी नोएडा पुलिस के हाथों में आए तो उन्हीं के साथ उनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस उदंड व्यक्ति के खिलाफ़ नोएडा पुलिस ने ₹25,000 का इनाम भी रखा था। इन पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत महिला के साथ मारपीट करने और गाली गलौच करने का कड़ा इल्ज़ाम दर्ज किया गया था। बता दे मंगलवार को पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी को दोबारा हिरासत में लिया और इससे पहले भी उनके 24 घंटे की कड़ी पूछ्ताछ कर ली गई थी।

 

आखिर कहाँ फरार था श्रीकांत त्यागी

खुले आम अपनी ही सोसाइटी में रहने वाली एक महिला को धमकाने वाले श्रीकांत की गिरफ्तारी मेरठ शहर की श्रद्धा पूरी कॉलोनी। यहाँ त्यागी अपने एक करीबी के यहाँ छुपा हुआ था। पहले  देहरादून से हरिद्वार और फिर वहां से ऋषिकेश होते हुए सहारनपुर निकले थे इसके बाद जब मेरठ पहुंचे तो पुलिस ने गिरफतार कर लिया।

 

आखिर क्या है ये पूरा मसला

93बी के ग्रैंड ओमैक्स में रहने वाले श्रीकांत त्यागी भारतीय जनता पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर या यूं कहें कि लोकल लीडर कहलाने वाले  उद्दंड नेता है, इनकी बदसलूकी की वीडियो चुकी थी। अपनी सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ बदसलूकी करते हुए देख रहे थे।  श्रीकांत इस वीडियो में महिला को भद्दी भद्दी गालियां देते धक्का-मुक्की करते दिख रहे थे वीडियो में नासिर पर महिला से बदसलूकी कर रहे थे बल्कि उनके मना करने पर उन्हें अभी देते देख रहे थे।

 

आखिर क्या होगा कानून का फैसला

अब देखना यह है कि ऐसी स्थिति में अब देस का कानून उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा या यह भी कुछ दिनोंदिनों में हम सब के बीच ज़मानत पर घूमते हुए नजर आएँगे।

Comments

45 responses to “श्रीकांत त्यागी धमकियों के 4 दिन बाद पुलिस ने दबोचा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *