गुजरात चुनाव 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार होगी राजनीतिक सियासतो मैं बहुत बड़ी जंग। तीन बड़ी पार्टी आपस में एक दूसरे के साथ करेगे सियासी जंग।
विधानसभा के 182 सीट पर होगी। गुजरात चुनाव सितंबर 2022 के आखिरी मैं होने का अनुमान लगाया जा रहा है।देखना दिलचस्प ये होगा की इसबार तीन बारी पार्टीया एक – दूसरे से आपस मैं भिड़ंत करते हुऐ नजर आये गे किसकी बनेगी सरकार ।कोन बनेगा 2022 मैं गुजरात का अगला सीएम ।
गुजरात मैं भाजपा का 27 साल से बोलबाला है।
बीजेपी का 1995 से ही बोलबाला चल रहा है उससे पहले 1990 मैं भाजपा और जनता दल ने मिल कर सरकार बनाई लेकिन दोनों ही पार्टी मैं राम मंदिर के ले कर आपस में नहीं बन पाई तो दोनों ही पार्टी अलग होगी ।
उसके बाद भाजपा ने 1995 मैं 182 सीटों मैं 121 सीट लाकर केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाया। फिर 2001 मैं मोदी का युग आया जिसने राज्य के 22वें मुख्यमंत्री बने और मोदी ने लगातार 13 सालों तक इस पद पर बने रहे. वहीं 2014 मैं मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो वहीं गुजरात मैं पहली बार आनंदीबेन पटेल पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं.2017 पिछले गुजरात चुनाव में भी भाजपा ने 182 सीटों मैं 99 सीट लाकर सरकार बनाई । अभी वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल है।
बीजेपी सुस्त नजर आती देखा जारहा है।
क्या इस बार भी मोदी जी और अमित शाह का टर्मकाढ़ का फिर जादू चलेगा कि नहीं क्योंकि गुजरात चुनाव बहुत ही नजदीक आरहा है तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात मैं रैली को संबोधित कर रहे है और अमित शाह भी भाजपा को जिताने के लिए अपना टर्मकढ़ का इस्तेमाल करते दिख रहीं है। तो कई बरे-बरे वादे करते नजर आरहे है लेकिन इस बार जनता को बीजेपी मैं कोई भी दिलचस्पी दिखाई देता नहीं नजर आरहा है।
लेकिन पीएम मोदी ने अपने रैली मैं भाषण देते हुए विपक्ष को घेरते हुए कहा कि अब गुजरात मैं बटेंगी मुफ्त रेवड़ी। और गुजरात के बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी ने सलाह दी है कि वो सीनियर नेता और जूनियर नेता मिल कर काॅम्बिनेशन मैं मिल कर कैंपेनिंग करो और मोदी ने कहा कि जेसे विपक्ष गलत आरोप लगाया कि विकास, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार पर दुष्प्रचार का भी जवाब दिय
केजरीवाल का मिशन गुजरात
आम आदमी पार्टी के नेता सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपनी सरकार बनाने के लिए कहा कि अगर आप मुझे वोट देते हैं है तो मैं गुजरात को दिल्ली से भी बेहतर बनाकर दिखाऊंगा अरविंद केजरीवाल ने कहां की आप दिल्ली आकर देखो कैसे मैंने शिक्षा पानी और बिजली और स्वास्थ्य पर काम किया है आप ईमानदार नेता को लेकर आए।जो आपके लिए और आपके हित के लिए काम करेगा।
केजरीवाल ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है तो मैं गुजरात को को सारी सुविधा उपलब्ध करूंगा। गुजरात में केजरीवाल का नारा है तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हारे बच्चों का भविष्य में। तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें बिजली फ्री मिलेंगी।मुझे वोट दो मैं आपकी इलाज मुक्त कर आऊंगा। यह मेरा आपसे वादा है जैसे मैं ना दिल्ली और पंजाब में सरकार बनते काम सुरु हो गया है।
केजरीवाल के 5 बड़े वादे
अरविंद केजरीवाल ने कहा अगर मेरी सरकार बनती है तो मैं सबसे पहले यह 5 काम करूंगा यह मेरा आपसे मेरा वादा है कि सरकार बनते ही 1 साल के अंदर ही पूरा करूगा।
1- मैं आप से वादा करता हुँ ,कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त शासन देंगे।
2- सरकारी दफ्तर में पैसे के बिना काम नहीं होता है।
3- गुजरात में जितने भी नेताओं के या मंत्रियों के काले धंधे चल रहे हैं। सारे काले धंधे बंद किए जाएंगे।
4- पेपर लीक का सिलसिला बंद करेंगे।
5- जितने भी घोटाले इस सरकार के कार्यकाल में हुए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी और जेल भेजा जाएगा।
गुजरात चुनाव 2022 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात मिशन पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी भारत जोरों यात्रा पर है लेकिन इससे पहले राहुल गांधी ने 5 सितंबर को गुजरात चुनाव के लिए दोरा की थी जिसमें राहुल गांधी ने आनेवाली गुजरात चुनाव के लिए रैली संबंधित की और इससे पहले भी 2017 मैं कांग्रेस ने 77 सीट लाकर विपक्ष की सबसे बड़ी पाटी बनी थी अब देखना है कि क्या राहुल गांधी का जादू इस बार भी चलेगी की नहीं राहुल गांधी ने अपनी रैली मैं भाषण देते हुए कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है तो, राज्य में किसानो का 3 लाख रुपये का कर्ज माफ करेगे,
एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये होगा।किसानों को मुफ्त बिजली और आम आदमी को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा करता हूँ।
10 लाख युवाओं को नई नौकरियों का मिलेगा।
अंग्रेजी माध्यम के 3,000 स्कूलों का निर्माण और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देगी कांग्रेस सरकार।
कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी.
राहुल गांधी ने किया वादा की पार्टी सत्ता मैं आते ही ये सारा वादा पूरा किया जाएगा।और
राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया हमला
बीजेपी पर हमला बोलते हुऐ कहा कि गुजरात मैं मुंद्रा बंदरगाह से ड्रग ले जाया जाता है, गुजरात नशे का केंद्र बन गया है. और सरकार कुछ नहीं करती है और पूरे देश मै महंगाई आसमान तक पहुंच गई है। 27 सालो से गुजरात के जनता को पूरी तरह सिर्फ बेवक़ूफ़ बना रहीं बीजेपी सरकार ने गुजरात के जनता के लिए कुछ नहीं क्या है. सिर्फ देश भर मे महंगाई बढ़ी है और यह कि जनता जनार्दन को कोई भी लाभ नहीं मिला है राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसीको पूरे हिन्दुस्तान मैं बिजनैस समझना हो तो आई गुजरात।