NEWS DIGGY

भारतीय क्रिकेट : रविंद्रचंद्र अश्विन ने मनाया अपना 36 वां जन्म दिन

रविंद्रचंद्र अश्विन

भारतीय क्रिकेट रविंद्रचंद्र अश्विन शनिवार (17 सितंबर) को अपना 36 वां जन्म दिन मनाया, उनका जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 1986 हुआ था।

रविंद्रचंद्र अश्विन ने अपने करियर मैं कई रिकार्ड बनाया और कोई महत्वपूर्ण मैच को अपने आलराउंडर के दाम पर जिताने में अहम भूमिका निभाई है। रविंद्रचंद्र अश्विन अपने अंतरराष्ट्रीय केरियर मैं अबतक कुल 255 मैचों मैं 659 विकेट ले चुका है और उनके नाम 3,799 रन भी दर्ज है। अपना आखिरी मैच एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेलते हुए दिखा दिया थे अश्विन कई बार अपने टीम के लिए अक्सर संकट मोचन बन कर टीम को जीत दिलाई है

रविंद्रचंद्र अश्विन ने कब की थी अंतरराष्ट्रीय केरियर का शुरूआत

रविंद्रचंद्र अश्विन एक भारतीय क्रिकेटर है जिसे आज कोई पहचान की कोई मोहताज नहीं है, साल 2010 मैं अपना करियर वनडे से शुरुआत की, और टेस्ट मैं 2011 मै और टी 20 मैं 2010 मैं अपना तीनों फॉर्मेट करियर का शुरुआत की और आज तक पीछे मूर कर नहीं देखा, जो अपना करियर एक भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाजी से शुरू किया था । आज दुनिया का नंबर 1 टेस्ट आलराउंडर है ।
रविचंद्रन अश्विन भी अनिल कुंबले की तरह अभियांत्रिकी की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में कैरियर बनाने को प्राथमिकता दी । ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने करियर मैं कई रिकार्ड बनाया। अश्विन को पहले क्रिकेट से नहीं बल्कि फुटबाल से प्यार था।

जन्म: 17 सितंबर 1986 (चेन्नई)
पत्नी: पृथ्वी नारायण( विवाह 2011)
लंबाई :1.88 मीटर
बल्लेबाजी: राइट हैंड
मौजूदा आईपीएल टीम : राजस्थान रॉयल (ऑलराउंडर)
बच्चे : आध्या: Ashwin और अखिरा Ashwin
माता- पिता : चित्रा, Ravichandran

रविंद्रचंद्र अश्विन अंतरराष्ट्रीय केरियर का रिकॉर्ड

रविंद्रचंद्र अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय केरियर मैं कई रिकार्ड अपने नाम किया है अश्विन ने अब तक कुल 255 मैचों में 659 विकेट और 3799 रन अपने आप दर्ज किया है आपने करियर मैं सबसे तेज टेस्ट मैं 250 और 300 विकेट लेने वाला गेंदबाज बना यह कारनामा मात्र अश्विन ने केवल 45 टेस्ट में 250 और 54 टेस्ट मैचों में 300 ले लिए थे।
अश्विन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 48 टेस्ट में 250 और 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट लिए थे।

अश्विन के तीनों क्रिकेट के फॉर्मेट करियर के आंकड़े

अश्विन ने तीनों फॉर्मेट मैं कुल 255 मैच खेले है जिसमें
अश्विन ने 113 वनडे (151 विकेट, 707 रन, एक अर्धशतक) मैच खेले हैं। वे वनडे विश्व कप 2011 में की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भी थे।
अश्विन ने 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (66 विकेट, 161 रन) मैच भी खेले हैं।
भारत की ओर से अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 86 टेस्ट (442 विकेट, 2,931 रन, पांच शतक, 12 अर्धशतक, पांच विकेट 30 बार, 10 विकेट सात बार) खेले है।

आईपीएल का केरियर

आईपीएल मैं अश्विन ने अब तक कुल 184 मैच मैं 647 रन मैं 13.5 का Avg और 117.6 का SR से खेला है वहीं गेंदबाजी मैं अब तक 157 कुल विकेट अपने नाम किया है 6.97 की इकनॉमिक और 28.9 Avg से आईपीएल मै अश्विन ने गेंदबाजी की है। अश्विन ने अपना आईपीएल केरियर 2009 मै चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलना शुरूआत किया उसके बाद अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 आईपीएल नीलामी में cr 7.6 करोड़ में खरीदा था। लेकिन कुछ खास अपना योगदान नहीं देने के वजह से किंग्स इलेवन पंजाब ने भी निकल दया फिर वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले लेकिन वहां भी कुछ खाश फिर नहीं कर पाए। वहीं फिर 2022 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को 5 करोड़ में खरीदा |

अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल

टी 20 एशिया कप के अधिकतर मुकाबलों में बेंच पर बैठने वाले अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं। 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत 15 प्लेयर्स के साथ जा रहा है।अश्विन ने भारत के लिए 56 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अश्विन ने जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच खेला था। अश्विन 2012, 2014, 2016 और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं।