रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट
भारत के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह आजकल सुर्खियों में है। इस बार वह किसी रास लीला या स्पेशल ड्रेसिंग सेंस की वजह से नजरों में नहीं आए बल्कि एक प्रिंट न्यूड फोटोशूट की वजह से छा गए है, अब चर्चा का विषय ये बना हुआ है कि कुछ लोग इसको बोल्ड मानकर इसका समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग इसकी भारी मात्रा में आलोचना कर रहे हैं क्योंकि ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालना सीधे रूप से महिलाओं की भावना को आहत करता है। वैसे तो इस तरह की फोटोशूट बॉलीवुड सितारों के लिए आम बात है लेकिन रणवीर सिंह की मुश्किलें अब और बढ़ती दिखाई देती है।
क्या थी एफआईआर दर्ज कराने के पीछे की वजह?
दरअसल मुंबई शहर के चेंबूर थाने में इसके खिलाफ़ एक रिकॉर्ड पर कंप्लेंट दर्ज कराई गई है यह अर्ज़ी सोमवार को सुबह मुंबई पुलिस के पास यह कहकर आयी कि इस तरह की तस्वीरें सही नहीं है और सोशल मीडिया पर ये भारी रूप से नेगेटिव इम्पैक्ट बनाती है और महिलाओं की भावनाएँ आहत करती है तो इसे हटाने के लिए और अभिनेता को दंड देने के लिए एक आधिकारिक एफआइआर कराई जाए , यह कम्प्लेंट भारतीय जनता पार्टी के जाने माने नेता अखिलेश चौबे ने दर्ज करवाई है।
आखिर क्या थी स्पेशल प्रिंट शूट के पीछे की वजह?
आपको बता दे कि दरअसल ये फोटो शूट 70 के दशक के पॉप आइकन बर्ट रेनॉल्ड्स को एक श्रद्धांजलि था क्योंकि 1972 के स्पेशल कॉस्मोपोलिटन एडिशन के लिए उन्होंने भी कुछ ऐसा ही प्रिंट न्यूड फोटोशूट करवाया था और इसका मकसद किसी की भावनाएँ आहत करना बिलकुल भी नहीं था।
क्या भारी सजा की चपेट में आ सकते है रणवीर सिंह ?
इस कंप्लेंट के चलते रणवीर सिंह पर तीन आईपीसी की धारा 292, 293 और 509 दर्ज कराई गई है और इस के साथ रणवीर पर आईटी की धारा 67(A) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दे के इन सभी मामलों के तहत रणवीर को कम से कम 7 साल तक की कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है और इनमे से 67(A) की धारा के तहत उन्हें जमानत भी प्राप्त होने का नहीं है।
मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ साथ अभिनेता को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसी के साथ साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण का कहना है की इस शूट में कुछ भी गलत नहीं है और ना था और वे इस पूरे प्रक्रिया के दौरान रणवीर के साथ थी फैन्स का भी यही मानना है की ये बहुत बोल्ड कदम है पर सोशल मीडिया और ऐसी विभिन्न कंप्लेंट्स इस फोटो शूट कैम्पेन को एक अलग ही मोड़ दे देती है।