Oscar Award 2023: एक ऑस्कर Oscar से बेहतर क्या होता हैं 2 ऑस्कर और वो भी तब जब दोनो ऑस्कर भारत की झोली में आ जाए। कल 95वें अकादमी अवार्ड डॉलबी थिएटर, लॉस एंजेलिस में हुए जिन्हे आप ऑस्कर Oscar के नाम से जानते हैं वही भारत ने दो ऑस्कर अपने नाम कर लिए। भारतीयों ने पहले ऑस्कर जीता था, लेकिन लॉस एंजिल्स में रविवार की रात से पहले किसी भी भारतीय फिल्म ने इन कैटेगरी में अवॉर्ड नही जीते थे।
नाटु नाटु को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब
एक्शन फिल्म “आरआरआर” से ब्रेकआउट हिट “नाटू नाटू” जो पहले ही गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड पहले ही अपने नाम कर लिया है और अब ऑस्कर Oscar आ जाना चार चांद लग जाने जैसा हैं। इस के बाद सोमवार को भारतीयों ने जश्न मनाया, गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए अकादमी पुरस्कार जीता। ये सम्मान जीतने वाली देश की पहली फिल्में गाने के रूप में इतिहास रचा।
ये गाना एक तेज़-तर्रार नंबर जिसने दुनिया भर में प्रशंसकों को पाया है, एक टिकटॉक चुनौती को जन्म दिया है और YouTube पर लाखों बार देखा गया है जब रविवार की रात 95वें अकादमी पुरस्कार में इसका प्रदर्शन किया गया तो इसने स्टैंडिंग ओवेशन जीता।
बेस्ट शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री बनी ‘द एलीफेंट व्हिस्पेरर्स’
“द एलिफेंट व्हिस्परर्स”, जिसने बेस्ट शॉर्ट फिल्म डाउमेंट्री फिल्म जीती, जिसकी वजह से देश को एक रात में दो ऑस्कर विजेता फिल्में दे दीं। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को मिला जो की पहली बार किसी भारतीय शॉर्ट फिल्म को मिला हैं। इस फिल्म का निर्देशन किया कार्तिकी गोंसल्वेस ने और इसे निर्मित किया गुनीत मोंगा ने। दोनो ही औरतों ने मिलकर इतिहास रच डाला।
दीपिका पादुकोण बनी तीसरी भारतीय ऑस्कर प्रेजेंटर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर के तौर पर शिरकत कर रही थीं। वह पर्सिस खंबाटा और प्रियंका चोपड़ा के बाद ऑस्कर देने वाली तीसरी भारतीय हैं।गायक राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव द्वारा वायरल ट्रैक की प्रस्तुति से डॉल्बी थिएटर “नाटू नाटू” से गूंज उठा।
Read – https://newsdiggy.com/india-set-to-topple-china-as-walmart-biggest-market-outside-america/
गुजराती डॉक्यूमेंट्री को भी मिला था नॉमिनेशन
इसी के साथ भारत के पास तीसरा ऑस्कर आने के उम्मीद थी जो फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंची लेकिन ऑस्कर नही जीत पाई। ‘All that breathes’ नाम की गुजराती बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म हैं। जिसका निर्देशन किया, शौनक सेन ने, लेकिन जो भी हो ये पल भारत के लिए बड़े ही गौरवशील हैं जिन्हे सदियों तक याद किया जाएगा।