NEWS DIGGY

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुआ जानलेवा हमला

पीएम इमरान खान

Imran Khan पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर रैली मैं जानलेवा हमला किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वजीराबाद मैं रैली के दौरान उनके काफिले पर Ak-47 से हमला किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार गोली पैरों पर लगने की खबर आ रही है, यह घटना कल यानी 3 नवंबर की शाम में घटना का अंजाम दिया गया। इमरान खान के साथ और भी 14 लोग घायल है।

वही एक सक्स की मौत की पुष्टि किया गया है। उन्हें लाहौर के अस्पताल में इमरान खान को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और उनके पैरों से गोली निकाली जा चूकी है, वहीं डॉक्टरों का कहना है की अभी इमरान खान की स्थिति ठीक है, और कोई घबराने की बात नहीं है वह अब ठीक हैं।

क्यों हुआ हमला पीएम इमरान खान पर, क्या थी वजह?

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान 3 नवंबर गुरुवार को शाम के समय वजीराबाद में अपने रैली को संबोधित कर रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने AK-47 से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें इमरान खान के साथ उनके सहयोगी साथी भी घायल हो गए घायलों की संख्या इमरान खान के साथ 14 बताया जा रहा है तो वही एक शख्स की वारदात पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने आरोपी को वारदात के मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए थाना ले गया थाने में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आरोपी का कहना है कि इमरान खान और उनके पार्टी के लोग शाम के वक्त जब रैली को संबोधित कर रहे थे।

स वक्त अजान हो रही थी और आजान होने के बावजूद भी रैली के भाषण नहीं रोका गया इसलिए मुझे गुस्सा आने के बाद मैंने यह घटना को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस का मानना है कि यह एक बड़ी साजिश हो सकती है अभी इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले को तहत तक जाकर इसकी छानबीन की जाएगी। आरोपी का यह भी कहना है कि पीएम इमरान खान और उनके पार्टी के लोग अजान के वक्त डीजे बजा कर शौर कर रहे थे।

इसलिए उससे रहा नहीं गया। यह लोगों को गुमराह कर रहे थे जिस वजह से मुझे गुस्सा आने के बाद मैंने पीएम इमरान खान पर गोली चलाई थी।

फवाद चौधरी का दावा, AK 47 से हुई फायरिंग

फवाद चौधरी का दावा है कि इमरान खान पर AK-47 से हमला किया गया है वहीं फायरिंग के दौरान पीएम इमरान खान  के पैरों में गोली लगी है इसके अलावा पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ़ के पार्टी के कई दूसरे नेता भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं वहीं पूर्व पीएम के पैरों में गोली लगी है और उन्हें तुरंत ही लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है फवाद चौधरी ने कहा है कि पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक आरोपी अपने हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी को वारदात के मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीएम इमरान खान क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं क्या है तोशखाना मामला ?

पीएम इमरान खानजिस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वो असल में 2018 का मामला है जब पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश के पूर्व पीएम इमरान खान पर तोशखाना मामले मैं संसद सदस्यता रद्द कर दिया था। इमरान खान पर यह आरोप है की जब वह प्रधानमंत्री के कार्यकाल में रहते हुए जो तोहफे उन्होंने लिए थे उसके बारे में गलत जानकारी दी असल में जब जरा 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीएम इमरान खान बने थे। जब उन्हें यात्रा के दौरान अरब देशों के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे, और उन्हें यूरोपियन देशों के कई राष्ट्रीयप्रमुखों से भी बहुत बेशकीमती गिफ्ट मिले थे।

इमरान खान ने सारा तोशाखाना में जमा कर दिया था लेकिन उसके बाद इमरान खान ने तोशखाना से सस्ते दामों में खरीद कर और उन्हें बड़े मुनाफे में बेच दिया जिससे इमरान खान को 5.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को बाकायदा कानूनी अनुमति दी थी। इसलिए इमरान खान पर आरोप लगाया की उन्हें 5.8 करोड़ का मुनाफा हुआ था, इन्हीं मामले को ध्यान में रखते हुए इमरान खान की सदस्यता रद्द करने का सरकार ने फैसला किया था।

इमरान खान का पहली प्रतिक्रिया आई हमला पर

पीएम इमरान खान की वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर पहली प्रतिक्रिया आ गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें बचा लिया और अल्लाह ताला ने उन्हें एक नई जिंदगी तौफीक अदा की है और इमरान खान लिखते हैं, कि अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है। इंशा अल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा और अपनी लड़ाई की जद्दोजहद फिर से जारी रखूंगा आपके जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आज़ादी मार्च निकाले हैं।

जोकि व वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़कों पर लगातार प्रदर्शन करते दिखाई देते नजर आते हैं। जब से पीएम इमरान खान पर आरोप लगा है की तोशाखाना मामले में दोषी हैं, तब से इमरान खान आज़ादी मार्च की शुरुआत की है, 3 नवंबर गुरुवार को भी आज़ादी मार्च निकाली गई थी, लेकिन इस बार इमरान खान पर वहां फायरिंग हुई जिसमें उनके पैरों में गोली लगी इस वजह से वह जख्मी हो गया है और उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल इस गोलीबारी में घायल हुए हैं।

पाकिस्तान मैं जनता का विरोध प्रदर्शन शुरू

जब से इमरान खान पर आरोप लगा है उसके बाद से ही इमरान खान ने वर्तमान सरकार शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 28 अक्टूबर को लाहौर से आजादी मोर्चा शुरू किया गया था, और इमरान खान जगह जगह पर बड़ी रैली कर जनता को अपने पक्ष करने की कोशिश कर रहे हैं।

वही सरकार से लेकर आर्मी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच 3 नवंबर यानी की गुरुवार को हुई रैली के दौरान एक बड़ी घटना हो गई, जिसमें इमरान खान अपने रैली को संबोधित करते वक्त उस पर गोलीबारी हुई जिसमें इमरान खुद घायल हो गए, और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, और स्थिति को किसी तरह काबू करने की कोशिश की गई।

लेकिन पीएम इमरान खान पर हमले के बाद से पाकिस्तान के कई इलाकों में इमरान खान के चाहने वालों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। पाकिस्तान के आवाम के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है जिस तरह से जनता सड़कों पर पूर्व पीएम पर हुए हमले से आक्रोश हैं विरोध के सुर लंदन तक सुनाई दे रहा है।

भारत ने क्या कहा हमले पर

भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान में इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है कहा गया है कि यह एक चिंतित की बात है हम इस स्थिति पर पैनी नजर रखी हुई है भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से स्टेटमेंट मैं कहा गया है कि हम अभी इस घटना को ध्यान से देख रहे हैं और किस घटना को लेकर कई डेवलपमेंट लेकिन ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

पाकिस्तान में भी सेलेब्स इमरान पर हुए इस हमले से परेशान और चिंतित हैं। पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं इमरान खान के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। एक देश के रूप में हमे एकजुट होने की जरूरत है। किसी को भी इस एकता को तोड़ने का मौका नहीं दिया जा सकता है।

Read – https://newsdiggy.com/ind-vs-pak-t20-world-cup-%e0%a4%9f%e0%a5%80-2-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%aa/