BCCI सिलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस्तीफा, जोश मे होश खो देना पड़ा भारी

चेतन शर्मा

14 फरवरी को जब सब लोग वेलेंटाइन डे मनाने मे व्यस्थ थे उस बक्त बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा बीसीसीआई की एक के बाद एक सारी बातें मीडिया को बयां कर रहे थे।

 

चेतन शर्मा ने किया बीसीसीआई का खुलासा

14 फरवरी को ज़ी न्यूज वालो ने बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का स्ट्रिंग ऑपरेशन किया। जहां उन्होंने एक के बाद एक बीसीसीआई की सारी बातें बोलकर बीसीसीआई का पर्दा जनता के सामने फाश किया था। जिसके बाद जब न्यूज मे यह ऑपरेशन ब्रॉडकास्ट हुआ तो चेतन शर्मा ने खुद ही चीफ सिलेक्टर के पद से बीसीसीआइ को अपना इस्तिफा दे दिया और ANI के द्वारा इसकी पुष्टि करी गई है की बीसीसीआइ की तरफ से जय शाह ने इसको एक्साइट भी कर लिया है।

 

ये भी पढ़े: BGT 1St Test: जडेजा, रोहित, अश्विन की अगुवाई में भारत ने नागपुर में पारी से दर्ज की जीत

 

खिलाड़ी फिट रहने के लिए क्या करते है।

ज़ी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उन्होंने यह कहा की रोहित और विराट दुश्मन नही हैं लेकिन उनके बीच अहंकार बोहोत है। उन्होंने बताया की बीसीसीआइ विराट और रोहित को रेस्ट के नाम पर बाहर बिठा कर उन्हे मैच नही खेलने देती है। उन्होंने यह भी बताया की अब टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे और रोहित को बाहर ही बिठाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की बुमराह सही से झुक नही पाते क्योंकि उनकी पीठ मे चोट है और उन्होंने यह भी बोला की टीम ने कई प्लेयर्स तो फिट रहने के लिए फेक इंजेक्शंस भी लगवाते हैं।

 

विराट कोहली की कप्तानी का सच

चेतन शर्मा ने यह भी बोला की सौरव गांगुली और विराट खोली की आपस मे कभी नही बनी है और इसलिए ही उन्हें कप्तानी से इस्तिफा देना पड़ा था।

Scroll to Top