रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss) का यह हफ्ता बाकी हफ्तों से कहीं ज्यादा ड्रामा और टेंशन से भरा रहा। घर में ऐसा माहौल बन गया है कि हर कोई किसी न किसी से नाराज दिख रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने बड़ा फैसला लेते हुए अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की गलती की सजा पूरे घर को दे दी।
दरअसल, बिग बॉस(Bigg Boss) ने दोनों को स्विमिंग पूल में फुसफुसाकर बातें करने पर चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने नियमों का उल्लंघन जारी रखा। जब घरवालों ने इन दोनों को नॉमिनेट करने से इनकार किया, तो बिग बॉस ने अभिषेक, अशनूर और कैप्टन मृदुल को छोड़कर बाकी नौ कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया। इतना ही नहीं, सजा के तौर पर घर का राशन 50 प्रतिशत कम कर दिया गया।
Bigg Boss: घर में शुरू हुआ घमासान
बिग बॉस(Bigg Boss) के इस फैसले के बाद घर का माहौल और भी गरम हो गया। कुनिका सदानंद और नीलम गिरी ने खाना बनाने से साफ इनकार कर दिया। कुनिका ने मृदुल को चेतावनी दी कि वो उन्हें चार दिन में “नाकों चने चबवा देंगी।” मृदुल ने खुद रोटियां बेलनी शुरू कीं, वहीं अशनूर और प्रणित ने उनका साथ दिया।
इस दौरान अभिषेक के एक कमेंट पर कुनिका भड़क गईं और बोलीं, “मैं तुम्हारी दादी नहीं, परदादी हूं।” घर में यह बात सुनकर सब हंस पड़े, लेकिन माहौल और भी तंज भरा हो गया। अभिषेक ने गाना गाया – “दादी अम्मा घर से बाहर जाओ न”, जिस पर कुनिका भड़क गईं और उनकी मिमिक्री करने लगीं।
फरहाना-अशनूर भिड़ीं, प्रणित से धक्का-मुक्की
Bigg Boss: गर्म माहौल में फरहाना और अशनूर के बीच भी तीखी बहस हुई। फरहाना ने अशनूर को “घटिया” कहते हुए कहा कि “तुम 10 साल के बच्चे से भी बदतर हो।” इसी दौरान प्रणित के वहां से गुजरने पर फरहाना ने उन्हें धक्का दे दिया, जिस पर प्रणित भड़क उठे और बोले, “मुझे मत छुओ।” इस झगड़े से घर में फिर हलचल मच गई।
कुनिका का ‘थाली-बर्तन’ प्रदर्शन
अगले दिन कुनिका ने पूरे घर को हिला दिया। वह पैन और चम्मच लेकर पूरे घर में बर्तन बजाने लगीं और बोलीं, “सुनो-सुनो, नौ बेगुनाहों को सजा दी गई है, दो गुनहगारों और एक कमजोर लीडर की वजह से!”
घरवालों में कुछ परेशान हुए, तो कुछ को उनका यह ड्रामा मजेदार लगा। अभिषेक ने सीटी बजाई, नीलम और तान्या डांस करने लगीं, जबकि फरहाना ने ताना मारा, “कुछ भी करेगी ये अटेंशन पाने के लिए।”
Bigg Boss: किचन में भी जंग
राशन कम होने और काम के बंटवारे पर भी घरवाले भिड़ गए। कुनिका और उनका ग्रुप काम से मना कर बैठ गया, तो मृदुल ने खुद आटा गूंथना शुरू कर दिया। जब अशनूर ने पोहा बनाया, तो कुनिका ने कहा, “इसमें नींबू नहीं है।” इस पर अभिषेक बोले, “जो बना है, वही मिलेगा।” कुनिका ने चेतावनी दी कि सीनियर सिटिजन से उलझना भारी पड़ेगा।
फिर वो किचन से बर्तन लेकर पूरे घर में बजाने लगीं और माहौल को पूरी तरह शोर-शराबे में बदल दिया। बिग बॉस के इस सख्त फैसले से जहां घर के अंदर गुटबाजी बढ़ गई है, वहीं बाहर दर्शक इस ड्रामे का खूब मजा ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर #BiggBoss19 और #KunikaVsAbhishek ट्रेंड कर रहे हैं।


