Delhi Exit Poll: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ। इसके बाद अब Exit Poll सामने आने लगे हैं। MATRIZE के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन इसमें बीजेपी को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। देखने वाली बात अब ये होगी कि किसे मिलेगा दिल्ली के तख्त, किसकी बनेगी सरकार या फिर दौड़ेगा डबल इंजन।
इन आंकड़ों के मुताबिक, AAP को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को भी एक सीट मिलती दिख रही है।
ये भी पढ़े: 70 विधानसभा सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, 8 फरवरी को निर्धारित होगी 699 प्रत्याशियों की किस्मत
जानिए अलग अलग कंपनियों के पोल क्या कहते हैं
चुनाव के बाद अब अलग अलग राजनीतिक विश्लेषण करने वाली संस्थानों ने अपने पाने एग्जिट पोल देने शुरू कर दिए हैं जिसमें अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के ऊपर विश्लेषण किया गया है, इन पोल्स के मुताबिक दिल्ली में अभी तक तो भाजपा की सरकार बनते दिख रही हैं, बाकी आने वाले समय ले कहानी काफी रोचक होगी
चाणक्य स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में क्या..
चाणक्य स्ट्रैटजी के Delhi Exit Poll में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली में आप को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी दिल्ली में 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस 2-3 सीटें जीत सकती हैं।
पोल डायरी के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
पोल डायरी के Delhi Exit Poll में भी दिल्ली में बदलाव होता दिख रहा है और बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। इस पोल के मुताबिक, आप 18-25 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि बीजेपी को 42-50 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में क्या
पीपुल्स इनसाइट के Delhi Exit Poll के मुताबिक, दिल्ली में आप को 25-29 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 40-44 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस का भी खाता खुलता दिख रहा है।
क्या कहते हैं P-Marq के एग्जिट पोल
P-Marq के Delhi Exit Poll के मुताबिक, आप को दिल्ली में 21-31 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को 39-49 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस का खाता खुल सकता है।
अब जानें अन्य एग्जिट पोल का हाल
जेवीसी पोल के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 39-45 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आप को 22-31 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है।
वहीं, पी-मार्क के Delhi Exit Poll में भी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को 39-49 सीट मिलती दिख रही है, जबकि आप को 21-31 सीटें मिलती दिख रही हैं।
70 सीटों पर हुई वोटिंग
बता दें कि राजधानी की सभी 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वोटिंग खत्म होने के साथ ही कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद हो गई है। अब इंतजार है 8 फरवरी का, दिल्ली विधानसभा के नतीजे इसी दिन आएंगे।