आज हुआ महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान, डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ आगाज हो गया है। सुबह 11 बजे तक ही करीब 80 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जो शाम चार बजे तक सवा करोड़ के पार कर गया था।

कुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कानपुर, वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक स्पेशल बसें भी चल रही हैं।

एनएसजी कमांडो ने संभाला मोर्चा

प्रयागराज संगम तट पर कुंभ मेले में एनएसजी कमांडो भी गश्त करते दिखाई दिए। हथियारों से लैस इन कमांडो को देखने की लोगों में उत्सुकता रही। मेले में आतंकी हमले की धमकी को देखते हुए भारी सुरक्षा है।

 

ये भी पढ़ें: कुंभ मेले का इतिहास और क्यों होता है यह महाकुंभ? जानिए कुंभ से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी!

 

सीएम योगी ने महाकुंभ के शुभारंभ पर दी बधाई 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ के शुभारंभ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन तीर्थराज प्रयागराज में हो रहा है, जो विश्व का सबसे विशाल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है। सभी संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आपकी मनोकामनाएं पूरी करें। महाकुंभ के पहले स्नान की शुभकामनाएं और सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ पर्व समृद्धि लेकर आए।

कुंभ मेले में सुरक्षा कर रहे करोड़ों रुपये कीमत के घोड़े

प्रयागराज कुंभ में विदेशी नस्ल के घोड़ों की बहुत चर्चा है जिसका इस्तेमाल यूपी पुलिस कर रही है करोड़ों रुपए खर्च करके विदेश से मंगाए गए ताकतवर घोड़ों से पुलिस लगातार पूरे कुंभ क्षेत्र में गश्त कर रही है। अधिकारी इन घोड़ों पर सवार होकर सभी पुलिस बूथ पर पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

कुंभ में नागा बाबाओं की फौज में होगा इजाफा 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने महाकुंभ 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि इस बार नागा बाबाओं की फौज में 6 हजार नए नागा जोड़े जाएंगे। इस कदम से नागा परंपरा को और मजबूती मिलेगी।

Scroll to Top