Meerut : नशे मे कंटेनर ड्राइवर ने 4km तक गाड़ी को घसीटा, मुश्किल से बचे गाड़ीसवार

मेरठ

Meerut : 12 फरवरी,2023 रविवार को देर रात को उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध शहर मेरठ जो की पश्चिमी उत्तरप्रदेश मे पड़ता है के परतापुर मे एक नशे मे कंटेनर ड्राइवर ने नशे की हालत मे गाड़ी को टकर मारी और 4 km तक घसीटा। गाड़ी मे 3 लोग सवार थे जिनकी आवाज़ ड्राइवर ने सुनी ही नही और अंत मे अपनी जान बचाने के लिए उन सभी को चलती गाड़ी से कूदना पड़ा।

 

विस्तार से:

मेरठ के परतापुर मे सीओ भ्रमपुरी कार्यालय के सामने नशे मे ट्रक चालक एक कार को एक किलोमीटर तक धकेलते हुए ले गया। नशे मे धुत ड्राइवर ने कार सवारियों की चीखे ही नही सुनी और बड़ी ही मुश्किल से वो तीनो कार सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई। जब पुलिस ने यह घंटना सुनी तो पहले तो चौक उठे और फिर सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की आगे की जानकारी ली। अब वहां की पुलिस को सक्त कार्यवाही करने के लिए प्रेशर बन रहा है और पूरी सोशल मीडिया पर यही मुकदमा वायरल होए जा रहा है।

 

ये भी पढ़े: Tamilnadu Accident: बस, लॉरी और कार कि आपस में हुई टक्कर,एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

 

पुलिस करवाई:

गाडी तो पुलिस को वारदात पर पूरी तरह धोस्थ हुई हुई मिली, जिला परतापुर के इंस्पेक्टर “रामफल” ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो की अलीपुर मोरना हस्तिनापुर निवासी “अमित” हैं। इसके खिलाफ तहरीर नही मिली है।

 

सीओ भ्रमपुरी “सूचित सिंह” का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और अब इस मामले पर सख्त करवाई जाएगी।

Scroll to Top