रूस और यूक्रेन मे चल रहें युद्ध को एक वर्ष होने वाला हैं, जहां अब तक भारी नुकसान दोनो तरफ से हो चुका है। 24 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था और तब से अब तक यह युद्ध चल ही रहा है। जहां रूस तो अपने आप मे युद्ध के लिए सक्षम है, लेकिन यूक्रेन के कमज़ोर होने की वजह से अमेरिका खुफिया तरीके से उसका साथ दे रहा था। लेकिन अब 20 फरवरी को तो पूरे विश्व के सामने ही अमेरिकी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने पहुंचे और उन्हें पूर्ण रूप से सहायता का आश्वासन दिया।
आखिरकार यूक्रेन को दिखी युद्ध जीतने की उम्मीद
2022 से चल रहे रूस यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरा होने वाला है जिसमें शुरुआत से ही यूक्रेन भारी मात्रा मे हार का सामना कर चुका है, लेकिन आखिर कार 20 फरवरी को जब यूएसए के राष्ट्रपति जो बाइडेन जब यूक्रेन गए और वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिले तो उन्होनें उन्हें और भी ज्यादा सेनाबल और 500 मिलियन डॉलर का हथियार और अल्ट्रा रेडार भी देने का आश्वासन दिया है। जिसकी वजह से यूक्रेन काफी ज़्यादा प्रोत्साहित है। जो बाइडेन ने यह भी कहा कि अगर रूस वेस्ट को बटा हुआ समझते हैं तो बहुत बड़ी गलती करी है जो अब उन्हें दिख भी जाएगी।
ये भी पढ़े: PM Modi USA Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन जून या जुलाई में पीएम मोदी की राजकीय यात्रा की करेंगे मेजबानी
यूक्रेन और जेलेंसकी का धन्यवाद या चमचागिरी
जो बाइडेन का इतना सब कुछ देने के बदले जेलेंस्की ने उनका यह दौरा ऐतिहासिक बताया और बोला कि वो उनके और यूएसए के एहसान मंद रहेंगे और हमेशा अमेरिका के साथ खड़े रहेंगे। जेलेंस्की ने देश बरबाद होने के बावजूद भी जो बाइडेन की जोरों शोरों से मेहमाननवाजी करी और उनके इस दौरे मे उन्हे हर तरीके का सुख प्रदान किया।
रूस की बड़ी चिंता
जो बाइडेन के इतने सब कुछ देने के बाद रूस काफी ज़्यादा परेशान हो चुका है क्योंकि जिस यूक्रेन को कमज़ोर समझकर वो युद्ध कर रहा था, उसे अब यूएसए का साथ पूर्ण रूप से मिल चुका है और साथ ही साथ यूएसए का सेनाबल भी। इसलिए अब हर कदम रूस सोच समझकर ही रखेगा।