Day: December 6, 2022

  • Blast In Afghanistan : अफगानिस्तान में बस में जोरदार धमाके से अब तक पांच की मौत और कई घायल

    Blast In Afghanistan : अफगानिस्तान में बस में जोरदार धमाके से अब तक पांच की मौत और कई घायल

    Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में सड़क हादसे की घटना सामने आई हैं। बता दें कि बस में अचानक धमाका हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई घायल होने की खबर हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी हैं।

    जानकारी के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई लोगों के ङायल होने की खबर हैं। उत्तरी बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों की थी।

    क्या इससे पहले भी अफगानिस्तान ऐसी ही किसी घटना का सामना करना पड़ा था?

    इससे पहले नॉर्थ अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट की खबर सामने आई थी जिसमें 10छात्र समेत 16लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके से धरती दहली थी।जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोग इस धमाके में घायल बताए जा रहे थे हालांकि इस हमले की जिम्मे,दारी किसी ने नहीं ली थी। बता दें कि जब से तालिबान का अफगानिस्तान का कब्जा हुआ हैं तभी से देश में मासूमों की जान जा रही हैं। 

    Read – https://newsdiggy.com/india-gdp-growth-rate-decreasing-continuously-for-the-last-5-6-years-by-world-bank/

     

  • India GDP Growth: पिछले 5 वर्ष से लगातार घट रही देश की विकास दर, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने चेताया

    India GDP Growth: पिछले 5 वर्ष से लगातार घट रही देश की विकास दर, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने चेताया

    पिछले पांच वित्त वर्षों में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (India GDP Growth Rate) को लेकर विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु (Kaushik Basu) ने सवाल खड़े किये हैं। बसु ने कहा कि इस दौरान देश की आर्थिक विकास दर लगातार घटी है। बसु ने हाल ही में देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर भी चेताया था। बसु ने कहा था कि भारत की समग्र वृहद आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन विकास शीर्ष स्तर पर ही केंद्रित है, जो एक चिंताजनक ट्रेंड है।

    आइए विस्तार में जानते हैं।

    बिगड़ते बाहरी वातावरण के बीच वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले साल के मुकाबले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि में बड़ी गिरावट की उम्मीद है। विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में GDP विकास दर घटकर 6.9% रहने की उम्मीद है जो कि 2021-22 के 8.7% के मुकाबले बड़ी गिरावट मानी जा रही है। हालांकि, अक्तूबर के अनुमान के मुकाबले इसमें सुधार हुआ है, क्योंकि विश्व बैंक ने अक्तूबर में 2022-23 की जीडीपी के लिए 6.5 फीसदी का ही अनुमान लगाया था।

    आने वाले समय में आर्थिक मोर्चे पर मिलेंगी चुनौतियां 

    विश्व बैंक ने कहा है कि आने वाले दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ये परिस्थितियां ग्लोबल हैं, लेकिन इनका असर भारत पर भी देखने को मिल सकता है। अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी हुआ है। इसके साथ ही विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा महंगाई 7.1% पर रहेगी।  

    बढ़ती महंगाई के कारण जीडीपी पर क्या असर पड़ रहा?

    बढ़ती महंगाई को नियंत्रण करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक समेत दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। इसका सीधा असर देश की सकल घरेलू उत्पाद पर पड़ रहा है। इसके साथ ही चीन में कोरोना लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया के सप्लाई चेन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. ऐसे में पूरी दुनिया में मंदी की आशंका बढ़ गई है।

    आखिर क्यों GDP पर पड़ रहा असर?

    बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए दुनिया भर के तमाम सेंट्रल बैंको के साथ ही रिजर्व बैंक भी लगातार ब्याज दरों में बढोतरी कर रहा है। इसका असर देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पर पड़ रहा है। इसके अलावा चीन में कोरोना लॉकडाउन की वजह से सप्लाई चेन भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। यही वजह है कि दुनियाभर में मंदी की आशंका जताई जा रही है।

    महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI ने बढ़ाई ब्याज दरें 

    बता दें कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था जुलाई-स‍ितंबर त‍िमाही में 6.3% की दर से बढ़ी। वहीं बढ़ती महंगाई का काबू पाने के ल‍िए आरबीआई (RBI) की तरफ से इस साल मई से लेकर अब तक ब्‍याज दर में 190 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि जनवरी, 2022 से लेकर अब तक महंगाई अब भी सरकार के संतोषजनक लेवल से ऊपर बनी हुई है। 

    ये जीडीपी (GDP) होती क्या है?

    ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कुल वैल्यू को कहते हैं। जीडीपी आर्थिक गतिविधियों के स्तर को दिखाता है और इससे यह पता चलता है कि किन सेक्टरों की वजह से इसमें तेज़ी या गिरावट आई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय, भारत सरकार जीडीपी का मूल्यांकन करती है।

    कितने तरह की होती है GDP?

    GDP दो प्रकार की होती है। पहली रियल GDP और दूसरी नॉमिनल GDP। रियल GDP में गुड्स (सामान) और सर्विस (सेवाओं) के मूल्य की गणना बेस ईयर की वैल्यू या स्थिर मूल्य पर की जाती है। फिलहाल GDP को कैलकुलेट करने के लिए बेस ईयर 2011-12 है। यानी 2011-12 में गुड्स और सर्विस के जो दाम थे, उस हिसाब से कैलकुलेशन। वहीं नॉमिनल GDP का कैलकुलेशन करेंट प्राइस पर किया जाता है।

  • Kuldeep Sen ODI Debut: टीम इंडिया को मिली बांग्लादेश के खिलाफ हार पर पिता नहीं देख पाए कुलदीप सेन का ड्रीम डेब्यू

    Kuldeep Sen ODI Debut: टीम इंडिया को मिली बांग्लादेश के खिलाफ हार पर पिता नहीं देख पाए कुलदीप सेन का ड्रीम डेब्यू

    Kuldeep Sen ODI Debut: कुलदीप सेन के पिता अपने बेटे का भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मैच नहीं देख सके। रविवार को भी वह हर रोज की तरह काम करने के लिए सुबह सैलून निकल गए थे।

    बीते कल 4 दिसंबर रविवार को पहले वनडे मैच में ढाका के मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत कुलदीप सेन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और साथ ही अपना शानदार प्रदर्शन किया है। एक ओवर में कुलदीप ने 2 विकेट झटके है।

    कुलदीप सेन ने अपने पहले मैच में 2 विकेट लिए

    कुलदीप सेन को 5 ओवर बॉलिंग करने का पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अवसर मिला। इस दौरान कुलदीप ने 37 रन देकर 2 विकेट रीवा के लाल ने चटकाए है। औसत 7.40 कुलदीप का रहा है। बांग्लादेश के अफीफ हुसैन को 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। छह रन अफीफ बना सके। इसके बाद इबादत हुसैन पांचवीं गेंद पर हिट विकेट हो गए। खाता भी नहीं इबादत खोल सके।

    दीवाली जैसा माहौल कुलदीप के घर में रहा

    रविवार को कुलदीप सेन के घर में दीपाली जैसा माहौल रहा है। मध्यप्रदेश के रीवा जिला शहर के समीपी ग्राम हरिहरपुर में जन्मे हैं। कुलदीप के कमरे में टीवी लगाकर दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन, तीसरे नंबर के भाई जगदीप सेन सहित बचपन के दोस्त राघवेंद्र सेन ने पदार्पण मैच के दौरान मैच देखा है। घर में बधाईयां देने वालों का वहीं दूसरी तरफ तांता लगा है। टीवी में देखकर पहली बार कुलदीप सेन को गांव वाले खुशी जता रहे है।

    पिता नहीं देख पाया अपने बेटे का डेब्यू मैच

    कुलदीप सेन के पिता अपने बेटे का भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मैच नहीं देख सके। भारत के लिए खेलना किसी भी पिता के लिए बेटे का सबसे गौरवान्वित पल होता है और गवाह बनने को सबकुछ करने को वह उस पल का तैयार होता है। हालांकि, इस मौके का लुत्फ कुलदीप सेन के पिता नहीं उठा सके। दरअसल, अपने सैलून पर काम करने के लिए घर से निकले थे। जबतक कुलदीप के डेब्यू की खबर जब आई, रामपाल सेन वह एक सैलून चलाते हैं। जो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सुभाष चौक इलाके में स्थित है।

    रविवार को भी सुबह हर रोज की तरह वह चले गए। एक इंटरव्यू में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे उन्होंने कहा, दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ‘मैंने प्रिंट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नॉन-स्टॉप इंटरव्यू दिए। कुलदीप के प्रदर्शन पर मैं इसलिए टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, क्योंकि मैंने मैच नहीं देखा है। उन्होंने कहा-इन दिनों लोग ट्रेंडी हेयरकट पसंद करते हैं, और मैं बूढ़ा हो रहा हूं। मेरी दुकान पर इसलिए ज्यादातर नहीं आते हैं।

    न्यूजीलैंड और एशिया कप के लिए चयन हो चुका है

    3 माह पहले एशिया कप और हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के लिए रेवांचल एक्सप्रेस नाम से मशहूर कुलदीप का चयन हुआ था। बीसीसीआई ने बाद में टीम को बदल दिया। जिससे कुलदीप को मौका डेब्यू करने का नहीं मिल पाया। भारत VS बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए अब एक बार फिर टीम में शामिल किया गया। अंतिम एकादश में जहां पहली बार शामिल किया था। सभी के भरोसे पर ऐसे में कुलदीप खरे उतरे है।

    अब तक प्रदर्शन

    – रणजी ट्रॉफी (फर्स्ट क्लास) 17 मैच 52 विकेट
    – विजय हजारे (लिस्ट ए) 13 मैच में 25 विकेट
    – टी 20 (20 ओवर) 30 मैच 22 विकेट

    हाल ही में प्रदर्शन
    – विजय हजारे ट्रॉफी 6 मैच 18 विकेट
    – वनडे मैच 1 मैच 2 विकेट