मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को टैमपरेचर में कुछ और गिरावट कि आशंका जताई है। सोमवार को न्यूनतम टेंपेरेचर 7.6 डिग्री सेल्सियस उल्लिखित किया गया।
किन-किन क्षेत्रों में ठंड ज्यादा बढ़ गई?
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी संयुक्त उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ गई है। इन इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक सुबह के समय ज्यादा कोहरा भी छाया रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में तो सिकुड़न महसूस की गई।
उत्तर भारत, पंजाब के कौनसे इलाके में गिरावट आई है?
उत्तर भारत, पंजाब के बठिंडा में फिर टैम्प्रेचर में गिरावट आई है और यह 0.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। हरियाणा के मंडकोला में सबसे कम माइन 1.3 डिग्री तापमान बताया गया। फतेहाबाद में भी 3.2 डिग्री टैम्प्रेचर के साथ जबरदस्त ठंड पड़ी।
श्रीनगर में कहा -कहा पारा बढ़ा?
श्रीनगर के ज्यादातर क्षेत्रों में ठंड फिर बढ़ गई है। श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में पांच डिग्री से ज्यादा पारा लुढ़का है। श्रीनगर में रविवार की रात न्यूनतम तापमान माइनस 5.4 डिग्री पर चला गया, एक दिन पहले यह 0.5 डिग्री सेल्सियस था। पहलगाम में माइनस 9.6 और गुलमर्ग में माइनस 10 डिग्री टैम्प्रेचर रहा। केंद्र शासित प्रदेश में गुलमर्ग सबसे ज्यादा ठंडी जगह रही।
किन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया?
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से न्यूनतम टेंपेरेचर में गिरावट होगी। विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 6 जनवरी तक तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 से 4दिन प्रातः काल के समय दिल्ली, चंडीगढ़ व हरियाणा में ज्यादा कोहरा छाए रहने का अनुमान है।