NEWS DIGGY

news diggy

एअर इंडिया के सीईओ ने कर्मचारियों से कहा- फ्लाइट में किसी भी अनैतिक व्यवहार की सूचना तुरंत दें

एअर इंडिया air india incident complaint

 एअर इंडिया के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से कहा है कि फ्लाइट में किसी भी ग़लत काम व व्यवहार की तुरंत सूचना दें चाहे ऐसा क्यों न लगे कि मामला शांत हो गया है।

 

( सीईओ )कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से क्यों जानकारी देने के लिए कहा?

एयर इंडिया के विमानों में हुई हालि में हुए हादसे के बाद एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से एक खास निवेदन की है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट में किसी भी  अनुचित व गलत व्यवहार की तुरंत सूचना दें। एयरलाइन कर्मचारियों के साथ एक अभ्यंतर बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में हम प्रभावित यात्री की पीड़ा को पूरी तरह से समझते हैं। बात जितनी बताई गई थी, उससे कहीं ज्यादा विपत्ति जनक है। हमें इससे सीख लेनी चाहिए।

 

अधिकारियों ने क्या बताया?

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था, कि एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में 26 नवंबर को हुई चौंक जाने वाली घटना के 10 दिन बाद पेरिस-दिल्ली उड़ान में भी शराब के नशे में धुत एक पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने का मामला सामने आया था लेकिन आरोपी के लिखित रूप से माफी मांगने के बाद उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

 

यात्री को हिरासत में कब लिया गया?

अधिकारियों ने बताया कि घटना 6 दिसंबर को एअर इंडिया की फ्लाइट में संख्या 142 में हुई और वायुयान के पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर हवाई आना-जाना नियंत्रण (एटीसी) को इस मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद यात्री को कस्टडी में ले लिया गया था।