भारतीय विकास देख कर कायल हुए बिल गेट्स, मोदी सरकार की रणनीतियों पर कही बड़ी बात

बिल गेट्स

एक समय पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी भारत की यात्रा के दोरन प्रधान मंत्री मोदी सहित भारत की वित्त, जल – वायु, युद्ध एवम स्वास्थ क्षेत्रो की सराहना की और कहा की सही मात्रा मे भारत एक गतिशील देश बन चुका है और उन्होंने कहा की जब देश नवाचार मे निवेश करता है तो कया क्या संभव हो जाता है।

 

बिल गेट्स के भारत को लेके विचार

कभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और संस्थापक बिल गेट्स ने पिछले हफ्ते भारत का दौरा किया। उन्होंने कहा की कॉविड 19 के बाद उनका भारत का यह पहला दौरा है। जिसपर वो काफी ज्यादा गर्वनामित है क्योंकि भारत मे हो रहे विकास फिर चाहे वो स्वास्थ मे हो,जल सेना,वायु सेना मे हो या देश की वित्त क्षेत्र मे हो। भारत हर क्षेत्र मे महारत हासिल कर रहा है।

बिल गेट्स ने यह भी कहा की महामारी के समय भारत ने जो नए टीके उत्पात किए वो काफी प्रभावशाली रहे हैं और कई टीके जो भारत ने माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से अविष्कार किए वो दुनिया भर के लिए प्रभाव शाली रहे हैं। गेट्स ने भारत के कॉविन एप की भी तारीफ करी और कहा की इसकी वजह से लोगो को बोहोत सी सहयता भी मिली है।

 

ये भी पढ़े: G20 Summit:- जी20 की अध्यक्षता, भारत को सौंपी गई, द्विपक्षीय बैठकों का सिलसिला समापन

 

गेट्स के घनिष्ट मित्र नरेन्द्र मोदी

भारत के दौरे पर बिल गेट्स जब प्रधान मंत्री मोदी से मिले तो उन्हे उनकी मेहमन्नवजी काफी अच्छी लगी। मोदी और गेट्स ने कई मुदों पर चर्चा भी करी है और भारत के लिए आने वाले समय मे फायदेमंद साबित होगी। गेट्स ने कहा की मोदी के राज्य मे भारत विश्व भर मे और कई महारत हासिल करेगा और हर एक क्षेत्र मे विश्व की बड़ी पायवर्स को टकर भी देगा। गेट्स ने मोदी सरकार के लिए यह भी कहा की अब जब भारत नवाचार मे निवेश कर रहा है तो कई और संभावनाएं भारत के लिए सामने आएंगी।

 

बिल गेट्स ने भारत को G20 का हिस्सा होने की शुभकाम्य दी

बिल गेट्स ने मोदी के शक्ति कार्यक्रम को भी सम्मानित किया और कहा की उन्हे गर्व है की इस बार भारत G20 की अध्यक्षता संभाल रहा है। गेट्स का कहना है की उन्होंने और प्रधान मंत्री मोदी ने बोहोत से मुदों पर चर्चा की है जो भविष्य मे भारत के काम आएंगे और G20 भी इन्ही सब विकास पर ही काम करेगी।

Scroll to Top