Blog

  • साकेत कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की दिल्ली पुलिस की अर्जी स्वीकार की

    आफताब के नार्को टेस्ट
    आफताब के नार्को टेस्ट

    साकेत कोर्ट ने बुधवार को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्या करने वाले आफताब  के नार्को टेस्ट को मंजूरी दे दी।

    आइए जानते हैं कि आफताब के नार्को टेस्ट क्या होता है?

    भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 के अनुसार किसी भी अपराधी को खुद की गवाही के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। साथ ही किसी भी जांच एजेंसी द्वारा दबाव डालकर अथवा डरा-धमका कर किसी दोषी से उसके खिलाफ गवाही नहीं ली जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो कोर्ट में उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस हालत में नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर जैसी तकनीकें कारगर हो सकती हैं। नार्को टेस्ट का इस्तेमाल सच्चाई का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसमें तकनीकों का इस्तेमाल कर आरोपी के दिमाग को संज्ञाशून्य बना दिया जाता है। साथ ही मस्तिष्क की तरंगों, पल्स रेट और ब्लड प्रेशर को रेकॉर्ड किया जाता है।

       क्यों कराना चाहती हैं। पुलिस आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट ?

    पुलिस आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट इसलिए कराना चाहते क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने कहा कि आफताब श्रद्धा के मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल हथियार के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है. और उन्होंने कहा कि वह कभी कहता है कि उसने महाराष्ट्र में मोबाइल फेंक दिया और कभी कहता है कि उसने उसे दिल्ली में फेंक दिया इसलिए पुलिस ने कहा कि वह नार्को एनालिसिस टेस्ट के जरिए मामले की पूरी सच्चाई और हथियार और श्रद्धा के मोबाइल के बारे में जानकारी का पता लगाना चाहती है।

      क्य हम आफताब के नार्को टेस्ट के रिजल्ट पर कर सकते हैं भरोसा।

    बात जब इस तरह के टेस्ट की होती है तो पॉलिग्राफ, नार्को या ब्रेन मैपिंग टेस्ट के नतीजे 100% सही ही आएं हैं। कई ऐसे मामले भी हुए हैं जिसमें कुछ हार्डकोर क्रिमिनल इन टेस्ट को भी चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इन टेस्ट को ठीक तरीके से किया जाए तो सही नतीजे निकलते हैं।

    पुलिस के पूछताछ के दौरान आफताब ने श्रद्धा की  हत्या की क्या और कैसे साजिश रची?

     पुलिस के पूछताछ के दौरान आफताब ने खुलासा किया कि उसने ‘डेक्सटर’ सहित कई क्राइम वेब सीरीज और फिल्में देखकर श्रद्धा की हत्या की साजिश रची।

    मीडिया में दी जानकारी किसके द्वारा?

    दिल्ली पुलिस के हवाले ने मीडिया में आई जानकारी से श्रद्धा हत्याकांड में कई सनसनीखेज खुलासे हुए।आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने बताया कि, श्रद्धा के कत्ल से पहले उसने ‘डेक्सटर’ सहित कई क्राइम वेब सीरीज और फिल्में देखी थी।वहीं से आइडिया लेने के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। यहीं से आफताब को शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंकने की भी सूझी।

    दिल्ली पुलिस दो दिनों से आफ़ताब को मेहरौली के जंगल लेकर जा रही है और श्रद्धा के अवशेष तलाश रही है। तभी 13 टुकड़े बरामद भी किए गए। ‌

    सर्जन डॉ. अनिल सिंह ने क्या दावा किया।

    सर्जन डॉ. अनिल सिंह ने कहा कि आफताब ने दावा किया कि फल काटते समय उन्हें चोट लग गई। एएनआई ने सिंह के हवाले से कहा, “वह मई में मुझसे मिलने आया था, जब उसके दाहिने हाथ में टांके लगाने की जरूरत थी। वह बेचैन था, बात करते समय आक्रामक था। वह नुस्खे लेने के बाद चला गया।“

    आफताब ने किस ऐप् के जरिए महिला को डेट किया ।और महिला को कहा लेकर आया था?

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब ने उसी डेटिंग ऐप के जरिए दूसरी महिला को डेट किया, जिसके जरिए वह श्रद्धा से मिले थे। वह जून और जुलाई के बीच एक से दो बार मनोवैज्ञानिक महिला को अपने फ्लैट पर ले आया, जबकि उसके लिव-इन पार्टनर के कटे हुए शरीर को उसी जगह रेफ्रिजरेटर में ढेर कर दिया गया था।

  • G20 Summit:- जी20 की अध्यक्षता, भारत को सौंपी गई, द्विपक्षीय बैठकों का सिलसिला समापन

    G20 Summit:- जी20 की अध्यक्षता, भारत को सौंपी गई, द्विपक्षीय बैठकों का सिलसिला समापन

    इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शिरकत करने के लिए बाली पहुंचे। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस सम्मेलन में शामिल हुए। पीएम मोदी 20 से ज्यादा इस दौरान बैठकों में हिस्सा लेंगे, जैसे कई अहम मुद्दों पर जिनमें खाद्य, सुरक्षा, ऊर्जा, यूक्रेन संकट पर चर्चा होगी। बाली में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहुंचे। 

     

    मोदी करेंगे द्विपक्षीय नेताओं के साथ बैठक 

    इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 नवंबर को बाली, मैं द्विपक्षीय बैठक में इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के साथ करेंगे।

     

    ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को लगा झटका, ऋषि सुनक बोले

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को मंगलवार को कहा कि इस साल थोड़ा झटका लगा है। जी20 शिखर सम्मेलन में सुनक ने कहा कि एक साक्षात्कार में इतर बीबीसी के साथ बढ़ती महंगाई और सार्वजनिक ऋण को ब्रिटेन में करने के लिए वृद्धि और खर्च में गुरुवार के ऑटम स्टेटमेंट में कर कटौती की जरूरत थी। 

    निष्पक्ष तरीके से उन्होंने वादा किया कि फैसले लिए जाएंगे लेकिन कर्ज के स्तर में सभी को कमी से फायदा होगा। जाहिर तौर पर उन्होंने बीबीसी को बताया कि हाल ही में हमारी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को हुई कुछ चीजों की वजह से थोड़ी चोट पहुंची है।

     

    भले ही स्थिति कठिन है, उन्होंने कहा, सब कुछ संतुलित करने के लिए हम ऐसे निर्णय करेंगे, हमने जो दृष्टिकोण अपनाया है वह लोग देख सकते हैं कि उचित है। मुद्रास्फीति हमारे सामने नंबर एक चुनौती है। हम उस पर यह महत्वपूर्ण है कि पकड़ बनाएं। हम दरों में वृद्धि को यह महत्वपूर्ण है कि सीमित करें। 

     

    रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा, जी-20 के बयान में

    जी-20 की ओर से रूस की आक्रामकता की मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि कड़ी निंदा करता है । अपनी पूर्ण और बिना शर्त वापसी की यूक्रेन के क्षेत्र से मांग करता है। रूस के खिलाफ स्थिति और प्रतिबंधों पर जी-20 के मसौदे में यह भी कहा गया है कि अलग-अलग देशों के अलग-अलग विचार हैं। G-20 सुरक्षा मुद्दों को हल करने का मंच नहीं है, यह भी कहा गया।

     

    जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी राजी करने की कोशिश में जेलेंस्की के रूस को कूटनीतिक और आर्थिक रूप से अलग-थलग करने के लिए शामिल हो गए। कई देशों के संकल्प का वैश्विक वित्तीय दृष्टिकोण में खटास के बावजूद इस दौरान परीक्षण किया गया।

     

    अभिवादन किया, एक-दूसरे का पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने 

    पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बाली जी-20 शिखर सम्मेलन में रात्रिभोज के दौरान मुलाकात की और हालाचाल एक दूसरे का जाना। दोनों के बीच हालांकि आधिकारिक बैठक का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। 

     

    आज इन देशों के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक पीएम मोदी

    इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 नवंबर को बाली, मै इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

     

    भारत को सौंपी G-20 की अगली अध्यक्षता इंडोनेशिया ने

    इंडोनेशिया के बाली में हो रहे शिखर सम्मेलन मैं बुधवार को समापन के साथ ही जी20 की अध्यक्षता भारत को अगले एक साल के लिए सौंपी. जी20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सौंपी. औपचारिक रूप से बता दें कि भारत एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा।

     

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि G-20 समूह की अध्यक्षता हर एक भारतीय नागरिक के लिए करना गर्व की बात है. जी20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक कल्याण का प्रमुख स्रोत सभी देशों के प्रयासों से हम बना सकते हैं. वहीं मोदी ने कहा। 

     

    बाली में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का वहीं अध्यक्षता हस्तांतरित किए जाने के साथ ही समापन हुआ. संयुक्त घोषणा को सदस्य देशों के नेता अंतिम रूप दे रहे हैं. वहीं,भारत ने जी20 ‘निष्कर्ष दस्तावेज’ को तैयार करने में ‘‘रचनात्मक’’ भूमिका निभाई है. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा।

     

    कहा 5 प्रतिशत से अधिक वैश्विक व्यापार हैं

    आर्थिक सहयोग का जी20 वैश्विक एक प्रभावशाली संगठन है. वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का यह लगभग 85 प्रतिशत है, वहीं, 75 प्रतिशत से अधिक वैश्विक व्यापार हैं, दो-तिहाई लगभग विश्व की आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।

  • भारत जोड़ो यात्रा- 7 सितंबर को शुरू हुआ वॉकथॉन जोर पकड़ता जा रहा है

    तो आइए जानते हैं कि क्या है भारत जोड़ो यात्रा?

    भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हुई. इस दौरान ये पदयात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. इसकी शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ शुरू से लेकर आखिर तक 100 से भी अधिक नेता चलेंगे इसके अलावा इसमें पार्टी के मीडिया व प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा और कन्हैया कुमार भी शामिल हैं। कांग्रेस का मानना है भारत जोड़ो यात्रा भारत की एकता का उत्सव और आशा का त्योहार रहेगा। राहुल गांधी का यह भी कहना है कि यह यात्रा बढ़ती हुई दुश्मनी, गरीबी,भय समाज में फैलते हुए असमानताओं के खिलाफ शुरू की गई है।

    जनता का उत्साह बढ़ाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा का थीम  सॉन्ग क्या है।

    कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले भारत जोड़ो गीत लॉन्च किया ।इस गीत की प्रमुख पंक्ति एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए जुड़ जाए अपना वतन है। इस गीत को गाने का असली महत्व लोगों के मन में उत्साह बढ़ाने का है।

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गीत विमोचन के दौरान कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लाइव प्रसारण होगा।राहुल जी जब किसानों, मछुआरे व अन्य लोगों से बात करेंगे तो वह लाइव चलेगा.

    कितने किलोमीटर की होगी ये यात्रा?

    राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और अलग-अलग हिस्सों से नेता जुड़ें। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश मुताबिक यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी देश के 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया।

    कौन-कौन इस यात्रा में शामिल हुए। ओर क्या-क्या हुआ इस यात्रा के दौरान?

    इस यात्रा के दौरान राजस्थान के चुनिंदा नेता शामिल हुए। यात्रा में हर दिन सभाएं व मीटिंग्स होंगी. इसके अतिरिक्त राहुल अपने भाषण देंगे ताकि उनके भाषण से लोग  यात्रा पूरी करने में सक्षम रहे।

    यात्रा कितने से कितने समय तक चलती रही।

    पदयात्रा का समय सुबह 7-10:30 बजे से और दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक. जहां सुबह के के सत्र में कम संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए वहीं शाम के सत्र में सामूहिक लामबंदी हुई।औसतन रोजाना लगभग 22-23 किमी चलने की योजना रही।

    इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने रहने के लिए कहा रूकना उचित समझा?

    राहुल गांधी एक कंटेनर में  150 दिन रूकेंगे। उनके जरुरत के मुताबिक उस कंटेनर को तैयार किया गया। इसी कंटेनर में सोने के लिए बेड, टॉयलेट और एसी भी लगाया गया है यात्रा के दौरान कई इलाकों में तापमान और गर्मी बढ़ी हुई थी 3570 किमी यात्रा में कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भीषण गर्मी और उमस होगा. इसलिए एसी कि व्यवस्था की गई।

    नफ़रत छोड़ो, भारत जोड़ो’ कांग्रेस ने क्यों कहा?

    देश में नफरत फैलाई जा रही है, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, रुपया गिर रहा है, संविधान का अपमान किया जा रहा है. उदयपुर चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने कहा था कि सभी क्षेत्रों के लोग, सभी धर्मों और जातियों के लोग , ‘नफ़रत छोड़ो, भारत जोड़ो’ अभियान में शामिल होंगे,” उन्होंने कहा।

  • Shraddha Murder Case: आफताब ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के शरीर के किए 35 टुकड़े, दिल्ली में जगह-जगह टुकड़े फेंके

    Shraddha Murder Case: आफताब ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के शरीर के किए 35 टुकड़े, दिल्ली में जगह-जगह टुकड़े फेंके

    श्रद्धा के परिवार द्वारा रिश्ते को अस्वीकार करने के बाद दंपत्ति मुंबई से नई दिल्ली भाग आए थे। 

    दिल दहला देने वाली घटना को दिया अंजाम

    विश्वासघात और छल की एक दर्दनाक कहानी में, आरोपी, आफताब अमीन जो की एक प्रशिक्षित रसोइया था। ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम देने के बावजूद भी छह महीने तक पता लग जाने के डर से बचता रहा। उसने उस घर में जो दोनो दंपति साझा करते थे उसी घर में रहना जारी रखा और हत्या के विवरण के बाद ही शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया। पहले तो ये पूरी घटना कोई आम मर्डर जैसी ही लग रही थी लेकिन जब इस केस की धूल छटने तो उसके दौरान इस केस से जुड़ी ऐसे सच सामने आए जिसके बाद किसी भी इंसान की रूह कांप जाए।

    आफताब अमीन क्यों बना हत्यारा?

    आफताब अमीन पूनावाला ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शादी को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी और उसके शरीर को टुकड़ों में काटने का विचार एक अमेरिकी अपराध टीवी श्रृंखला “डेक्सटर” से प्रेरित था। उसने न केवल शरीर के अंगों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज खरीदा बल्कि लाश से निकलने वाली दुर्गंध को दबाने के लिए अगरबत्ती और रूम फ्रेशनर भी रखे।

    पुलिस ने कहा कि आधी रात को शरीर के अंगों को पॉली बैग में पैक करके बाहर निकलते हुए, आरोपियों ने सावधानीपूर्वक योजना बनाई कि कौन से हिस्से को पहले निपटाना है। आफताब ने ये इसलिए सोचा ताकि पहले जो हिस्सा जल्दी सड़ जाता है। तो उसी हिस्से को पहले फेकना पड़ेगा। ये सारी बातें उसने पुलिस के सामने खुद कबूली।

    पुलिस की बढ़ी मुश्किले।

    ये पूरी घटना मई की हैं तो पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है पता लगाना कि ये अंग पीड़ित श्रद्धा के हैं या नहीं।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 13 शरीर के अंग तब पाए गए जब आरोपी ने उन जगहों को चिह्नित किया जहां उसने उन्हें फेंका था, लेकिन उनकी फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह पुष्टि हो सकती है कि वे पीड़ित के हैं, या नहीं।उन्हें अभी तक हत्या का हथियार नहीं मिला है।

    घटना के बाद सोशल मीडिया पर जारी रखी बातचीत

    हत्या के बाद अगले कुछ हफ्तों तक, पूनावाला ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल करते हुए महिला के दोस्तों के साथ बातचीत की, ताकि कोई संदेह पैदा न हो।

    श्रद्धा वॉकर अपने परिवार से बात नहीं कर रही थी क्योंकि उन्हें उनके रिश्ते पर आपत्ति थी। अपने जीवन के साथ आगे बढ़ते हुए जैसे कि कुछ भी नहीं हुआ, अभियुक्त उसी स्थान पर रहना जारी रखा जहां वे मई में मुंबई से आने के बाद रहने लगे थे। खबरें ये भी हैं, कि श्रद्धा की हत्या कर देने के कुछ दिनों बाद ही बाद आफताब अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को भी घर पर लेकर आया था और इस समय तक श्रद्धा के शरीर के अंग कटे हुए फ्रिज में रखे हुए थे।

    पूरी घटना का कैसे हुआ खुलासा?

    काफी समय से श्रद्धा से बातचीत ना होने की वजह से मुंबई में पीड़िता के पिता ने सितंबर में शिकायत दर्ज कराई जब उसके एक दोस्त ने उन्हें सूचित किया कि वाकर का फोन दो महीने से संपर्क में नहीं था और तब आफताब पूनावाला ने दावा किया कि वे कुछ समय पहले अलग हो गए थे।

    तब पुलिस ने पिता ककी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर छान बीन शुरू करी। 8 नवंबर को मुंबई पुलिस ने महरौली थाने में महिला के लापता होने की सूचना दी। जांच के दौरान पूनावाला के आवास पर छापेमारी की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया। पीड़िता के पिता की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पूनावाला कई मौकों पर वॉकर को पीटता था और उसने अपने परिवार को इस बारे में पहले ही बता दिया था।

    सोशल मीडिया ने कराई थी श्रद्धा और आफताब की मुलाकात

    पूनावाला और वाकर एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। बाद में, वे मुंबई में उसी कॉल सेंटर के लिए काम करने लगे और प्यार हो गया। अधिकारियों ने कहा कि लेकिन उनके परिवारों ने रिश्ते पर आपत्ति जताई क्योंकि वे अलग-अलग धर्मों से संबंधित हैं, इस जोड़े को इस साल की शुरुआत में महरौली जाने के लिए प्रेरित किया। मई के मध्य में, दंपति के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ, जो बढ़ गया और पूनावाला ने उसकी हत्या कर दी।

    आरोपी ने उसके शरीर को 35 से अधिक टुकड़ों में काट दिया। उन्होंने शरीर के अंगों को संरक्षित करने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और अगरबत्ती और रूम फ्रेशनर का स्टॉक कर लिया। उसने कई दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में टुकड़ों का निपटान किया। वह आधी रात के बाद शरीर के कटे हुए हिस्सों को ठिकाने लगाने के लिए निकल जाता था।

    महिला आयोग ने कड़ी सजा की करी मांग

    पूनावाला को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 18 नवंबर तक देने को कहा है।

    डीसीडब्ल्यू ने प्राथमिकी की प्रति भी मांगी है और पूछा है कि क्या वाकर ने अपने साथी के खिलाफ उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या यौन शोषण की कोई शिकायत दर्ज कराई थी। DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

    Read – https://newsdiggy.com/recession-wave-why-are-going-employees-loss-job-in-mnc-company/

  • Recession Wave: Why Employees In MNC’s Losing Jobs?

    Recession Wave: Why Employees In MNC’s Losing Jobs?

    Sluggish consumer spending, higher central bank interest rates and a strong dollar overseas point to a possible recession. As a result, tech firms including Apple, Meta and Amazon are cutting jobs or freezing hiring to keep the ship afloat.

    The third quarter witnessed a number of layoffs in Silicon Valley as well as in the Indian IT industry. A recent statistic from Crunch base, which provides insight into the ongoing business world, reveals that US-based tech firms have laid off more than 45,000 employees as of October 2022. Those layoffs include Twitter’s latest mass layoffs, which cut roughly half of the company. 

    Facebook Owner Said: Mark Zuckerberg

    Mark Zuckerberg, CEO of Meta (formerly Facebook), has confirmed that the company is laying off people in large numbers. In an email sent to hundreds of executives, the company’s CEO claimed responsibility for the overstaffing problem.

    Mark Zuckerberg attributed the problem to being “too optimistic” about the company’s growth. Musk is said to begin mass layoffs on Wednesday. Mass layoffs in Meta will put thousands of people out of work.

    According to the data of Wall Street:

    According to a Wall Street Journal report, Zuckerberg took responsibility for the company’s missteps. According to the report, this will be Meta’s largest round of layoffs and likely the largest this year in the tech sector. It will be the biggest reduction in Meta’s workforce since it was founded in 2018.

    The report suggests most of the layoffs will be in recruiting and sales teams. The company is expected to make an internal announcement at 6:00 AM ET (4:30 PM IST), officially kicking off the process in the morning, the specific employee will be informed about the dismissal status.

    Meta joins the list of tech companies resorting to mass layoffs due to poor financial prospects. Twitter recently laid off roughly half of its employees in offices around the world. The company’s India branch has laid off about 90% of its workforce. Unlike Zuckerberg, Musk bought his company days before the mass layoffs occurred. With the company losing about $4 million a day, he claimed he “had no choice.”

    Twitter

    A lot has changed at Twitter’s headquarters in San Francisco, California. With the administration under Elon Musk, the company saw the immediate firing of top executives, including Twitter CEO Parag Agrawal, CFO Ned Segal and head of legal and policy Vijayi Gadde. rice field. But on November 4, Elon Musk decided to cut costs even more and laid off half of his 7,500 employees. About 3,700 employees were laid off across the division. In India alone, about 180 of the 230 employees across content, partnerships, content management, sales and social marketing teams have been let go.

    Apple

    Apple laid off about 100 contract recruiters in August, but the tech giant has no plans to hire more. Bloomberg reported that the company recently stopped hiring for many positions outside of R&D. Apple is facing slow sales of its iPhone 14 and iPhone 14 Pro series in China and expects sales to decline further in the upcoming holiday season. As a result, the company is trying to save the budget by suspending recruitment

    Microsoft

    Microsoft also confirmed the layoffs. The company recently laid off about 1,000 employees across several areas of its business. The company said it was cutting staff worldwide to focus on its business priorities and “make structural adjustments”. In an official statement, Microsoft said: “Over the next year, we will continue to invest in our business and hire employees in key areas of growth. Amazingly, this is its third layoff in four months for Microsoft. In early July, the technology giant laid off nearly 1% of its 180,000 employees in its offices and product divisions, citing “restructuring.”

    As part of its quarterly plans, it plans to lay off thousands of workers. Intel CEO Pat Gel singer admitted that the company wants to focus on efficiency and profitability, although there may be ” labor costs.” In addition, the world’s largest semiconductor maker also confirmed it will cut about 20% of its workforce next year, after it plans to cut $10 billion in annual spending by 2025.

    You would be Unicorn startup Byju’s has announced that it will lay off 2,500 employees, or 5% of its workforce, over the next six months. The company is gradually laying off about 2,500 of its 50,000 employees across divisions such as products, content, media and technology.

    Read – https://newsdiggy.com/himachal-elections-2022-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6/

  • हिमाचल प्रदेश में सफल मतदान के बाद भी नहीं टूटा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड, 70.34 फीसदी हुई वोटिंग।

    हिमाचल प्रदेश में सफल मतदान के बाद भी नहीं टूटा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड, 70.34 फीसदी हुई वोटिंग।

    हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। नतीजा भी आठ दिसंबर को आ जाएगा। बीजेपी, कांग्रेस और आप सभी को उम्मीद है। चुनाव वहीं जीतेंगी। वैसे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला रहता है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) भी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 70.94 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग ऊना में 76.69 फीसदी हुई। वहीं कुल्लू में सबसे कम, जहां 67.41 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। बता दें कि 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

    कितने जिलों कि स्थिति वोटों से हुई सफल और कितनों की स्थिति हुई असफल?

    हिमाचल प्रदेश में  70.94 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 76.69 प्रतिशत वोट ऊना जिले में पड़े हैं. सोलन में 73.21 फीसदी, ऊना में 76..69 प्रतिशत और लाहौल स्पीति में 67.54 फीसदी मतदान हुआ है. बिलासपुर में 69.72%, चम्बा में 70.74%, हमीरपुर में 67.07%, कांगड़ा में 71.27%, किन्नौर में 62%, कुल्लू में 70.50%, शिमला 68.21% और सोलन में 75.12 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. मंडी जिले 70. 76 वोटिंग हुई।

    दूसरी तरफ चुनाव में कांग्रेस व सत्ताधारी दल बीजेपी के बीच मुकाबला।

    वापसी कोशिश कर रही कांग्रेस को हिमाचल में हर पांच में सत्ता परिवर्तन की परंपरा पर भरोसा है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को अपनी ही पार्टी के बागियों और अग्निवीर योजना से नाराज युवाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। मौके को भुनाते हुए कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपनी रणनीति तैयार की और कैंपेनिंग की कमान प्रियंका गांधी ने अपने हाथ में ली।

    कांग्रेस ने कहा?

     कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हिमाचल वोट करेगा ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) के लिए, हिमाचल प्रदेश वोट करेगा रोजगार के लिए, हिमाचल प्रदेश वोट करेगा ‘हर घर लक्ष्मी’ के लिए। आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।”

    प्रियंका ने जमकर किया चुनाव प्रचार

    हिमाचल प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद प्रियंका ने मंडी, कांगड़ा, ऊना और सिरमौर के सतौन में एक-एक जनसभा करके राज्य के चारों संसदीय क्षेत्रों को कवर किया। चुनाव घोषणा से पहले प्रियंका ने सोलन में रैली भी की थी। उनके साथ राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम और हिमाचल चुनाव के पर्यवेक्षक सचिन पायलट ने 16 रैलियां कीं।

    राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर हिमाचल में कांग्रेस जीतती है तो इससे प्रियंका गांधी का राजनीतिक कद बढ़ेगा। वहीं राज्य में कांग्रेस की वापसी पार्टी के लिए बूस्टर डोज का काम करेंगी।

    ज्यादा चर्चा में है कांग्रेस बनाएगी हिमाचल में इस बार अपनी सरकार।

    हिमाचल में कांग्रेस की जीत की उम्मीदों के पीछे एक और वजह भी है, वह है- पार्टी का मजबूत संगठन। पिछले दिनों कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यूपी में कांग्रेस संगठन की कमी से जूझ रही है इसलिए वहां हम हारे लेकिन हिमाचल में कांग्रेस के पास जमीन पर कार्यकर्ता हैं और मजबूत पार्टी संगठन है।

    एक्सपर्ट्स भी चाहते हैं कि इस बार बढ़े प्रियंका का राजनीतिक कद।

    वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई कहते हैं, ‘अगर हिमाचल में कांग्रेस जीतती है तो प्रियंका को श्रेय मिलेगा क्योंकि वह केंद्र बिंदु रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के अलग-अलग धड़ों को संभाला। वहां सभी बागियों में तालमेल बिठाया। हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मिलकर माइक्रो मैनेजमेंट लेवल पर काम किया। सचिन पायलट भी उनके साथ सक्रिय नजर आए। कांग्रेस अगर वहां जीतती है तो पार्टी के अंदर और बाहर भी प्रियंका का राजनीतिक कद बढ़ेगा। कांग्रेस ने वहां स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा। कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम, सेब की खेती पर बात की। चुनाव में यह सभी बातें उनके फेवर में जा सकती  है।

  • India vs England t20 World Cup 2022: भारत की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार, इंग्लैंड10 विकेट से जीता

    India vs England t20 World Cup 2022: भारत की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार, इंग्लैंड10 विकेट से जीता

    भारतीय टीम को मिली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद जमकर आलोचना हो रही है। भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। जिससे टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम बाहर हो गई है। वही पूरे देश में इस हार से माहौल स्तब्ध है। टीम इंडिया की फैन्स समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं।

    उसके बाद फैन्स मांग कर रहे हैं की खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर करो। जिसके बाद से दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपील की है। ऐसे में भारत के फैन्स से बुरे वक्त में टीम का समर्थन करने को कहा हैं।

    बीसीसीआई अब क्या बदलाव करेगा

    अगले 24 महीनों में भारत की टी20 टीम में बड़ा बदलाव होगा। क्योंकि अब धीरे-धीरे से सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा. जैसे मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन हो सकता है। सूत्रों के हवाले गुरुवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी. भारत के लिए अश्विन और दिनेश कार्तिक ने सबसे छोटे प्रारूप मैं ऐसा लगता है कि अपने आखिरी मुकाबले खेल लिए हैं। अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य के बारे में बीसीसीआई फैसला करने की जिम्मेदारी कोहली और रोहित पर छोड़ देगा ।

    क्या हुआ सेमीफाइनल मैच में?

    सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल मैं 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए ही 169 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। वही भारत ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 168 रन बनाए। जिसमें हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कतरे हुए 33 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने भी 50 रन का योगदान दिया।

    उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए जवाब मैं 170 रन 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के बना लिए। वहीं इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए सलामी जोड़ी ने ही मैच जीता दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेला, और वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए।

    भारत vs इंग्लैंड आमने सामने T20 में

    भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा एक कड़ा टी20 मैच देखने को मिलता है। इसकी गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 12 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बाजी इंग्लैंड ने मारी है।

    भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल को जो टीम जीतेगी, उसे फाइनल का टिकट मिलेगा, जो 13 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम को पहले सेमीफाइनल की विजेता पाकिस्तान से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ना होगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख के करीब है तो यहां मुकाबले की इंटेनसिटी काफी ज्यादा हो जाती है और खिलाड़ियों पर दबाव भी होता है।

    ये टीमें होंगी फाइनल में आमने-सामने

    अब मेलबर्न में 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा। अब देखना दिलचस्प ये होगा की कौन सी टीम 2022 का खिताब अपने नाम करती हैं। वहीं भारतीय टीम ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। उसके बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। उसके बाद टीम इंडिया ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार गई थी। उसके बाद 2016 के सेमीफाइनल में भारत को शिकस्त मिली थी। फिर पाकिस्तान ने भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था।

    उसके बाद वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराया था। उसके ठीक बाद ही फिर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया और फिर 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद से भारतीय टीम ने 9 साल से कोइ भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है।

    Read – https://newsdiggy.com/eligibility-of-reservation-court-verdict-ews-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%a3/

     

  • क्या हैं शर्तें, किसे मिलेगा EWS आरक्षण का फायदा, कहां फंसा था पेच?

    क्या हैं शर्तें, किसे मिलेगा EWS आरक्षण का फायदा, कहां फंसा था पेच?

    EWS आरक्षण का मतलब है पिछड़ा और कमजोर वर्गों को आर्थिक रूप से आरक्षण। जनरल कैटेगरी यानी यह आरक्षण सिर्फ सामान्य वर्ग के लोगों के लिए है। जिसमें SC, ST, OBC को इस EWS आरक्षण से बाहर किया गया है। लेकीन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से सामान्य वर्ग से पिछड़ा और कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया था। संविधान में इसके लिए 103वां संशोधन किया है। इस आरक्षण के बाद से ही विवाद के खिलाफ खड़ा हो गया था।

    सुप्रीम कोर्ट का आया EWS आरक्षण पर फैसला

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को (EWS) के लिए 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर आरक्षण बरकरार रखने पर अपनी मुहर लगा दी है। EWS आरक्षण पर पांच जजों ने इस मामले की सुनवाई किया है। जिसमें 3:2 के अंतर से जजों ने EWS आरक्षण के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। वही तीन न्यायाधीश ने इस मामले पर सहमति जताते हुए अधिनियम को बरकरार रखने के पक्ष में जबकि वही एक चीफ जस्टिस और एक न्यायाधीश ने इसपर असहमति जताई हैं।

    कहां फंसा था पेच, EWS सबसे पहले समझें क्या ?

    EWS का मतलब है पिछड़ा और कमजोर वर्गों को आर्थिक रूप से आरक्षण। जनरल कैटेगरी यानी यह आरक्षण सिर्फ सामान्य वर्ग के लोगों के लिए है।जिसमें SC, ST, OBC कोइस आरक्षण से बाहर किया गया है। लेकीन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से सामान्य वर्ग से पिछड़ा और कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया था। संविधान में इसके लिए 103वां संशोधन किया है। इस आरक्षण के बाद से ही विवाद का खिलाफ खड़ा हो गया था।

    वैसे कानूनन बात किया जाए तो, 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण की सीमा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि देशभर में अभी जो EWS आरक्षण एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को मिलता है, वो भी 50 फीसदी के अंदर ही है। मामला यहीं पर फंस गया था इसमें कई लोगों को आपत्ति थी। क्योंकि अगर सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलता है, तो जिससे यह करीब 60 फीसदी के बराबर हो जाएगा जो की संविधान का घोर उल्लंघन है।

    जिसमें सुप्रीम कोर्ट में 40 से ज्यादा केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ याचिकाएं दायर किया गया था। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला 27 सितंबर को सुरक्षित रखा था। इसके अलावा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में फरवरी 2020 में पांच छात्रों ने भी आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर किया था।

    50 फीसदी में किसे कितना आरक्षण ,केंद्र सरकार ने दी सफाई

    50 फीसदी के अंदर मैं 27 फीसदी ओबीसी को एससी को 15 फीसदी और एसटी को 7.5 फीसदी आरक्षण मिला है। लेकिन वही 10 फीसदी आर्थिक रूप सेसामान्य वर्ग के कमजोर लोगों को आरक्षण मिलता है। जिससे यह कुल 59.5 फीसदी हो जाता है। इस पर वहीं केंद्र सरकार ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि आरक्षण के 50% बैरियर को हमने नहीं तोड़ा है, क्योंकि 1992 में सुप्रीम कोर्ट ने ही फेसला किया था।

    जिसमें कहा है कि आरक्षण 50% से ज्यादा नहीं दिया जाना चाहिए। ताकि सामान्य वर्ग के लोगों के लिए बाकी 50% जगह बची रहे। ताकि आने वाले समय में यह आरक्षण सामान्य वर्ग के50% में आने वाले लोगों के लिए ही है। और यह बचा हुआ बाकी के 50% वाले ब्लॉक को डिस्टर्ब नहीं करता है।

     

    जानें कौन जज पक्ष में कौन विपक्ष में, EWS कोटे पर फैसला

       फैसला                                                                 पक्ष/विरोध

    चीफ जस्टिस यूयू ललित                                          विरोध में
    जस्टिस रवींद्र भट                                                    विरोध में
    जस्टिस जेबी पारदीवाला                                             पक्ष में
    जस्टिस बेला त्रिवेदी                                                     पक्ष में
    जस्टिस दिनेश माहेश्वरी                                               पक्ष में

             3:2 से EWS कोटा के पक्ष में फैसला

    Read – https://newsdiggy.com/attack-former-pak-pm-imran-khan-news-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8/

  • पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुआ जानलेवा हमला

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुआ जानलेवा हमला

    Imran Khan पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर रैली मैं जानलेवा हमला किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वजीराबाद मैं रैली के दौरान उनके काफिले पर Ak-47 से हमला किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार गोली पैरों पर लगने की खबर आ रही है, यह घटना कल यानी 3 नवंबर की शाम में घटना का अंजाम दिया गया। इमरान खान के साथ और भी 14 लोग घायल है।

    वही एक सक्स की मौत की पुष्टि किया गया है। उन्हें लाहौर के अस्पताल में इमरान खान को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और उनके पैरों से गोली निकाली जा चूकी है, वहीं डॉक्टरों का कहना है की अभी इमरान खान की स्थिति ठीक है, और कोई घबराने की बात नहीं है वह अब ठीक हैं।

    क्यों हुआ हमला पीएम इमरान खान पर, क्या थी वजह?

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान 3 नवंबर गुरुवार को शाम के समय वजीराबाद में अपने रैली को संबोधित कर रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने AK-47 से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें इमरान खान के साथ उनके सहयोगी साथी भी घायल हो गए घायलों की संख्या इमरान खान के साथ 14 बताया जा रहा है तो वही एक शख्स की वारदात पर ही मौत हो गई है।

    पुलिस ने आरोपी को वारदात के मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए थाना ले गया थाने में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आरोपी का कहना है कि इमरान खान और उनके पार्टी के लोग शाम के वक्त जब रैली को संबोधित कर रहे थे।

    स वक्त अजान हो रही थी और आजान होने के बावजूद भी रैली के भाषण नहीं रोका गया इसलिए मुझे गुस्सा आने के बाद मैंने यह घटना को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस का मानना है कि यह एक बड़ी साजिश हो सकती है अभी इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले को तहत तक जाकर इसकी छानबीन की जाएगी। आरोपी का यह भी कहना है कि पीएम इमरान खान और उनके पार्टी के लोग अजान के वक्त डीजे बजा कर शौर कर रहे थे।

    इसलिए उससे रहा नहीं गया। यह लोगों को गुमराह कर रहे थे जिस वजह से मुझे गुस्सा आने के बाद मैंने पीएम इमरान खान पर गोली चलाई थी।

    फवाद चौधरी का दावा, AK 47 से हुई फायरिंग

    फवाद चौधरी का दावा है कि इमरान खान पर AK-47 से हमला किया गया है वहीं फायरिंग के दौरान पीएम इमरान खान  के पैरों में गोली लगी है इसके अलावा पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ़ के पार्टी के कई दूसरे नेता भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं वहीं पूर्व पीएम के पैरों में गोली लगी है और उन्हें तुरंत ही लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है फवाद चौधरी ने कहा है कि पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक आरोपी अपने हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी को वारदात के मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    पीएम इमरान खान क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं क्या है तोशखाना मामला ?

    पीएम इमरान खानजिस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वो असल में 2018 का मामला है जब पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश के पूर्व पीएम इमरान खान पर तोशखाना मामले मैं संसद सदस्यता रद्द कर दिया था। इमरान खान पर यह आरोप है की जब वह प्रधानमंत्री के कार्यकाल में रहते हुए जो तोहफे उन्होंने लिए थे उसके बारे में गलत जानकारी दी असल में जब जरा 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीएम इमरान खान बने थे। जब उन्हें यात्रा के दौरान अरब देशों के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे, और उन्हें यूरोपियन देशों के कई राष्ट्रीयप्रमुखों से भी बहुत बेशकीमती गिफ्ट मिले थे।

    इमरान खान ने सारा तोशाखाना में जमा कर दिया था लेकिन उसके बाद इमरान खान ने तोशखाना से सस्ते दामों में खरीद कर और उन्हें बड़े मुनाफे में बेच दिया जिससे इमरान खान को 5.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को बाकायदा कानूनी अनुमति दी थी। इसलिए इमरान खान पर आरोप लगाया की उन्हें 5.8 करोड़ का मुनाफा हुआ था, इन्हीं मामले को ध्यान में रखते हुए इमरान खान की सदस्यता रद्द करने का सरकार ने फैसला किया था।

    इमरान खान का पहली प्रतिक्रिया आई हमला पर

    पीएम इमरान खान की वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर पहली प्रतिक्रिया आ गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें बचा लिया और अल्लाह ताला ने उन्हें एक नई जिंदगी तौफीक अदा की है और इमरान खान लिखते हैं, कि अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है। इंशा अल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा और अपनी लड़ाई की जद्दोजहद फिर से जारी रखूंगा आपके जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आज़ादी मार्च निकाले हैं।

    जोकि व वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़कों पर लगातार प्रदर्शन करते दिखाई देते नजर आते हैं। जब से पीएम इमरान खान पर आरोप लगा है की तोशाखाना मामले में दोषी हैं, तब से इमरान खान आज़ादी मार्च की शुरुआत की है, 3 नवंबर गुरुवार को भी आज़ादी मार्च निकाली गई थी, लेकिन इस बार इमरान खान पर वहां फायरिंग हुई जिसमें उनके पैरों में गोली लगी इस वजह से वह जख्मी हो गया है और उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल इस गोलीबारी में घायल हुए हैं।

    पाकिस्तान मैं जनता का विरोध प्रदर्शन शुरू

    जब से इमरान खान पर आरोप लगा है उसके बाद से ही इमरान खान ने वर्तमान सरकार शरीफ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 28 अक्टूबर को लाहौर से आजादी मोर्चा शुरू किया गया था, और इमरान खान जगह जगह पर बड़ी रैली कर जनता को अपने पक्ष करने की कोशिश कर रहे हैं।

    वही सरकार से लेकर आर्मी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच 3 नवंबर यानी की गुरुवार को हुई रैली के दौरान एक बड़ी घटना हो गई, जिसमें इमरान खान अपने रैली को संबोधित करते वक्त उस पर गोलीबारी हुई जिसमें इमरान खुद घायल हो गए, और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, और स्थिति को किसी तरह काबू करने की कोशिश की गई।

    लेकिन पीएम इमरान खान पर हमले के बाद से पाकिस्तान के कई इलाकों में इमरान खान के चाहने वालों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। पाकिस्तान के आवाम के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है जिस तरह से जनता सड़कों पर पूर्व पीएम पर हुए हमले से आक्रोश हैं विरोध के सुर लंदन तक सुनाई दे रहा है।

    भारत ने क्या कहा हमले पर

    भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान में इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है कहा गया है कि यह एक चिंतित की बात है हम इस स्थिति पर पैनी नजर रखी हुई है भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से स्टेटमेंट मैं कहा गया है कि हम अभी इस घटना को ध्यान से देख रहे हैं और किस घटना को लेकर कई डेवलपमेंट लेकिन ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    पाकिस्तान में भी सेलेब्स इमरान पर हुए इस हमले से परेशान और चिंतित हैं। पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं इमरान खान के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। एक देश के रूप में हमे एकजुट होने की जरूरत है। किसी को भी इस एकता को तोड़ने का मौका नहीं दिया जा सकता है।

    Read – https://newsdiggy.com/ind-vs-pak-t20-world-cup-%e0%a4%9f%e0%a5%80-2-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%aa/

  • Ind Vs PAK T20 WC: फैंस के लिए बुरी खबरी, मैच हो सकता है रद्द

    Ind Vs PAK T20 WC: फैंस के लिए बुरी खबरी, मैच हो सकता है रद्द

    Ind Vs PAK T20 WC ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से मौसम विभाग के लिहाज से देखें तो क्रिकेट फैंस के लिए खबर अच्छी नहीं है, 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मैच है जो की बारिश के वज़ह से रद्द भी हो सकता है।

     

    टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है और अब क्वालिफायर मुकाबले भी खत्म हो गई है 22 अक्टूबर से सुपर-12 का महामुकाबला सुरु हो जाएगा। जिसमें दो ग्रुप होगे और दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें होगे, 23 अक्टूबर यानी रविवार को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच खेलेगा और अपने पहले मिशन की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

     

    टीम इंडिया को इस साल काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि 15 साल से इंतज़ार कर रहीं टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतज़ार कर रहीं हैं भारतीय टीम, इससे पहले भरत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 मैं पहली बार जीता था।

     

    ये भी पढ़े: 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

     

    23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच कब और कहा किस पर प्रसारण होगा

    टी-20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया मेजबानी कर रहीं है जो की ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों मैं खेला जाएगा, वही भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा य़ह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा जोकि मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेला जाएगा।

     

    इस स्टेडियम मैं तकरीबन एक लाख लोगों के सामने दोनों देशों की बीच का महामुकाबला का युद्ध होगा क्योंकि दोनों ही देशों में बहुत ही लोकप्रिय खेल माना जाता है और यह मैच 23 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार, रविवार को दोपहर के 1 बजे टॉस होगा और दोपहर के 1.30 बजे से मैच शुरू होगा. और भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का प्रसारण डिज्नी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा।

     

    23 अक्टूबर को मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम

    दोनों देशों मैं क्रिकेट के काफी लोकप्रिय है और जब भारत और पाकिस्तान का मैच हो तो दोनों देशों के लोगों मै और भी लोकप्रिय बढ़ जाती है लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बुरी खबर आरहीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टाइम के अनुसार, भारत का मैच शाम को ही होना है।

     

    इस दौरान मेलबर्न का तापमान 17 डिग्री तक हों सकता है. लेकिन मौसम विभाग के लिहाज से देखें तो क्रिकेट फैंस के लिए खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में 82 फीसदी है, कि मेलबर्न में बारिश की संभावना और घनघोर बारिश के आसार हैं. जो कि शाम होते-होते 99 फीसदी तक बारिश होने का संभावना के आसार हैं. जिससे फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। अगर बारिश होती है तो दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दिया जाएगा।

     

    क्या मेलबर्न में भरत फिर पाकिस्तान को हरा कर इतिहास दोहराएगी

    एक बार फिर होगा भारत और पाकिस्तान आमने-सामने 23 अक्टूबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड मैं होने वाले मैच के लिए लाखों की तादाद में फैंस पहुंचेंगे। मेलबॉर्न में दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच के लिए मेहनत कर रहे हैं। दोनों टीम ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला गया था।

     

    य़ह मुकाबला दुबई में खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। उस समय पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम थे, और भारत के कप्तान विराट कोहली थे, और अभी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही है लेकिन भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा है। देखना यह होगा की क्या भारत पिछले साल के वर्ल्ड कप का हार का बदला लेती है की नहीं।

     

    जिस तरह से भारतीय टीम फॉर्म में है और ऐसा लगता है की 2021 टी-20 वर्ल्ड कप का बदला जरूर लेगी । इससे पहले अब तक जितना भी मुकाबला खेला गया है वर्ल्ड कप का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैं पाकिस्तान ने मात्र एक ही मैच जीता है वो भी पिछले साल का टी-20 वर्ल्ड कप का मैच और अब वक़्त आ गया है हार का बदला लेना का और जीत से अपनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आवाज़ करेगी भारतीय टीम।

     

    क्या फिर 15 साल बाद दोहराएगी इतिहास भारत

    15 साल का सूखा खत्म कर पाएगी की नहीं जिस तरह भारतीय टीम अपने लेय मैं है लगता है की एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप भारत अपने घर लासकती है जब टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हुया था तब भारत ने पहली बार 2007 मैं खिताब जीत कर अपने नाम किया था य़ह पहली बार साउथ अफ्रीका मैं आयोजित किया गया था और उस समय भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे जिसने भारत को अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था और फाइन मैं भारत और पाकिस्तान दोनों ही मैं पहुचे थे और भारत ने पाकिस्तान को हरा कर पहली बार खिताब जीता था।

     

    टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड?

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
    स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

     

    पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
    ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।