केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हालत की निंदा करते हुए उचित कदम उठाने का निर्णय लिया है और इंडिगो कंपनी पे 1.2 करोड़ और मुंबई एयरपोर्ट ऑपरेटर पे 90 लाख का जुरमाना भी लगा दिया।
इंडिगो विमान पर क्यों लगा जुर्माना?
बीतें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पे एक वीडियो काफी ज़्यादा वायरल हो रही है जिसमे हम देख सकते है की एयरपोर्ट के रनवे पर सैकड़ो की तादात में लोग बैठे हुए है। कोई खाना खा रहा है, कोई फोन पे वीडियो बना रा है तोह कोई पत्ते खेल रहा है और जब इस मामले में बारीकी से ध्यान दिए गया।
तो पता चला की इंडिगो के विमान में सवार यात्रियों ने बताया की उनकी ये इंडिगो की फ्लाइट 14 जनवरी को सुबह 9 बजे गोवा से दिल्ली रवाना होने वाली थी मगर खराब मौसम के कारण इस फ्लाइट को डाइवर्ट करके मुंबई एयरपोर्ट पे लैंड कराया गया और वैसे भी ये फ्लाइट 18 घंटे की देरी से अपनी उड़ान भर रही थी।
क्यों कहा गया की इनका रनवे पे बैठना है जायस
जब इस रनवे पे बैठे यात्रियों से बात करी गई। तो बहुत सारे ऐसी बातें सामने आई। जिसमे लोगो को भी इंडिगो विमान के प्रति नाराज़गी जाएगी है। पहले तो यात्रियों का कहना था की अगर ख़राब मौसम था तो इनकी टिकट कैंसिल करके रिफंड ही दे दिया जाता और अगर 3 घंटे से ज़्यादा की देरी है। तो उन्हें उड़ान कंपनी द्वारा किसी विश्राम स्थल या कमरे में ठहराया जाना चाहिए।
ताकि वे कुछ समय तक वहां रह सकें लेकिन ऐसी भी मैनेजमेंट द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। तो और एक बंद विमान में इतने घंटे बिठा के रखा गया न कुछ खाने को दिए गया न कुछ पीने को दिए गया साँसे लेने में तकलीफ हो रही है और विमान में एक यात्री तो एक घंटे विमान के शौचालय में भी फसा हुआ था।
और ऐसी खबर स्पीकेजेट से भी आई थी। जहा लॉक खराब होने की वजह से एक यात्री उनके शौचालय। में फसा रह गया। आक्रोश ऐसा था की उन्हें मजबूरन रनवे पर बैठ ऐसी स्तिथि उत्पन करनी पढ़ी।
ये भी पढ़ें: विस्तारा फ्लायर ने चालक दल पर हमला किया, अबु धाबी से मुंबई जाने वाली उड़ान पर क्या हुआ
कुछ सवाल
कुछ बढे सवाल सामने ज़रूर खड़े होते है सबसे पहला की इंडिगो विमान कंपनी ने कोई रहने की या एक कमरे में आराम करने की कोई व्यवस्था क्यों नहीं करी और अगर मौसम खराब था तो टेक ऑफ करके किसी रनवे पर खड़ा क्यों रखा।
उन्हें इस बात की भनक तो लग ही गयी थी की मौसम बिगड़ रहा है और उससे भी बढ़ी बात मुंबई के जिस एयरपोर्ट के रनवे की ये तस्वीरें है उन्होंने भी इंडिगो एयरवेज से परामर्श नहीं किया।
ताजा अधिसूचना
फिलहाल केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इस मामले में कढी सख्ती दिखाते हुए विमानन कंपनी इंडिगो पे 1.2 करोड़ का जुरमाना लगाया है और मुंबई एयरपोर्ट ऑपरेटर पर 90 लाख का जुरमाना लगाया है इसके साथी में ऐसी जुड़े मामलो और
Regulator BCAS slaps Rs 1.20 crore fine on IndiGo over incident of passengers having food on tarmac at Mumbai airport
– Press Trust of India January 17, 2024
कुप्रबंध के लिए एयर इंडिया और स्पाइस जेट पे भी 30-30 लाख का जुरमाना लगाया गया है। पर अभी परेशानी ताली नहीं है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पे पोस्ट करते हुए रद्द हुई उड़ानों की टिकट का रिफंड मांगते हुए शिकायत करी है तो अब आगे इस मामले में और ऐसी जुड़ी और मामलो में कितनी गम्भीरता पूर्वक कदम उठाये जायेंगे और कब तक एक विमान कंपनी ऐसी लापरवाही करने से बाज़ आएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।