NEWS DIGGY

तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, भारत को पहले वनडे में सात विकेट से न्यूजीलैंड ने हराया

न्यूजीलैंड से भारत को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को 7 विकेट से न्यूजीलैंड ने रौंद डाला।

तीन मैचों की वनडे सीरीज मैं न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से शुक्रवार को ऑक्लैंड के मैदान पर खेले गए पहले वनडे में शिकस्त दी। 307 रन का लक्ष्य भारत ने रखा था, जिसे 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कीवी टीम ने आसानी से जीत हासिल कर लिया। कीवी टीम से नाबाद टॉम लाथम ने तूफानी शतकीय पारी खेली।जिसमें उन्होंने 145 रन 104 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों के दम पर बनाए। कप्तान केन विलियमसन के साथ लाथम ने चौथे विकेट के लिए 221 रन की अटूट साझेदारी की पारी खेली, जिसमें विलियमसन ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का के मदद से 98 गेंदों में 94 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने भारत को हराया कर सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत को सात विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के सामने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन का लक्ष्य रखा था। जिसमें न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कीवी टीम ने पहले विकेट के लिए फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने 35 रन जोड़े। वहीं आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर का एलन ने 25 गेंदों में 22 रन बनाकर शिकार बन गए। जिसमें 2 चौके और 1 छक्का उन्होंने अपनी पारी में लगाया। और वही फिर 16वें ओवर में
कॉनवे ने 42 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 24 रन जुटा कर आउट हो गए। उसके बाद डेरिल मिचेल को 20वें ओवर में (16 गेंदों में 11) की पारी का अंत किया। दोनों ही बल्लेबाज को डेब्यूटेंट उमरान मलिक ने पवेलियन चलता किया। जिसके बाद 88 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद, खूंटा गाड़कर विलियमसन और लाथम खड़े हो गए और अपनी टीम को जिताकर लौटे।

न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए , लेकिन कीवी टीम ने इसके जवाब में 47.1 ओवर में आसानी से 309 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी की। अपनी टीम के लिए दोनों ने ही 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर के जीत दिलाई और दोनों ने ही अपनी टीम को जिताकर पवेलियन लौटे।

भारतीय पारी का कैसा रहा हाल

वहीं,पहले बल्लेबाजी करने उतरी टॉस हारकर भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर 80, शिखर धवन 72 और शुभमन गिल 50 के अर्धशतक के चलते, निर्धारित 50 ओवर में 306 रन सात विकेट खोकर बनाए थे। पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की। टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए तीन-तीन विकेट लिए थे। भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। हालांकि, भारतीय गेंदबाज काफी महंगे इस मैच में सभी साबित हुए। वहीं कंजूसी से सुंदर ने जरूर रन दिए, वह कोई विकेट लेकिन नहीं ले पाए।

पंत-सूर्या आउट एक ही ओवर में

भारत को दो बड़े झटके 33वें ओवर में फॉर्ग्यूसन ने दिए। दूसरी गेंद पर उन्होंने ऋषभ पंत को अपने जाल में फंसाया। अब भी खराब फॉर्म पंत का जारी है। जिसमें पंत ने 15 रन
23 गेंदों में जोड़े। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव को शानदार फॉर्म में चल रहे, फॉर्ग्यूसन ने पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार यादव ने महज 4 रन ही 3 गेंदों में बना सके। जिसके बाद मजह 160 के कुल स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अपने टीम के लिए मोर्चा संभाला। 94 रन की दोनों ने पांचवें विकेट के लिए साझेदारी कर 250 के पार भारत को पहुंचाया।

ताबड़तोड़ अय्यर-सुंदर की साझेदारी

46वें ओवर में सैमसन ने अपना विकेट खोया दिया। उससे पहले उन्होंने अपने पारी में 4 चौके के मदद से 36 रन 38 गेंदों में बनाने के बाद एडम मिल्ने ने सैम को अपने जाल में फंसाया। सैमसन के जाने के बाद छठे विकेट के लिए अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ 46 रन की साझेदारी की।
अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर साउदी ने अय्यर को आउट किया। अय्यर ने 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत से 76 गेंदों में 80 रन बनाए। छठी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (0) को साउदी ने अपना शिकार बनाया। वहीं, सुंदर नाबाद 16 गेंदों में 32 रन बनाया जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के ठोके।