एक विलन रिटर्न्स
Ek Villain Returns: पहले रणबीर कपूर तो अब अर्जुन पर्दे की सुर्खियों में दिखाई दे रहे हैं दरअसल अर्जुन कपूर की फ़िल्म एक विलन रिटर्न्स (Ek Villain Returns)बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है। बालाजी टेलीफिल्म ऑटो टी सीरीज की साझेदारी में बनी ये फ़िल्म दरअसल एक विलन का सीक्वल है।
देखा जाए तो ओटीटी और साउथ मार्केट रिटर्न के बाद तो जैसे बॉलीवुड की पकड़ परदे पर ढीली हो गई है शमशेरा की तरह इस फ़िल्म का भी पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं गया और इसे देखकर इसके आगे की कमाई भी उतनी खास न होने की आशंका है। देखा जाये तो ये बात मूवी स्टार अर्जुन कपूर और निर्देशक मोहित सूरी के लिए अच्छी नहीं है।
क्योंकि इन दोनों की ही पिछली फ़िल्में उतना अच्छा रिटर्न नहीं दे पाई। इस फ़िल्म में मूवी स्टार जॉन अब्राहम अहम भूमिका निभाई है और जॉन के लिए भी इसका कलेक्शन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी भी पिछली कई फिल्मों ने खास रिटर्न्स नहीं दिखाए हैं।
जानें पहले दिन का कलेक्शन
पहले दिन सिर्फ 6,00,00,000 लपेट पायी चार ऐसे किरदारों को लेकर निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी नई फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ बनाई है जिनमें जीवन का कोई ढंग का रंग नहीं है। इस फ़िल्म में दिखायें गया है कि सभी किरदार अपनी अपनी कहानी ओके विलेन बनने की कोशिश करते हैं।
इसी के चलते यह फ़िल्म कॉम्प्लेक्स कहानी की चपेट में आ जाती है, दर्शकों की मानें तो उन्हें इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस स्टोरी के रंग ढंग की वजह से दर्शक इस कहानी का सिर पैर जोड़ने में लग गए और फ़िल्म का मजाक या यूं कहें मूवी का लुफ्त उतनी अच्छी तरह से नहीं उठा पाए।
करीब 80 करोड़ रुपये की मेकिंग और प्रचार लागत से रिलीज हुई फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की पहले दिन की ओपनिंग शुरुआती आंकड़ों के हिसाब सिर्फ छह करोड़ रुपये रही है। ये आंकड़ा फिल्म के दोनों हीरो और इसके निर्देशक के लिए अच्छी खबर नहीं है।
मोहित सूरी का निर्देशन
निर्देशक मोहित सूरी को दरअसल मूवी सीक्वल किंग भी कहा जाता है 17 साल के निर्देशक करियर में उनकी दो सीक्वल फिल्मों ने ही सबसे ज्यादा कमाई की थी जिनका नाम बताएं तो आपको उनकी सारी कहानी मुंहजुबानी याद होगी यह फ़िल्म थी आशिकी टू और मर्डर टू। बात करें तो फ़िल्म एक विलन भी काफी हिट रही थी चाहे वो फ़िल्म का गाना हो उसकी स्टारकास्ट हो या उसकी कहानी सभी फैक्टर्स ने दर्शकों का मन एक मोर की तरह मोह लिया था।
कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद मोहित और उनके फैन्स को इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें थी पर जॉन अब्राहम को छोड़ें तो फ़िल्म के मुख्य किरदार ज्यादातर ओवर एक्टिंग की चपेट में आ गए जिसकी वजह से माना जा रहा है की परफोर्मेंस काफी खराब कोई।
फ़िल्म देखी जाए या नहीं
अब इस सबके चलते आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा की ये फ़िल्म देखी जाए या नहीं। स्टोरी लाइन और किरदारों को हटा दें तो फ़िल्म में अहम भूमिका होती है उसके संगीत की और हमेशा से टी सीरीज संगीत गुरु रहा है और उससे यही उम्मीद होती है।
वह संगीत का ऐसा पहला पहलू छेड़े जिससे ऑडिएंस कहानी से बंध जाए, बात करें पिछली फ़िल्म एक विलन की तो इस के गाने काफी हिट रहे थे स्पेशल ली फ़िल्म का गाना तेरी गलियां काफी लोकप्रिय रहा। बता दे की बैकग्राउंड म्यूजिक और हिंसा ने फ़िल्म के गाने को भी काफी अफेक्ट किया है और अगर आप टाइम पास के लिए ये फ़िल्म देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं पर मन में फ़िल्म को लेकर कुछ खास उम्मीद या जुनून रखना सिरे से गलत होगा।