भारत पर बार बार आ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट से परेशानी बढ़ी हुई हैं। इस बीच ओमिक्रॉन (Omicron) के वेरिएंट XBB.1.5 का जिक्र खूब हो रहा है। जहां चीन (China) में एक तरफ सब वेरिएंट बीएफ। 7 (BF.7) ने लोगों की आफते बढ़ा रखी हैं तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में वेरिएंट XBB.1.5 की वजह से हंगामा मचा हुआ है।
कितने फीसदी तेजी से फैलता है?
बताया जा रहा है कि XBB.1.5 वेरिएंट बीक्यू 1 से 120 फीसदी तेजी से फैलता है.विद्वानो ने दावा किया है कि अमेरिका में 40 फीसदी से ज्यादा मामले ओमिक्रॉन के XBB.1.5 वेरिएंट के हैं। इससे अतिक्रमण लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। आइए इसके लक्षणों के बारे में जानते हैं।
डॉ. माइकल ओस्टरहोम ने क्या बताया?
मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के स्पेशलिस्ट डॉ. माइकल ओस्टरहोम ने बताया कि अमेरिका में पाए गए कोरोना वायरस के 40 फीसदी से ज्यादा केस XBB.1.5 वेरिएंट के हैं। बता दें कि XBB की पहचान भारत में पहली बार अगस्त महीने में हुई थी। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वायरसविज्ञानी (Virologist) एंड्रयू पेकोज ने कहा कि वैरिएंट XBB.1.5 में म्यूटेशन एक अतिरिक्त है। इसकी वजह से यह बॉडी की कोशिकाओं से और अधिक अच्छे तरीके से जुड़ता है। इस कारण से इसका संक्रमण तेजी से है।
ये भी पढ़े: Bihar Covid Case: आगरा के बाद बिहार के गया में कोरोना की एंट्री, विदेश से आए 4 लोग कोविड से संक्रमित
क्यों खतरनाक है XBB.1.5 वेरिएंट?
वहीं, एपिडेमियोलॉजिस्ट एरिक फेगल-डिंग ने कहा कि यह XBB.1.5 वेरिएंट एक्सबीबी और बीक्टक्के टक्कर में अच्छी तरह से बॉडी की इम्युनिटी से बचकर निकलने में क्षमताशाली है। XBB.1.5 वेरिएंट का संक्रमण मूल्य बहुत ज्यादा है।
कैसे XBB.1.5 वेरिएंट शरीर की एंटीबॉडी को कमजोर करता है?
पेकिंग यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर यूनलॉन्ग रिचर्ड काओ ने बताया कि XBB.1.5 वेरिएंट शरीर की एंटीबॉडी को कमजोर करता है। वहीं, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने कहा कि XBB के सब वैरिएंट्स कोविड वैक्सीनेशन के असर को कम कर सकती है।
कैसे पता चलता है XBB.1.5 वेरिएंट के बारे में?
XBB वेरिएंट के कुछ लक्षण अन्य वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं। नाक बहना, बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, सर्दी, छींक और खांसी इसके मुख्य लक्षण बताए जा रहे हैं।