उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड से जुझ रहा है. लेकिन भारत ही नहीं अमेरिका और जापान में भी बर्फ के तूफान का कहर बरस रहा है. अमेरिका में आधे से ज्यादा हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है. इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते लोगों को भारी मात्रा में ठंड का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका में अब तक बर्फीले तूफान में 26 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, जापान में भीषण बर्फबारी के चलते 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बर्फबारी के चलते कितने घरों कि बिजली गुल हो गई है?
अमेरिका में बर्फबारी के चलते 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. ठंड से सबसे प्रभावित न्यूयॉर्क का बफेलो है. यहां 43 इंच बर्फबारी हुई है. इसके चलते लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं पॉवर स्टेशन पर भारी बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. यहां 12 लोगों की मृत्यु ठंड से हुई है।
ये भी पढ़ें: G20 Summit:- जी20 की अध्यक्षता, भारत को सौंपी गई, द्विपक्षीय बैठकों का सिलसिला समापन
क्या अमेरिका में ठंड से क्रिसमस और न्यू ईयर पर किया जाएगा जलसा?
अमेरिका में ठंड से बुरा हाल हैं. यहां क्रिसमस और न्यू ईयर के जलसे में ठंड ने ग्रहण डाल दिया है. यहां करीब 5.5 करोड़ लोग ठंड से प्रभावित हुए हैं. नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, फ्लोरिडा के मियामी, थंपा, ऑरलेंडो और वेस्ट पाल्म बीच में 25 दिसंबर को 1983 के बाद सबसे कम टेम्परेचर रहा. वहीं न्यूयॉर्क में भी कई जगहों पर क्रिसमस पर ज्यादा भीड़ रही।
बर्फबारी के चलते समय कौन- कौनसे रास्ते बंद कर दिया?
बफेलो में सभी तरह की परिवहन सुविधाएं प्रभावित रहीं. यहां ट्रेनें और हवाई जहाजों को बन्द करना पड़ा. यहां तक कि भीषण बर्फबारी के चलते सड़क रास्ते भी बंद रहे. फ्लाइट टिकट वेबसाइट Flight Aware के मुताबिक, शनिवार को करीब 4,000 फ्लाइट्स में देरी हुई. वहीं, 2000 उड़ाने रद्द हुईं।
अमेरिका के साथ ही बढ़ती ठंड के कारण जापान में हुई कितने लोगों कि मौत?
जापान में भी कड़कती ठंड का कहर जारी है. जापान में कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से ज्यादा बर्फबारी जारी है. यहां 17 दिसंबर से अब तक ठंड से जुड़ी हादसे में 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. यहां तक कि 87 लोग घायल हैं. जापान के निगाता में 1.2 मीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. इसके चलते इलाके में ब्लैक आउट हो गया. करीब 2000 घरों की बत्ती गुल हो गई. वहीं, प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.