भारत जोड़ों यात्रा: कन्याकुमारी में आखिर कितना है उत्साह?

भारत जोड़ों यात्रा

भारत के दक्षिणी छोर पर बसे कन्याकुमारी में त्रिवेणी संगम वो जगह है जहां हिन्द महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का मेल होता है.

आखिर कौन है इस यात्रा के पीछे?

 सात सितम्बर को जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस त्रिवेणी संगम के पास से 150 दिन चलने वाली “भारत जोड़ो यात्रा” का आरम्भ करेंगे तो उनकी और कांग्रेस पार्टी की उम्मीद यही होगी कि आने वाले पांच महीनों में वे अपनी पार्टी की सोच और भारत के आम लोगों के विचारों में संगम करवाने में कामयाब होंगे.  जिसके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी की खामियां ओर आने वाले समय में कांग्रेस की सत्ता होने पर लोगों के लिए लाभ वह दिखाना और बताना चाहते थे।

परन्तु ऐसा होता है या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन कन्याकुमारी में “भारत जोड़ो यात्रा” शुरू होने से एक दिन पहले के माहौल की बात की जाए तो ये साफ़ है कि कांग्रेस पार्टी को अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत करने की ज़रुरत होगी

क्या है कांग्रेस का भारत जोड़ो अभियान

7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरु होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा. इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. 150 दिन की यात्रा होगी और यह करीबन 12 राज्यों से गुज़रेगी. जिन इलाकों से ये यात्रा नहीं गुज़रेगी वहां सहायक यात्राएं निकाली जाएंगी. इस दौरान सभी राज्यों में ख़ास कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. ये यात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ख़त्म होगी. कांग्रेस का दावा है कि इस यात्रा के ज़रिए वो बढ़ती महंगाई और सामाजिक ध्रुवीकरण जैसे मुद्दों पर आम लोगों में बहस छेड़ने की कोशिश करेगी.

कैसा है अभियान को लेकर पार्टी का प्रमोशन?

 कन्याकुमारी से शुरू होकर ये यात्रा 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर 150 दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ख़त्म होगी. इस दौरान ये यात्रा 12 राज्यों से गुज़रेगी. इस यात्रा के पड़ाव तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसुरु, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगावं जामोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अम्बाला, पठानकोट और जम्मू में होंगे. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जिन इलाकों से यात्रा नहीं गुज़रेगी वहां भी सहायक यात्राएं निकालने की योजना है. कांग्रेस का दावा है कि भारत के हर राज्य में इस यात्रा से जुड़ा हुआ कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा करते इक्का-दुक्का पोस्टर और बैनर ही नज़र आ रहे थे. इस आयोजन से जुड़े झंडे भी सिर्फ वहीं लगे दिखे जहां राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलिपैड बनाया गया था.

शाम होते-होते आख़िरकार विवेकानंद स्मारक से कुछ ही दूर एक गाड़ी में कुछ-कुछ युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और एक संगीतमय नुक्कड़ नाटक के ज़रिये इस यात्रा से जुड़ा सन्देश लोगों को देने लगे. यही वो समय था जब कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता भी इस इलाक़े में दिखाई देने लगे.

Scroll to Top