भिंड (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में दलित युवक के साथ अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार की घटना सामने आई है। ग्वालियर निवासी एक युवक का तीन लोगों ने अपहरण किया, रास्ते में पाइप से बेरहमी से पीटा और फिर उसे कथित रूप से पेशाब पिलाया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
घर से जबरन उठाकर ले गए दलित युवक को
पीड़ित युवक ज्ञान सिंह जाटव, ग्वालियर के दीनदयाल नगर का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है। उसकी शिकायत के अनुसार, 20 अक्टूबर को भिंड के सुरपुरा गांव से सोनू बरुआ, दतावली से आलोक शर्मा, और भिंड का छोटू उसके घर पहुंचे और जबरदस्ती उसे गाड़ी में बिठाकर भिंड की ओर ले गए।
मारपीट और अपमान की हदें पार
रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ पाइप से मारपीट की। इसके बाद भिंड के सेमरपुरा मोड़ पर ले जाकर उसे कथित तौर पर पेशाब पिलाया गया। घटना यहीं नहीं रुकी, उसे सुरपुरा गांव ले जाकर दोबारा पीटा गया। जब गांव में शोर मचा और लोग इकट्ठा होने लगे, तो आरोपी पीड़ित को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घटना के बाद पीड़ित को भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि पीड़ित और आरोपियों के बीच गाड़ी चलाने को लेकर पुराना विवाद था। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों को इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
प्रशासन देगा न्याय का भरोसा
भिंड कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित के परिजनों से बात की और उन्हें हर संभव मेडिकल व कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।


