NEWS DIGGY

Currency Notes: 1000 और 2000 रुपये के नोटों को लेकर RBI ने दी बड़ी सूचना, 1 जनवरी से होगा एक नया परिवर्तन

2000 रुपये

1000 और 2000 रुपये -जैसा कि आप सभी यह जानते हैं कि अब से कुछ ही दिनों के बाद नया वर्ष यानी वर्ष 2023 की शुरुआत हो जाएगी. देश के आम आदमी के जीवन में 1 जनवरी, 2023 से काफी परिवर्तन आ जाएंगे. दरअसल, 1 जनवरी 2023 से देश में कई नियम बदल जाएंगे.

इन नियमों में बैंक लॉकर से संबंधित नियम, क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम, गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित नियम, एम्स में रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम, मोबाइल फोन के IMEI से जुड़े नियम जैसे कई नियम जोड़े हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी बात चल रही रही है कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये का नया नोट आ जाएगा और इसी दिन से 2000 रुपये का पुराना नोट भी बंद हो जाएगा।

 

वायरल वीडियो में 1000 रुपये के नोट आने का दावा क्या यह दावा सही है?

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये का नया नोट आ जाएगा और 2000 रुपये का नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे. लेकिन इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात ये है कि सरकार ने 1000 रुपये के नए नोट जारी करने और 2000 रुपये के नोट को वापस लेने से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. ऐसे में इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल था. लिहाजा, PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच जानने के लिए जांच-पड़ताल की।

 

ये भी पढ़ें: अब भुगतान करना और भी सरल, देश में लॉन्च हुई डिजिटल करेंसी।

 

क्या जांच में फर्जी पाया गया वीडियो?

PIB Fact Check ने अपनी जांच पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से झुठा है. इसका साफ कहना ये हुआ कि 1 जनवरी, 2023 से न तो 1000 रुपये के नए नोट आ रहे हैं और न ही 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस लौटाए जा रहे हैं. 2000 रुपये का नोट पहले की तरह ही बाजार में चलता रहेगा. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के भ्रम उत्पन्न करने वाले मैसेज को किसी भी इंसान के साथ शेयर न करें और न ही सोशल मीडिया पर किसी ग्रुप में भेजे ।