KGF Chapter 3: फिर से दिखेंगे रॉकी भाई, केजीएफ 3 को लेकर सामने आया नया अपडेट

केजीएफ 3

केजीएफ 3: यश की केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2025 में फ्लोर पर जा रही है।

 

KGF: Chapter 2 साल 2022 फिल्म कैसी साबित हुई थी?

सुपरस्टार यश (Yash) की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।फिल्म की कहानी और रॉकी भाई का स्वैग लोगों को खूब अच्छा लगा। अब फैंस ‘केजीएफ’ के तीसरे पार्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। आज यश अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर ‘केजीएफ 3’ (KGF 3) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

 

रिपोर्ट के आधार पर क्या बताया जारा है?

इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट के आधार पर बताया कि केजीएफ 3 वर्ष 2025 में फ्लोर पर जाएगी क्योंकि डायरेक्टर प्रशांत नील अभी प्रभास की फिल्म सालार को लेकर बिज़ी चल रहे हैं। प्रशांत सितंबर तक इस मूवी को लेकर बिज़ी रहेंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि केजीएफ 3 वर्ष 2026 में सिनेमाघरों दस्तक दे सकती है। ये भी बात -चीत हो रही है।कि मूवी की टीम पांचवें किश्तों के बाद यश को रिप्लेस करने पर भी सोच विचार कर सकती है। यहां तक कि, मेकर्स की तरफ से केजीएफ 3 को लेकर अभी तक ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है।

 

कक्षा केजीएफ 2 में तीसरे पार्ट को लेकर दी थी हिंट?

केजीएफ चैप्टर 2 के खत्म होने पर उसके अंत में केजीएफ 3 को लेकर हिंट दिया गया था।दूसरे पार्ट में संजय दत्त विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे। जिन्होंने अधीरा के रोल को निभाया था। वहीं रवीना टंडन भी ‘केजीएफ 2’ से जुड़ी हुई थी । इस मूवी में श्रीनिधि शेट्टी मालविका अनिवाश और प्रकाश राज जैसे स्टारो ने काम किया था।

 

किसने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया है?

केजीएफ फ्रेंचाइजी ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया है। इससे पहले वह साउथ तक ही सीमित थे। साल 2018 में ‘केजीएफ चैप्टर 1’ रिलीज हुई थी, लेकिन जब इसे हिंदी में डब करके रिलीज किया गया, तो लोगों ने फिल्म को बहुत प्यार दिया।‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने देश में नहीं विदेशों में भी बहुत कमाई की।इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Scroll to Top